MyAndroidCity » पेटीएम » बैंक अकाउंट से पेटीएम में पैसे कैसे डाले (ट्रांसफर)

बैंक अकाउंट से पेटीएम में पैसे कैसे डाले (ट्रांसफर)

बैंक अकाउंट से पेटीएम में पैसे कैसे डाले (ट्रांसफर) : Paytm Wallet से सम्बंधित ये हमारा दूसरा पोस्ट है। पहले पोस्ट में बताया था कि paytm पर account कैसे बनाये। अगर आपने उस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो पहले उसे जरूर पढ़े। इससे आपको ये पोस्ट समझने में आसानी होगा।

इस पोस्ट में बताएँगे कि bank account se paytm Me paise kaise dale. अकाउंट बनाने के बाद अपने वॉलेट में पैसे transfer करना जरुरी है, जिससे आप रिचार्ज, बुकिंग, और बिल पे के साथ दूसरे डिजिटल transaction कर सके। आप अपने बैंक खाते से पेटीएम पर पैसे add कर सकते है। तो चलिए जानते है कि हम अपने Bank खाते से paytm wallet में पैसे add कैसे करते है ?

paytm-me-paise-kaise-dale

पेटीएम वॉलेट में पैसे डालने के लिए चार विकल्प है। इसमें है डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI. हम इनमे से किन्ही एक माध्यम के द्वारा पैसे अपने वॉलेट में transfer कर सकते है। 

इस पोस्ट में आपको अपने Bank account से paytm में पैसे कैसे डाले इसकी स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। इसके लिए हम एटीएम कार्ड का उपयोग करेंगे। तो चलिए डेबिट कार्ड अपने पास रख लें फिर प्रोसेस शुरू करते है।

  1. पेटीएम से DTH Recharge कैसे करे ?
  2. पेटीएम से Mobile कैसे Recharge करे ?

Bank Account से Paytm में पैसे ट्रांसफर करने की पूरी जानकारी

स्टेप-1 सबसे पहले app ओपन करके अपने मोबाइल नंबर और पेटीएम पासवर्ड से अपने वॉलेट में लॉगिन कीजिये। अब सबसे ऊपर आपको पैसे डालें का विकल्प मिलेगा। इस Tap कीजिये।

paytm-me-paise-kaise-dale

स्टेप-2 अगले स्टेप में आपको अमाउंट भरना है। यानि अपने वॉलेट में कितने पैसे जमा करने है। जैसे मैं 200 रूपये जमा करना चाहता हूँ तो बॉक्स में 200 एंटर करूँगा और नीचे और पैसे डालें को सेलेक्ट करूँगा।

paytm-me-paise-kaise-dale

स्टेप-3 अब यहाँ आपको ये चुनना है कि आप किस माध्यम से अपने paytm wallet में money add करना चाहते है। जैसे – डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI. मैंने डेबिट कार्ड सेलेक्ट किया है।

यहाँ अपने डेबिट कार्ड का नंबर भरे। फिर expiry month & year सेलेक्ट करें। उसके बाद नीचे तीन अंक का CVV नंबर भरना है। ये सभी डिटेल आपके डेबिट कार्ड में मौजूद है। इस तरह सभी डिटेल ध्यान से भरकर नीचे Pay Now पर चले जाना है।

paytm-me-paise-kaise-dale

स्टेप-4 अब अलग-अलग बैंक के डेबिट कार्ड में अलग-अलग वेरीफाई का विकल्प आ सकता है। यानि अगले स्टेप में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP कोड आएगा उसे निर्धारित बॉक्स में भरकर सबमिट कर देना है। इस तरह आपके paytm wallet में पैसे transfer हो जायेंगे।

paytm-me-paise-kaise-dale

स्टेप-5 वॉलेट में कितने पैसे है ये देखने के लिए सबसे ऊपर अपना पेटीएम बैलेंस देखने के लिए टैप करें का विकल्प मिलेगा। आपको उस पर Tap करना है। नीचे इमेज में भी देख सकते है।

paytm-me-paise-kaise-dale

स्टेप-6 अब आपका पासबुक ओपन हो जायेगा। इसमें उपलब्ध शेष राशि कितना है ये दिखाई देगा। जैसे नीचे इमेज में 200 रूपये दिखाई दे रहा है, जिसे मैंने अभी अपने डेबिट कार्ड से जमा किया था।

paytm-me-paise-kaise-dale

इसी तरह दूसरे ऑप्शन जैसे क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI के द्वारा भी paytm में पैसे transfer कर सकते है। इसमें आपको किसी तरह की परेशानी नहीं आएगा।

पेटीएम से सम्बंधित ये जानकारी भी पढ़िये –

  1. पेटीएम से Bank Account में पैसे Transfer कैसे करे चुटकी में
  2. पेटीएम का Password Reset करे 2 मिनट में
  3. पेटीएम की पूरी जानकारी हिंदी में

निष्कर्ष (Conclusion)

So फ्रेंड्स, इस पोस्ट में आपने जाना कि अपने बैंक अकाउंट से पेटीएम में पैसे कैसे डालें। इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी इस पोस्ट में आसान तरीके से बताने की कोशिश किया है। फिर भी इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट में पूछ सकते है।

Bank Account से paytm में पैसे ट्रांसफर कैसे करे, इसकी जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। Paytm से सम्बंधित दूसरे उपयोगी जानकारी पाने के लिए गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साइट पर आ सकते है। Thank You!

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

71 thoughts on “बैंक अकाउंट से पेटीएम में पैसे कैसे डाले (ट्रांसफर)”

  1. Bina debt credit card ke pse kse add kare paytm me upi I’d me last me debit card no mangta hai wha p konsa no.dalke add kare sir debit card no ki jaghe mre pas atm nhi hai and sir kya hun jb last me debit card no mngta hai uski jaghe hun paytk me ek atm card show hota hai uske debit card se pese add ho skte hai acc.s paytm me

    प्रतिक्रिया
    • सर, आप दूसरा ऑप्शन try कीजिये। जैसे BHIM या नेटबैंकिंग या क्रेडिट कार्ड से ऐड कीजिये। फिर भी एरर आये तो PAYTM सपोर्ट में कॉल कीजिये। वही आपके अकाउंट की प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते है।

      प्रतिक्रिया
  2. सर मेरे खाते से मैंने पेटीएम से पैसा दूसरे खाते में ट्रांसफर किया था अभी तक दूसरे खाते में ट्रांसफर नहीं हुआ है नहीं मेरे अकाउंट में वापस आ या है कहां गए उससे संबंधित जानकारी सर आप मुझे बताएं

    प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें