मोबाइल से ईमेल कैसे भेजे पूरी जानकारी

मोबाइल से ईमेल कैसे भेजे पूरी जानकारी : किसी से Contact करने और कोई File Send Or Receive करने का आसान और Fast तरीका है – EMail. इसके द्वारा हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति से संपर्क कर सकते है। ना सिर्फ संपर्क कर सकते है बल्कि कोई भी फाइल, फोटो, या वीडियो भेज सकते है। उनसे प्राप्त कर सकते है।

लेकिन इसके लिए email कैसे किया जाता है, पहले ये जानना बहुत जरुरी है। तभी आप इसका उपयोग कर सकेंगे। So इस पोस्ट में अपने मोबाइल से ईमेल कैसे भेजते हैं उसकी पूरी जानकारी बता रहा हूँ। जिससे आसानी से आप दुनिया के किसी भी व्यक्ति से मेल के द्वारा संपर्क कर सकेंगे।

आज के आधुनिक जीवन में जहाँ Technology Day By Day प्रगति कर रहा है, ऐसे में अगर आपको इनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है तो इसका उपयोग शुरू कर देना चाहिए। इनका बेसिक नॉलेज तो जरुर होना चाहिए। जैसे – किसी को ईमेल कैसे करते है ? तो चलिए शुरू करते है।

मोबाइल से ईमेल कैसे भेजे पूरी जानकारी

वैसे तो बहुत सारी Email सर्विस है, जिसका उपयोग मेल करने के लिए किया जाता है। इस पोस्ट में आपको Gmail से email भेजने की जानकारी प्रदान करूँगा। ये google द्वारा प्रदान किया जाने वाला popular और free service है। तो चलिए आपका ज्यादा time ना लेते हुए सीधे पॉइंट पर आते है और आपको मेल करने का तरीका बताते है।

1. Gmail Open कैसे करे ?

सबसे पहले अपने android mobile से Gmail app open कीजिये।

email-kaise-bheje

अब email create करने के लिए इस Pen Icon पर Tap करें। स्क्रीनशॉट की तरह।

email-kaise-bheje

2. ईमेल कैसे लिखे ?

अब  आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि email कैसे लिखें , ये बिलकुल उसी तरह है जैसे आप किसी को पत्र लिखते है। सबसे पहले भेजने वाले और पाने वाले का ईमेल आईडी लिखें। फिर विषय लिखें यानि आप किस सम्बन्ध में ईमेल भेज रहे है। उसके बाद नीचे पूरी बात लिखें। यानि अपने मेल में क्या-क्या कहना चाहते है उसे लिखें।

  • From » आपके ईमेल आईडी यहाँ रहेगा (भेजने वाले का)
  • To » जिसे मेल करना है उसका ईमेल आईडी यहाँ लिखें। जैसे example के लिए नीचे स्क्रीनशॉट में मैंने xyz@gmail.com लिखा हुआ है।
  • Subject » यहाँ पुरे email का टॉपिक एक लाइन में लिखें। यानि पाने वाले को पता लग जाये कि मेल किस सम्बंध में किया गया है।
  • Compose Email » यहाँ पूरी बात लिखें लिखें। अपनी बात क्लियर करने के लिए पॉइंट to पॉइंट लिखें।
email-kaise-bheje

3. ईमेल में फाइल या डॉक्यूमेंट अटैच कैसे करे ?

अगर मेल में कोई फ़ाइल, फोटो या वीडियो भेजने की जरुरत पड़े तो वो भी कर सकते है। इसके लिए ऊपर Icon पर Tap करें।

email-kaise-bheje

फिर Attach File या Insert from drive कोई भी सेलेक्ट करके file, फोटो या वीडियो add कर लें।

email-kaise-bheje

4. मेल कैसे भेजे ?

इस तरह सभी डिटेल एक बार चेक कर लें। खासकर पाने वाले का ईमेल आईडी। क्योंकि एक भी लेटर गलत हुआ तो किसी और को मेल चला जायेगा या send नहीं होगा। इस तरह सभी डिटेल चेक करने के बाद ऊपर send icon पर Tap कर दें।

email-kaise-bheje

इस तरह आपने सफलतापूर्वक email भेज चुके है। इसका नोटिफिकेशन मिल जायेगा। आप सेंड किये गए सभी ईमेल को भी चेक कर सकते है।

सेंड किया गया मेल रिसीव हुआ या नहीं कैसे चेक करे ?

मेल पहुंचा या नहीं इस स्टेटस चेक करने के लिए स्क्रीनशॉट की तरह मेनू ऑप्शन पर Tap कीजिये।

email-karne-ka-tarika

फिर नीचे Sent फ़ोल्डर में जाकर भेजे गए सभी ईमेल की लिस्ट देख सकते है।

email-karne-ka-tarika

अगर एंड्राइड फ़ोन से मेल करने पर Failure आये तो क्या प्रॉब्लम हो सकती है ?

  • जिसे ईमेल भेज रहे है, उसका ईमेल आई-डी आपने सही एंटर किया है या नहीं चेक कीजिये। 
  • चेक करें कि आप जीमेल एप्प का लेटेस्ट वर्शन यूज़ कर रहे है। अगर ओल्ड वर्शन है तो अपडेट कर लीजिये। 
  • एप्प डाटा क्लियर कीजिये। इसके लिए Applications Manager > Gmail > Clear Cache and Data ऑप्शन पर जाइये। 
  • अगर फिर भी प्रॉब्लम सॉल्व ना हो तो गूगल अकाउंट को रिमूव करके फिर से सेटअप कीजिये।

ये उपयोगी टिप्स भी आपको पढ़ना चाहिए –

  1. चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे [Best Suggetion]
  2. जीमेल से कांटेक्ट नंबर कैसे निकाले आसान तरीका
  3. Gmail Account में Contact Number Save कैसे करे ?

सारांश : अपने मोबाइल से ईमेल कैसे भेजे इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में स्टेप by स्टेप बताया गया है। फिर भी इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको मोबाइल से ईमेल कैसे भेजते है इसकी जानकारी पसंद आया हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूलें। फ्रेंड्स ऐसे ही उपयोगी जानकारी के लिए गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी आप इस साईट पर आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

19 thoughts on “मोबाइल से ईमेल कैसे भेजे पूरी जानकारी”

    • सर, मेल में sent का ऑप्शन मिलेगा। उसमे चेक कर सकते है कि आपका मेल सेंड हो चुका है या नहीं।

      Reply
    • रेशमा, क्या सभी ईमेल में ऐसी प्रॉब्लम आ रही है। आप किसी और ईमेल पर सेंड करके देखिये।

      Reply
    • सर, ईमेल की क्या सेटिंग जानना चाहते है ? क्या ईमेल सेंड करने में कोई प्रॉब्लम आ रहा है आपको ?

      Reply
    • सर, आपके मोबाइल में इंटरनेट डाटा ऑन है या नहीं ये चेक कीजिये। फिर ये देखिये कि आप जिसको ईमेल सेंड कर रहे है उसका ईमेल आई-डी सही है या नहीं।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें