बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले

बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले bina atm card ke paise kaise nikale : आप ये तो जानते होंगे कि एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अब हम बिना ATM या डेबिट कार्ड के ATM मशीन से पैसे निकाल सकते है ? अगर इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते है तब इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। पहले आपको अगर अपने अकाउंट से पैसा निकालना होता था तो आप बैंक की ब्रांच में जाकर विथड्रॉल फॉर्म या चेक देते थे। इसके लिए आपको घंटो लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब बैंकिंग सुविधाओं में कई बड़े बदलाव आ चुका है।

अब लगभग सभी बैंको का एटीएम मशीन लग चुका है। आप अपने एटीएम / डेबिट कार्ड के जरिये बस कुछ ही समय में पैसे निकाल सकते है। इससे घंटो लाइन में खड़े होकर पैसे निकलने की परेशानी से मुक्त हो गए है। इसके बाद फिर बदलाव आया है जिससे अब आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकेंगे।

bina-atm-card-ke-paise-kaise-nikale

बिना एटीएम कार्ड के ATM मशीन से पैसे निकालने के फायदें

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकालने के कई फायदें है। आइये जानते है कि CARD LESS CASH सुविधा का इस्तेमाल करना आपके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है –

  1. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको कहीं भी बाहर जाना हो तो आपको पास में अपना ATM Card रखने की जरुरत नहीं है।
  2. अगर आप अपने साथ ATM कार्ड नहीं रखेंगे तब इसके गुम जाने या ख़राब हो जाने जैसे परिस्थिति का डर नहीं रहेगा।
  3. एटीएम मशीन से पैसे निकालने समय होने वाले धोखाधड़ी की सम्भावना भी कम हो जाएगी।
  4. अक्सर हम एटीएम कार्ड का 4 अंको का पिन भूल जाते है। इस समस्या से भी निजात पा सकेंगे।
  5. आजकल होने वाले एटीएम फ्रॉड जैसे ATM कार्ड से छेड़छाड़ या कार्ड की क्लोनिंग जैसी समस्या से भी बचा जा सकता है।
  6. Cardless cash withdrawal सुविधा से एटीएम मशीन से आप प्रतिदिन 20,000 रूपए निकाल सकेंगे।  

बिना एटीएम कार्ड के पैसा कैसे निकाले ?

Bina atm paise kaise nikale इसका तरीका बहुत आसान है। आईसीआईसीआई बैंक एवं SBI ने अपने ग्राहकों को CARD LESS CASH की सुविधा प्रदान किया है। जिसे द्वारा आप एटीएम मशीन से बिना एटीएम कार्ड पैसे निकाल सकेंगे। चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी आपको बताते है –

CARD LESS CASH सुविधा का उपयोग ICICI बैंक एवं SBI बैंक के ग्राहक मोबाइल बैंकिंग ऐप्स का उपयोग करके कर सकते है। अपने बैंकिंग ऐप्स को ओपन करके निर्धारित कुछ स्टेप फॉलो करना है। बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकालने के लिए यहाँ बताये गए सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ें -:

  1. ICICI बैंक के खाता धारक है तब आपको अपने मोबाइल में iMobile एप्प डाउनलोड करना होगा। ये आईसीआईसीआई बैंक का ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग एप्प है।
  2. इसके बाद iMobile एप्प पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। ये बहुत आसान है। इसमें आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारी से भी आप सहायता ले सकते है।
  3. फिर iMobile एप्प को ओपन करें। Services ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  4. इसके बाद cardless cash withdrawal ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  5. अगले स्टेप में सबसे पहले राशि दर्ज करें यानि जितना पैसा आपको निकालना है। फिर एक अस्थायी पिन बनाएं। (इसे याद रखें )
  6. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। (इसे भी याद रखें )
  7. पैसे निकालने के लिए नजदीकी किसी भी ICICI बैंक के एटीएम मशीन में जाएँ। फिर ऑप्शन में cardless cash withdrawal ऑप्शन को चुनें।
  8. फिर अपना एटीएम पिन (जो पहले बनाया था ) और OTP (आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया था) दर्ज करें।
  9. ATM PIN एवं OTP वेरीफाई होने के बाद एटीएम मशीन से पैसे निकल जायेंगे।
  10. ध्यान दें कि इस सुविधा से आप प्रतिदिन 20000 तक निकाल सकते है। 

SBI बैंक में बिना एटीएम कार्ड के पैसा कैसे निकाले ?

  1. SBI बैंक के खाताधारक भी YONO मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन के द्वारा cardless cash withdrawal कर सकते है।
  2. अगर आप योनो एप्प इनस्टॉल नहीं किये है तो सबसे पहले यहाँ से YONO मोबाइल बैंकिंग एप्प डाउनलोड कर लीजिये। ये स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का ऑफिसियल एप्प है।
  3. इसके बाद मोबाइल बैंकिंग सर्विस की सुविधा पहले से ही है तब इस एप्प पर लॉगिन करें।
  4. अगर नहीं है तब ब्रांच में जाकर नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सुविधा शुरू करवाना होगा।  
  5. अब YONO एप्प को ओपन करें और ऑप्शन में YONO CASH ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  6. YONO CASH ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको तीन विकल्प में से ATM विकल्प को सेलेक्ट करना है।
  7. फिर राशि एवं पिन एंटर करें। आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा इसे सुरक्षित अपने पास रखें।
  8. इसके बाद कैश निकालने के लिए नजदीकी sbi की एटीएम मशीन में जाएँ और पिन एवं OTP एंटर करके पैसे निकाल सकते है।
  9. ध्यान रहे कि OTP सिर्फ 24 घंटो तक वैलिड रहेगा। इसलिए 24 घंटे से पहले एटीएम मशीन से पैसे निकाल लें। नहीं निकालने की स्थिति में आपको फिर से OTP जनरेट करना होगा।
  10. Cardless cash withdrawal की सीमा प्रतिदिन लिमिट 20,000 रूपये है।

इसे पढ़िए – मिस कॉल से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें ?

बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले, इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताया गया है। अगर इसका सही उपयोग किया जाय तब CARD LESS CASH की सुविधा हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। आपकी क्या राय है नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

बिना एटीएम कार्ड के पैसा निकालने का तरीका आपको पसंद आये तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें। इस साइट पर ऐसे ही बैंकिंग सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें