MyAndroidCity » बैंकिंग » SBI ATM Card Block और Unblock कैसे करें 3 आसान तरीका

SBI ATM Card Block और Unblock कैसे करें 3 आसान तरीका

यहाँ हम जानेंगे कि SBI ATM Card Block और Unblock कैसे करें ? वर्तमान में बहुत से ऐसे एसबीआई खाताधारक है जो एटीएम फ्रॉड का शिकार हो रहे है। इसक मुख्य कारण जानकारी का अभाव है। बैंक हमसे चिल्ला चिल्ला के बोलते है कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे खाता नंबर, एटीएम कार्ड नंबर, पिन, CVV नंबर फ़ोन पर किसी को भी ना बताएं। लेकिन बहुत लोग इससे भी अनजान है। अगर कभी भी आप किसी फ्रॉड कॉलर को आपने एटीएम डिटेल दे दिये हो तो फौरन बंद कराना चाहिए। SBI एटीएम / डेबिट कार्ड ब्लॉक और अनब्लॉक करने का तीन आसान तरीका यहाँ बताया गया है। जो सभी भारतीय स्टेट बैंक खाताधारक के लिए उपयोगी है। 

आज लगभग सभी खाताधारक के पास ATM Card होगा। क्योंकि सभी बैंक account open करते समय ही ये कार्ड अपने customers को provide कर देते है। लेकिन ATM Card की जानकारी यानि कैसे इसे मैनेज करे, इसकी जानकारी सभी को नहीं होती। जैसे ये कार्ड खो जाये या चोरी जाये तो क्या करना चाहिए ? ऐसे स्थिति में आपको फ़ौरन अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करना होगा। इसके लिए हम यहाँ तीन तरीका बताएँगे। तो चलिए शुरू करते है।

SBI ATM Card Block कैसे करें ? 3 बेहतर तरीके जानें

एसबीआई एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने का मुख्य और आसान तरीका ये है –

  1. SBI एटीएम बंद करने का नंबर
  2. एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का ऐप्स
  3. Online SBI ATM Card Block करना

चलिए हम इन तीनो तरीकों को स्टेप by स्टेप समझते है।

एटीएम बंद करने का नंबर से SBI कार्ड ब्लॉक कैसे करें ?

एटीएम कार्ड बंद करने का नंबर है – 1800–11–22–11 या 1800–425–3800 एटीएम ब्लॉक करने के नंबर से आप अपने SBI कार्ड को बहुत जल्दी ब्लॉक कर सकते हो। हम अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करके एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है। इसके लिए यहाँ बताये गए स्टेप को फॉलो करें –

  • इसके लिए नीचे दिए गए एटीएम कार्ड बंद करने का toll free number पर कॉल कीजिये – 1800–11–22–11 या 1800–425–3800
  • कॉल लगने के बाद कस्टमर केयर अधिकारी को बोलिये कि आपने गलती से अपना एटीएम कार्ड डिटेल शेयर कर दिया है। इसे फ़ौरन ब्लॉक कर दें।
  • कस्टमर केयर अधिकारी आपसे कुछ सामान्य जानकारी पूछेगा। उसके बाद आपका कार्ड ब्लॉक हो जायेगा।
  • अगर आपका एटीएम कार्ड खो गया हो या चोरी हो गया हो तब भी यही तरीका अपनाएं।
  • SMS के द्वारा sbi एटीएम कार्ड ब्लॉक कराने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर से एक SMS करना है – BLOCK <कार्ड का लास्ट 4 डिजिट नम्बर> और भेज दें – 567676 पर
  • जैसे – BLOCK 1234 और भेज दें – 567676 पर। नीचे स्क्रीनशॉट की हेल्प भी ले सकते है।
sbi ATM Card Block

जब भी आपका sbi एटीएम कार्ड गुम जाए या चोरी हो जाए तो कॉल या sms के माध्यम से फ़ौरन ब्लॉक कराइये। इसके लिए स्मार्टफोन की जरुरत नहीं पड़ेगा। आप किसी भी नार्मल फीचर फ़ोन से बंद करवा सकते हो।

इसे पढ़ें – SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन कैसे करे ?

Yono Lite SBI App से एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें ?

  • स्टेप-1 Yono SBI App Download करें – अगर आप स्टेट बैंक इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर रहे है तो एप्लीकेशन के द्वरा बहुत आसानी से और फ़ास्ट तरीके से अपना sbi एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। सबसे पहले यहाँ से अपने मोबाइल में Yono SBI एप्प डाउनलोड कर लीजिये। अगर पहले से ये एप्प आपके फ़ोन में है तो उसे अपडेट कर लें।
  • स्टेप-2 Yono App में लॉगिन करें – अब योनो एप्प को ओपन करें और username & password से लॉगिन कीजिये।
sbi-atm-card-block-application
  • स्टेप-3 Services विकल्प में जाइये – लॉगिन होने के बाद योनो एप्प का डैशबोर्ड खुल जाएगा। यहाँ सबसे नीचे की तरह Services विकल्प को चुनिए। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
sbi-atm-card-block-application
  • स्टेप-4 Debit Card Hotlisting विकल्प को सेलेक्ट करें – Services में जाने पर सबसे ऊपर Debit Card Hotlisting का विकल्प दिखाई देगा। इसे सेलेक्ट करें –
sbi-atm-card-block-application
  • स्टेप-5 एटीएम डिटेल सेलेक्ट करें – अब सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर चुनिए। फिर जिस एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना चाहते है उसके नंबर को सेलेक्ट। इसके बाद Reason में Lost/Stolen सेलेक्ट करके सबमिट कर दें।
sbi-atm-card-block-application
  • स्टेप-6 डिटेल कन्फर्म करें – इसके बाद सभी डिटेल को ध्यानपूर्वक देखें। डिटेल सही होने पर Confirm कर दें।
sbi-atm-card-block-application
  • स्टेप-7 एटीएम कार्ड ब्लॉक करें – डिटेल कन्फर्म करने के बाद आपके अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरकर Submit कर दीजिये।
sbi-atm-card-block-application

इसके बाद आपका एटीएम कार्ड बंद हो जायेगा। इसका कन्फर्मेशन आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर रिसीव हो जायेगा। इस तरह बहुत आसानी से हम योनो एप्प के द्वारा अपना sbi एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है।

इसे पढ़ें – किसी भी बैंक का IFSC Code कैसे जाने मोबाइल से

Net Banking से Online SBI ATM Card Block कैसे करें ?

  • स्टेप-1 Online SBI में लॉगिन करें – आप ऑनलाइन नेटबैंकिंग के द्वारा भी अपना एटीएम कार्ड बंद कर सकते हो।सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करें और onlinesbi.com में जाइये। वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन कीजिये।
  • स्टेप-2 ATM Card Services में जाइये – आपका SBI नेट बैंकिंग का डैशबोर्ड खुल जाने के बाद मेनू में e-Srvices विकल्प के नीचे ATM Card Services के विकल्प को सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।
online-sbi-atm-card-block
  • स्टेप-3 Block ATM Card को चुने – अब ATM Card Services में अलग-अलग विकल्प आएंगे। इसमें Block ATM Card ऑप्शन को सेलेक्ट करना है –
online-sbi-atm-card-block
  • स्टेप-4 Account Number सेलेक्ट करें – अगले स्टेप में अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना है। एटीएम कार्ड जिस भी अकाउंट से सम्बंधित है उस अकाउंट को सेलेक्ट करें और Continue ऑप्शन में जाइये।
online-sbi-atm-card-block
  • स्टेप-5 ATM Card Number सेलेक्ट करें – अकाउंट नंबर सेलेक्ट करने के बाद उससे सम्बंधित सबहि एटीएम कार्ड का नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें से जिसे भी ब्लॉक करना हो उसे सेलेक्ट कीजिये। फिर reason सेलेक्ट करके सबमिट कर दें।

online-sbi-atm-card-block

  • स्टेप-6 डिटेल कन्फर्म करें – अगले स्टेप में आपको डिटेल कन्फर्म करना है। यहाँ अकाउंट नंबर और एटीएम कार्ड का नंबर को ध्यान से चेक करें। इसके बाद Confirm कर दें।
online-sbi-atm-card-block
  • स्टेप-7 एटीएम कार्ड बंद करें – इसके बाद OTP या प्रोफाइल पासवर्ड के द्वारा अपना कार्ड बंद कर सकते है। इसके लिए निर्धारित बॉक्स में OTP एंटर करें और Submit कर दें।
online-sbi-atm-card-block

इस तरह जब चाहे घर बैठे ऑनलाइन अपना एसबीआई एटीएम कार्ड बंद कर सकते हो।

SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए ये वीडियो देखें

sbi atm card block कैसे करते है इसकी पूरी जानकारी इस वीडियो में बताया गया है। ऑनलाइन अपना एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे किया जाता है। इसके लिए नीचे दिए गए वीडियो को भी जरूर देखें।

SBI ATM Card Unblock कैसे करें ?

बहुत से विजिटर ने हमसे ये पूछा है कि एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाए तो क्या करे, इसे अनब्लॉक कैसे करे। तो इसके लिए कंडीशन ये है –

  1. अगर गलत पिन एंटर करने से एटीएम ब्लॉक हुआ हो तो ऑटोमॅटिक 24 घंटे बाद अनब्लॉक हो जाता है। इसके लिए आपको कुछ करने करने की जरुरत नहीं है। 
  2. अगर आपका एटीएम कार्ड खो जाने या चोरी होने जाने के बाद आपने स्वयं ब्लॉक कराया है तो उसे फिर से अनब्लॉक नहीं किया जा सकता। आप दूसरे कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये। 
  3. अगर ना ही गलत पिन एंटर करने से एटीएम ब्लॉक हुआ है और ना ही आपने ब्लॉक कराया है यानि अपने आप कार्ड ब्लॉक बता रहा है तो फ़ौरन अपने बैंक की ब्रांच में संपर्क कीजिये। और ब्रांच मैनेजर को इसकी सूचना दीजिये।

So फ्रेंड्स, अब जब भी आपका कार्ड खो जाये या चोरी हो जाये तो इस तरह बहुत आसानी से अपना sbi ATM Card block कर सकते है। और हाँ इसके लिए अपना एटीएम कार्ड नम्बर नोट करना ना भूलें।

एटीएम कार्ड से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

प्रश्न 01 एटीएम ब्लॉक होने पर क्या करे ?

कभी कभी बार बार गलत पिन एंटर करने पर सुरक्षा की दृष्टि से एटीएम ब्लॉक कर दिया जाता है। ये अस्थायी होता है। यानि 24 घंटे बाद फिर से चालू हो जायेगा।

प्रश्न 02 एटीएम कार्ड ऑटोमॅटिक बंद हो गया है क्या करे ?

अगर एटीएम कार्ड बंद हो जाए तब ऐसा हो सकता है कि आपके कार्ड की वैधता समाप्त हो चुकी है। यानि एक्सपायरी डेट ख़त्म हो चूका है। अगर आपके कार्ड की वैधता बची है और फिर भी बंद हो गया है तब फ़ौरन अपने बैंक की ब्रांच में जाकर संपर्क कीजिये।

प्रश्न 03 एटीएम ब्लॉक करने का नंबर क्या है ?

एटीएम कार्ड बंद करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इन नंबर पर कॉल करें – 1800–11–22–11 या 1800–425–3800

प्रश्न 04 कॉल या SMS से एटीएम कार्ड ब्लॉक नहीं हो रहा है क्या करे ?

ऐसे स्थिति में आप एप्लीकेशन या नेटबैंकिंग से अपना कार्ड ब्लॉक कर सकते है। अगर ये दोनों सुविधा भी आप यूज़ नहीं कर पा रहे है तब ब्रांच में जाकर बंद करवा सकते है।

प्रश्न 05 एटीएम ब्लॉक करने के बाद क्या वो अनब्लॉक हो जायेगा ?

अगर आपका कार्ड खो गया है और आपने उसे ब्लॉक कर दिया है। कुछ दिन बाद वो कार्ड मिल जाता है तो क्या वो अनब्लॉक हो जायेगा ? तो आपको बता दें कि वो कार्ड अनब्लॉक नहीं होगा। आप दूसरे डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करें।

प्रश्न 06 मैंने फ़ोन पर किसी को अपना एटीएम कार्ड की डिटेल दे दिया है अब क्या करें ?

अगर गलती से आपने किसी फ्रॉड कॉलर को अपनी कार्ड की डिटेल दे दिए है तो फ़ौरन उसे ब्लॉक कीजिये। ब्लॉक करने का तरीका इस आर्टिकल में बताया गया है।

सारांश – इस आर्टिकल में आपने ये भी जाना कि SBI ATM Card Block और Unblock कैसे करें। ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं। अगर ATM से सम्बंधित कोई सवाल या कोई समस्या हो तो कमेंट बॉक्स में लिखें। आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करूँगा।

एसबीआई एटीएम ब्लॉक करने का नंबर, एप्लीकेशन और ऑनलाइन नेटबैंकिंग से डेबिट कार्ड ब्लॉक करने का तरीका आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूलें। फ्रेंड्स ये साईट आपको पसंद आया हो तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। Thank You & Take Care !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

219 thoughts on “SBI ATM Card Block और Unblock कैसे करें 3 आसान तरीका”

    • दर्शन, डेबिट कार्ड में कोई सस्पेक्टेड ट्रांसक्शन डिटेक्ट होने पर या एटीएम में बार बार गलत पिन डालने पर ये ब्लॉक हो सकता है। आप दूसरा एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये।

      प्रतिक्रिया
    • सर, अपने एटीएम कार्ड की वैलिडिटी चेक कीजिये। कही ख़त्म तो नहीं हो गया है ? अगर नहीं हुआ है तब आप अपने ब्रांच में जाकर या कस्टमर केयर 1800 233 6427 पर कॉल करके पता कीजिये। कि किस कारणों से ऐसा हुआ है।

      प्रतिक्रिया
    • सर, आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा बहुत आसानी से अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है। अगर आप इंटरनेट बैंकिंग यूज़ नहीं करते तो कस्टमर केयर में बात कीजिये। वहां आपको जरूर हेल्प मिलेगा।

      प्रतिक्रिया
  1. एक फर्जी कॉल आया और मेने ऐ टी म के पीछे लिखा कॉड बता दिया 2000 रु चले गए
    मेने पिन चेंज कर दिया
    अब किया दूसरी बार रु वो निकल सकता हे प्लीज बताइये सर

    प्रतिक्रिया
    • सर, अगर एटीएम पर गलत पिन एंटर करने से आपका डेबिट कार्ड ब्लॉक हुआ है तो वो 24 hour बाद अनब्लॉक हो जायेगा। अगर आपने ब्लॉक कराया है तो वो अनब्लॉक नहीं होगा। आप new कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये।

      प्रतिक्रिया
  2. सर मैंने एटीएम कार्ड नोटबंदी के समय बनवाया था। तबसे अबतक यूज़ नही किया। ओटीपी भी आया था पर उस समय एटीएम बंद ही मिलता था। फिर मैंने उसे यूज़ ही नहीं किया। क्या वही कार्ड दोबारा चल जाएगा। यदि हां तो कैसे पी एन बी का कार्ड है

    प्रतिक्रिया
    • सर, ब्लॉक कैसे हुआ ? अगर गलत पिन एंटर करने से हुआ होगा तो 24 घंटे बाद फिर से एक्टिवेट हो जायेगा। अगर आपने खुद ब्लॉक कराया है तो वो अनब्लॉक नहीं होगा। आप दूसरा कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये।

      प्रतिक्रिया
    • सर, बिना बैंक की मदद से एटीएम कार्ड चालू नहीं हो सकेगा। आप बाहर भी रहते है और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी आपके पास नहीं है। ऐसे में आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है। आप ब्रांच में जाकर ही प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते है।

      प्रतिक्रिया
    • सर, आप अपने बैंक की कस्टमर केयर में बात करके पता कर सकते है। अगर एटीएम wrong पासवर्ड की वजह से ब्लॉक हुआ है तो ये 24 घंटे बाद अनब्लॉक हो सकता है। अगर नहीं हो तो आपको बैंक की शाखा में संपर्क करना ही पड़ेगा।

      प्रतिक्रिया
    • सर, अगर आप इंटरनेट बैंकिंग use करते है, तो ज्यादातर बैंको में नेट बैंकिंग के द्वारा भी एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने की सुविधा होता है। अगर नेट बैंकिंग use नहीं करते तो फिर केवल ब्रांच में ही जाकर अप्लाई किया जा सकता है। आप अपने बैंक की कस्टमर केयर नंबर पर भी इसके सम्बन्ध में बात जरूर कीजिये।

      प्रतिक्रिया
    • सर, आप उनसे बोलिये कि मेरा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर खो गया है। आप ब्रांच से ही एटीएम ब्लॉक कर दीजिये। अगर ब्लॉक करने में मना करे तो मैंन ब्रांच में शिकायत कर देना। आपको बुलाकर वो आपका काम करेंगे। पहले वाला एटीएम कार्ड ब्लॉक किये बिना एक ही अकाउंट में दो कार्ड इशू नहीं होता।

      प्रतिक्रिया
  3. Mere sbi ka card block hoo gya h par problem yeh h ki mai ise unblock nhi kr paa rha hun customer care se baat hone pe wo bolte hai ki aap apna atm card unblock krwane ke liye koi bhi sbi bank visit kr skte ho koi bhi branch visit krke aap apna atm card unblock krwa skte ho
    Mai sbi bank visit kiye toh woh bolte hai ki aapka card apne branch se hee unblock hogaa

    प्रतिक्रिया
  4. मेरा डेबिट कार्ड icici बैंक का ह
    जो नेट बैंकिंग के दौरान गलत पिन एंटर की वजह से
    ब्लॉक हो गया ह और 10 दिन हो गए लेकिन अनब्लॉक नही हुआ
    तो कोई अच्छा सोल्युशन देवे।

    प्रतिक्रिया
    • सर, पहले अपने बैंक की ब्रांच में जाकर जाकर पता कीजिये कि किस वजह से ब्लॉक हुआ है। अगर टेम्पररी ब्लॉक हुआ होगा तो वही एटीएम कार्ड काम करेगा। अगर परमानेंट ब्लॉक हुआ होगा तो आपको दूसरा कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा।

      प्रतिक्रिया
    • सर, paytm में पैसे Add करने के लिए कार्ड नंबर और cvv लगता है। फिर मोबाइल पर otp आता है उसे वेरीफाई होने के बाद पैसे add हो जाते है। पिन एंटर करने की कोई जरुरत नहीं होती। अगर अनलॉक नहीं हो रहा हो तो फ़ौरन अपने बैंक की ब्रांच में संपर्क कीजिये।

      प्रतिक्रिया
    • सर, अगर आप इंटरनेट बैंकिंग Use करते है तो अपने डेबिट कार्ड में ऑनलाइन पेमेंट सर्विस इनेबल कर सकते हो। या अपने बैंक की ब्रांच में जाकर भी ऑनलाइन पेमेंट सुविधा इनेबल करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है।

      प्रतिक्रिया
    • सर अगर आपके जानकारी के बिना ब्लॉक हुआ है तो तुरंत अपने शाखा में संपर्क करें। अगर आपने किसी कारण से ब्लॉक कराया है तो अनब्लॉक नहीं होगा। आप दूसरे एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये।

      प्रतिक्रिया
    • Devesh जी, अगर एटीएम कार्ड को आपने ब्लॉक कराया है (गुमने या किसी भी वजह से हो) तो अनब्लॉक नहीं होगा। आपको दूसरे कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहिए। अगर गलत पिन एंटर करने से ब्लॉक हुआ है तो 24 घंटे बाद ऑटोमैटिक अनब्लॉक हो जायेगा।

      प्रतिक्रिया
    • किस वजह से ब्लॉक हुआ है सर ? अगर आपने खुद कराया है तो अनब्लॉक नहीं होगा। आपको दूसरे कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। अगर wrong पिन एंटर करने से ब्लॉक हुआ है तो ये अस्थायी होता है। 24 घंटे बाद अपने आप अनब्लॉक हो जायेगा। अगर आपको पता नहीं कि किस कारण आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हुआ है, तो तुरंत अपने बैंक की नजदीकी ब्रांच में कांटेक्ट कीजिये।

      प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें