पेटीएम पर पैसे कैसे भेजे और प्राप्त करें (Send & Receive)

पेटीएम पर पैसे कैसे भेजे और प्राप्त करें (Send & Receive) : अगर हम इस पेटीएम वॉलेट का use करते है तो बड़ी आसानी से किसी दूसरे पेटीएम यूजर को पैसे send कर सकते है। इसके साथ ही अपने वॉलेट पर ही पैसे receive भी कर सकते है। आपने बहुत से शॉप में देखा होगा कि सामने paytm accepted here लिखा रहता है। यानि नगद भुगतान ना करके आप अपने वॉलेट से पैसे pay कर सकते है।

तो चलिए इस पोस्ट में पेटीएम से बिल पे कैसे करते है यानि पैसे भेजते है इसकी स्टेप by स्टेप जानकरी प्रदान करते है। इसके साथ ही किसी दूसरे से अपने वॉलेट पर पैसे कैसे प्राप्त करते है इसकी जानकारी भी इस पोस्ट में मिलेगा।

send-receive-money-on-paytm

अगर आप नए paytm user है या अभी तक आपने इस वॉलेट का use करना शुरू नहीं किया है, तो हमने पूरी डिटेल पिछले पोस्ट में बताया है। उसे भी एक बार जरूर पढ़िए –

  1. पेटीएम पर अकाउंट कैसे बनाये मोबाइल से 
  2. पेटीएम वॉलेट में पैसे कैसे डालें 

पेटीएम पर खाता बना लेने के बाद बहुत आसानी से पैसे Send & Receive कर सकते है। किसी Rastaurants या शॉप में paytm wallet से ही पैसे भुगतान कर सकते है। चलिए जानते है कैसे ?

पेटीएम से पेटीएम में पैसे कैसे भेजे ? (Send Money)

सबसे पहले पेटीएम पर पैसे भेजने की जानकारी देते है कि कैसे आप इसके द्वारा Rastaurants या शॉप में बिल भुगतान कर सकते है। या अपने किसी फ्रेंड्स को पैसे भेज सकते है।

स्टेप-1 सबसे पहले अपने मोबाइल में paytm app ओपन कीजिये और मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कीजिये। अब ऊपर आपको भुगतान का विकल्प मिलेगा, इस पर टैप कीजिये।

send-money-on-paytm

स्टेप-2 आप मोबाइल नंबर या QR कोड स्कैन करके पैसे भुगतान कर सकते है। इस पोस्ट में आपको मोबाइल नंबर से पैसे भुगतान करने की जानकरी दूंगा। वैसे दोनों प्रोसेस लगभग same ही है। इसके लिए अब आप ऊपर मोबाइल नंबर पर टैप कीजिये।

send-money-on-paytm

स्टेप-3 अगले स्टेप में जिसे पैसे भेजने है उनका पेटीएम खाते का मोबाइल नंबर एंटर कीजिये। फिर कितना पैसे देना है उसे लिखें। जैसे मैंने example के लिए 10 लिखा। आप चाहे तो नीचे किसलिए पैसे भेज रहे है ये लिख सकते है लेकिन ये जरुरी नहीं है। उसके बाद नीचे आगे बढ़ें पर चले जाइये।

send-money-on-paytm

स्टेप-4 अब आपसे कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा कि जिसे पैसे भेज रहे है उनका मोबाइल नंबर सही है या नहीं। एक बार चेक कर लें। गलत होने पर नीचे कैंसल कर सकते है। कन्फर्म होने के बाद Rs 10 का भुगतान करें के विकल्प पर जाना है।

send-money-on-paytm

स्टेप-5 इस तरह अगले स्टेप में स्क्रीन पर डिटेल आ जायेगा कि किस नाम के paytm user को, किस मोबाइल नंबर पर कितने रूपये सेंड हुआ है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

send-money-on-paytm

इस तरह बहुत आसानी से बस कुछ ही समय में किसी दूसरे paytm user को पैसे भेज सकते है। मुझे उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि paytm wallet से पैसे कैसे भेजे। इसी तरह आप पैसे प्राप्त भी कर सकते है। चलिए जानते है कैसे ?

पेटीएम पर पैसे प्राप्त कैसे करें ? (Receive Money)

अगर आपका कोई शॉप है और paytm से पैसे accept करने की सुविधा अपने ग्राहकों को देना चाहते है तो ये जानकारी आपके बड़े काम की है। या आप अपने किसी फ्रेंड से पैसे लेना चाहते है तो भी अपने वॉलेट में पैसे receive कर सकते है।

स्टेप-1 इसके लिए सबसे पहले वॉलेट ओपन कीजिये और ऊपर भुगतान प्राप्त करें के विकल्प मिलेगा, इस पर टैप कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है –

receive-money-on-paytm

स्टेप-2 अब यहाँ एक QR कोड और मोबाइल नंबर दिखाई देगा। आप इन दोनों माध्यमों से पैसे receive कर सकते है। जिससे पैसे लेना हो उसे मोबाइल नंबर दे दीजिये। या अपने शॉप में इस QR कोड को प्रिंट करके रख सकते है।

receive-money-on-paytm

इस तरह आप अपने पेटीएम वॉलेट से पैसे भेज सकते है और अपने वॉलेट में पैसे प्राप्त कर सकते है। मुझे उम्मीद है कि ये जानकारी आपको पसंद आया होगा।

Paytm के बारे में ये जानकारी भी पढ़िये –

  1. पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करे चुटकी में
  2. पेटीएम से डीटीएच रिचार्ज कैसे करे 
  3. पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे 

निष्कर्ष (Conclusion)

Paytm से पैसे send & receive करने की जानकारी स्टेप by स्टेप आसान तरीके से बताने की कोशिश किया है। फिर भी आपको इसमें किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखे। आपकी पूरी मदद किया जायेगा। 

So Friends, Paytm से पैसे कैसे भेजें और प्राप्त करें इसकी जानकारी आपको उपयोगी लगा हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। Thank You & Keep Visiting On My Android City !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

3 thoughts on “पेटीएम पर पैसे कैसे भेजे और प्राप्त करें (Send & Receive)”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें