वीडियो से mp3 बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करे

वीडियो से mp3 बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड : क्या आप जानते है कि वीडियो टू mp3 ऐप्स डाउनलोड करके हम किसी भी वीडियो को mp3 में convert कर सकते है ? कंप्यूटर के लिए तो ढेर सारे software है लेकिन इस पोस्ट में मोबाइल के लिए video ko mp3 banane wala apps download करने की जानकारी दिया जा रहा है।

बहुत बार ऐसा होता है कि हमें किसी वीडियो को ऑडियो यानि mp3 में convert करना पड़ता है। कंप्यूटर के लिए तो एक से बढ़कर एक video to audio converter software है। जिसके द्वारा हम किसी भी video को mp3 में बदल सकते है।

लेकिन अब एंड्राइड मोबाइल के लिए भी video ko mp3 banane wala apps अवेलेबल है। जिससे हम अपने मोबाइल से ही किसी भी वीडियो को ऑडियो में बदल सकते है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको वीडियो को mp3 बनाने वाला ऐप्स के द्वारा वीडियो को ऑडियो कैसे बनाये इसके बारे में स्टेप by स्टेप जानकारी प्रदान करते है।

Video को mp3 Banane Wala Apps डाउनलोड कैसे करें ?

अपने मोबाइल से वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट करने के लिए आपको वीडियो से ऑडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना पड़ेगा। गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे ऐसे एप्लीकेशन उपलब्ध भी है। लेकिन Video to MP3 Converter नाम का ऐप्प सबसे बेस्ट है। इसकी रेटिंग 4.6 है और 10,000,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। इससे पता लगता है कि ये कितना बेहतरीन video to audio converter app है। 

1. Video to MP3 Converter Download करें।

तो चलिए सबसे पहले यहाँ से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये। उसके बाद आपको बताएँगे कि इसके द्वारा video को mp3 कैसे बनाते है। 

2. VIDEO TO AUDIO ऑप्शन सेलेक्ट करें।

Video to MP3 Converter app को download करने के बाद इसे ओपन कीजिये। इसके बाद होमपेज पर VIDEO TO AUDIO के ऑप्शन पर जाना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

video-ko-mp3-banane-wala-apps-download

3. Video ऑप्शन सेलेक्ट करें।

अब आपके मोबाइल पर फाइल ओपन हो जायेगा, जहाँ वीडियो सेव रहेंगे। आपको वो फाइल सेलेक्ट करना है जिसमें के वीडियो को ऑडियो बनाना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

video-ko-mp3-banane-wala-apps-download

4. वीडियो फाइल सेलेक्ट करें।

फाइल सेलेक्ट करने पर उसमे स्टोर सभी वीडियो ओपन हो जायेंगे। यहाँ आपको वो वीडियो सेलेक्ट करना है जिसे आप  MP3 में बदलना चाहते है –

video-ko-mp3-banane-wala-apps-download

5. वीडियो टू mp3 में कन्वर्ट करें।

वीडियो को सेलेक्ट करने पर नीचे सेटिंग ऑप्शन आएगा। यहाँ Mode में simple और Format में mp3 सेलेक्ट करना है। इसके बाद नीचे Convert ऑप्शन पर Tap कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में भी सभी चीजें क्लियर किया गया है –

video-ko-mp3-banane-wala-apps-download

6. ऑडियो फाइल प्ले करें।

जैसे ही convert ऑप्शन को सलेक्ट करेंगे, उस video को audio में change करने की प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगी। प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आप PLAY ऑप्शन पर Tap कीजिये –

video-ko-mp3-banane-wala-apps-download

जैसे ही Play करेंगे, उस वीडियो का audio format प्ले होने लगेगा। इस तरह आप चेक कर सकते है कि ये ठीक से कन्वर्ट हुआ है या नहीं –

video-ko-mp3-banane-wala-apps-download

इसी तरह आप इस वीडियो को mp3 बनाने वाला ऐप्स की मदद से, किसी भी वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट कर सकते है। और वो भी अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा। 

ये उपयोगी Apps के बारे में भी पढ़िये –

सारांश : हमें उम्मीद है क़ि ये वीडियो के mp3 बनाने वाला ऐप्स के द्वारा किसी भी वीडियो को ऑडियो कैसे बनाये, इसकी जानकारी आपको पसंद आया होगा। अगर इस एप्प को डाउनलोड करने या video को audio में convert करने में आपको किसी तरह की प्रॉब्लम आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। 

वीडियो से mp3 बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए हमने नीचे शेयर बटन की सुविधा दे रखा है। इस साइट पर एंड्राइड मोबाइल के useful apps और tips & tricks शेयर किया जाता है। आप गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साइट पर आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

12 thoughts on “वीडियो से mp3 बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करे”

    • इसके पहले hostgator india से होस्टिंग यूज़ किया था। मुझे तो दोनों होस्टिंग में जमीन और आसमान का फर्क नजर आया। सर आप ईमेल पर मिलिए।

      Reply
  1. SIR, newspaper me ek post me 3 ads lagane ka option milta hai aur aapne to ek post me 4 ads tak lagaye hue hain kya aap bata sakte aapne ye 5 line ke 2 TEXT ads kaise lagaye hai me bhi newspaper theme use kar raha hun

    Reply
    • सर, ये रहा आपके सवालों का जवाब –
      1. हाँ, cloudflare free CDN.
      2. Cloudways Cloud होस्टिंग।
      3. wp rocket cache प्लगइन।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें