मिस कॉल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

मिस कॉल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें Miss call se bank balance kaise check kare : क्या आप जानना चाहते है कि मिस्ड कॉल देकर बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ? आज लगभग सभी banks अपने कस्टमर्स को ज्यादा से ज्यादा बैंकिंग सुविधा प्रदान करने लगी है। इसमें से एक है घर बैठे बैंक बैलेंस चेक करना।

आपके पास स्मार्टफोन हो या नार्मल फीचर फ़ोन या जिओ फ़ोन, missed call service का उपयोग सभी फ़ोन में कर सकेंगे। अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको सिर्फ एक मिस्ड कॉल करना है। तो चलिए आपको इसकी पूरी जानकारी बताते है।

विषय-सूची छुपाएँ

मिस कॉल देकर बैंक बैलेंस कैसे चेक करे ?

Missed call से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपके अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है। तभी आप मिस कॉल सर्विस का उपयोग कर पाएंगे। नीचे हमने सभी मुख्य बैंकों की मिस कॉल नंबर दे दिया है। आपका अकाउंट जिस भी बैंक में है उसे सेलेक्ट कीजिये और दिए गए नंबर पर मिस कॉल करें।

miss call se AXIS BANK balance jane

  • एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करने के लिए 1800-419-5959 पर मिस्ड कॉल करें।
  • मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए 18004196969 नंबर का उपयोग कीजिये।
  • ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – www.axisbank.com

miss call dekar ALLAHABAD BANK balance check kare

  • इलाहाबाद बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए 09224150150 पर मिस कॉल करें।
  • ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – www.indianbank.in

missed call se BANK Of INDIA (BOI) bank ka balance jane

  • बैंक ऑफ़ इंडिया का बैंक बैलेंस चेक करने के लिए 09015135135 नंबर पर मिस कॉल करें।
  • ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – www.bankofindia.co.in

miss call se BANK Of BARODA bank balance kaise jane

  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए 8468001111 नंबर पर मिस्ड कॉल करें।
  • मिनी स्टेटमेंट के लिए – 8468001122 पर मिस्ड कॉल करें।
  • ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – www.bankofbaroda.in

Miss call se BANDHAN BANK Balance Kaise Check Kare

  • बंधन बैंक का बैलेंस चेक करने लिए 9223008666  नंबर पर मिस्ड कॉल कीजिये।
  • मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए – 9223008777
  • ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – www.bandhanbank.com

Miss Call Dekar CANARA BANK balance kaise check kare

  • केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए 09015734734  नम्बर पर मिस कॉल करें।
  • मिनी स्टेटमेंट के लिए – 09015613613
  • ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – www.canarabank.in

miss call se CENTRAL BANK Of INDIA ka balance pata kare

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का बैलेंस चेक करने के लिए 09555244442 नम्बर पर मिस कॉल कीजिये।
  • मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए – 09555144441
  • ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – www.centralbankofindia.co.in

miss call se DENA BANK balance pata kare

  •  देना बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए 09278656677 पर मिस कॉल करें।
  • मिनी स्टेटमेंट के लिए – 09289356677 नंबर उपलब्ध है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – edena.bankofbaroda.in

miss call se HDFC BANK balance kaise check kare

  • HDFC बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए 1800-270-3333 नंबर पर मिस कॉल कीजिये।
  • मिनी स्टेटमेंट पाने के लिए – 1800-270-3355 नंबर का उपयोग करें।
  • ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – www.hdfcbank.com

miss call se ICICI BANK balance kaise pata kare

  • आईसीआईसीआई बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए 9594 612 612 पर मिस कॉल करें।
  • मिनी स्टेटमेंट पाने के लिए 9594613613 नंबर का उपयोग करें।
  • ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – www.icicibank.com

miss call se INDIA POST PAYMENT BANK ka balance check kaise kare

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए 8424046556 नंबर पर मिस कॉल करें।
  • मिनी स्टेटमेंट के लिए 8424026886 नंबर का उपयोग करें।
  • ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – www.ippbonline.com

miss call se IDBI BANK balance enquiry

  • IDBI बैंक बैलेंस चेक करने के लिए 1800 -843 -1122 पर मिस कॉल करें।
  • मिनी स्टेटमेंट के लिए ये नंबर उपलब्ध है – 1800 -843 -1133
  • ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – www.idbibank.in

miss call se KOTAK MAHINDRA BANK ka balance kaise check kare

  • कोटक महिंद्रा बैंक का बैलेंस जानने के लिए 1800 274 0110  पर miss call करें।
  • ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – www.kotak.com

miss call se PUNJAB NATIONAL BANK (PNB) balance pata kare

  • पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए 18001802222 नंबर पर मिस कॉल कीजिये।
  • ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – www.pnbindia.in

miss call se SBI BANK balance check karna

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर 92237-66666 नम्बर पर मिस्ड कॉल कीजिये।
  • मिनी स्टेटमेंट पाने के लिए 09223866666 नंबर का उपयोग करें।
  • ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – www.onlinesbi.com

miss call dekar SYNDICATE BANK balance check kaise kare

  • सिंडिकेट बैंक बैलेंस चेक करने के लिए 09210332255 पर मिस कॉल करें।
  • ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – www.syndicatebank.in

miss call se UNION BANK of INDIA ka balance kaise check kare

  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक करने के लिए 09223008586 नंबर पर मिस कॉल करें।
  • मिनी स्टेटमेंट के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप कीजिये UMNS और भेज दीजिये 09223008486 पर।
  • ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – www.unionbankofindia.co.in

miss call dekar UCO BANK ka balance check kare

  • यूको बैंक का बैलेंस पता करने के लिए 9278792787 /09213125125 नंबर पर मिस कॉल करें।
  • इसी नंबर से मिनी स्टेटमेंट भी चेक कर सकते है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – www.ucobank.com

missed call se VIJIYA BANK balance kaise pata kare

  • विजिया बैंक बैलेंस चेक करने के लिए 09243210480 पर मिस्ड कॉल करें।
  • मिनी स्टेटमेंट पाने के लिए –  1800 103 5535
  • ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – www.vijayabank.com

miss call se YES BANK balance check kaise kare

  • यस बैंक के खाताधारक बैलेंस चेक करने के लिए 09223920000 नंबर पर मिस कॉल करें।
  • मिनी स्टेटमेंट के लिए – 09223921111
  • ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – www.yesbank.in

इस तरह आप बहुत आसानी से missed कॉल देकर बैंक बैलेंस पता कर सकते है। यहाँ हमने मुख्य 20 बैंकों की मिस कॉल नंबर उपलब्ध कराया है। अगर इनके अलावा किसी अन्य बैंक में आपका अकाउंट है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताइये। हम उन बैंक्स का भी नंबर यहाँ अपडेट कर देंगे।

  1. SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करे ?
  2. SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन कैसे करे ?
  3. एक्सिस बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करे (मोबाइल से)

बैंक बैलेंस चेक से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 मिस कॉल से जन धन खातें का बैलेंस कैसे चेक करे ?

अगर आपका अकाउंट जनधन खाते के अंतर्गत है तब भी आप दिए गए मिस कॉल नंबर के द्वारा बैलेंस चेक कर सकेंगे। यानि जनधन खाते का बैलेंस चेक करने के लिए 92237-66666 नंबर का उपयोग करें। ध्यान रखें कि आपके जनधन खाते से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है।

प्रश्न 02 क्या बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल सर्विस का लाभ ले सकते है ?

नहीं, अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड नहीं है तब मिस कॉल सर्विस का लाभ आप नहीं ले पाएंगे। पहले आप ब्रांच जाकर अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा लीजिये।

प्रश्न 03 आधार कार्ड से बैलेंस कैसे चेक कर सकते है ?

आपका आधार नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है लेकिन आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा आम नागरिकों के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है। अगर आप आधार नंबर से बैलेंस चेक करना चाहते है तब किसी Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) सेण्टर में जाइये।

प्रश्न 04 फीचर फ़ोन या जिओ फोन से बैंक बैलेंस कैसे चेक करते है ?

बैंको की मिस कॉल सर्विस सभी फ़ोन के लिए है। चाहे एंड्राइड स्मार्टफोन हो या जिओ फ़ोन या कोई भी नार्मल फीचर फ़ोन, उसके द्वारा दिए गए मिस कॉल नंबर से पाना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

मिस कॉल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे इसकी जानकारी उन सभी लोगों के लिए उपयोगी है जिनका अकाउंट है। क्या ये जानकारी आपको पसंद आया है ? क्या इस मिस्ड कॉल नंबर से आप अपना कहते का बैलेंस चेक कर पाए ?अपना विचार फीडबैक के रूप में नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर दें। अगर ये जानकारी आपको पसंद आये तब इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें