PUK Code के द्वारा Block Sim को Unblock कैसे करे

यहाँ हम जानेंगे कि PUK Code के द्वारा Block Sim को Unblock कैसे करे ? अगर आप Idea-Vodafone (VI), Airtel, Reliance Jio, BSNL, Tata Docomo सिम कार्ड यूजर है तब ये जानकारी आपके बहुत काम आएगी। कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि सिम कार्ड ब्लॉक हो जाती है। ये तब होता है जब हम बार-बार गलत PUK code डालते है। ये हमारे सिम कार्ड की सिक्योरिटी के लिए होता है। अगर सिम ब्लॉक हो जाए तब पुक कोड के द्वारा ही अनब्लॉक किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में आपको ये जानना जरुरी है कि Sim का PUK Code कैसे पता करे ? क्योंकि बिना ये कोड जाने आपका सिम कार्ड नहीं खुल पायेगा। तो चलिए हम blocked sim को कैसे खोले इसका आसान तरीका जानते है।

सबसे पहले हम सभी को ये जानना जरुरी है कि PUK code क्या होता है ? PUK code का full form होता है – Personal Unblocking Key. इसे सिम कार्ड के दुरूपयोग होने से बचाने के लिए दिया जाता है। अगर आप अपने सिम को puk कोड से लॉक कर दिए है तब इसे आपके अलावा कोई दूसरा इस्तेमाल नहीं कर सकता है। आज के डिजिटल फ्रॉड के समय में ये बहुत ही काम की सुविधा है। लेकिन बहुत लोग ये कोड लगाकर कोड को ही भूल जाते है जिससे अनलॉक करने के लिए बार बार गलत कोड डालने से सिम कार्ड ब्लॉक हो जाता है। अब इस blocked सिम को unblock करने के लिए आपको नई PUK कोड चाहिए और ये कोड आपको सिम कार्ड सर्विस प्रोवाइडर से ही मिल सकता है। तो चलिए जानते है आप अपने सर्विस प्रोवाइडर से ये कोड कैसे पता कर सकते है ?

PUK Code के जरिये Block Sim को Unblock कैसे करे ?

वैसे तो PUK कोड सिम कार्ड packaging में ही रहता है। जब हम सिम कार्ड लेते है तब सिम एक प्लास्टिक पैकजिंग में आता है। इसमें माइक्रो सिम के साथ प्लास्टिक की कार्ड जैसे पैकेजिंग मिलती है जिसमें PUK कोड दिया रहता है। लेकिन अधिकांश लोग इस पैकिंग को संभाल कर नहीं रखे होते। इसलिए दूसरा विकल्प है कि सिम कार्ड सर्विस प्रदाता के कस्टमर केयर में बात करना होगा। यहाँ हम अलग अलग सर्विस प्रोवाइडर का PUK code पता करने का तरीका बता रहे है। इससे पहले आप अपना नाम यानि जिसके नाम पर सिम कार्ड है उसका नाम, जिस एड्रेस से लिए है उनकी डिटेल एवं आपको PUK code क्यों चाहिए इसका कारण रेडी रखिये। क्योंकि ये सभी डिटेल आपको कस्टमर केयर अधिकारी से शेयर करना होगा। तो चलिए जानते है कि puk code पता करके Block Sim को Unblock कैसे करे ?

Idea block sim को unblock कैसे करे ?

  • सबसे पहले किसी दूसरे आईडिया नंबर से कस्टमर केयर नंबर 199 पर कॉल करे।
  • अब IVR सिस्टम में अलग अलग ऑप्शन चुनने के लिए कहा जायेगा। इसमें PUK code का ऑप्शन चुनें।
  • सिस्टम द्वारा मांगी गई जानकारी देने के बाद आपको ये कोड मिल जायेगा।
  • अगर 199 पर कोड मिलने में परेशानी आये तब 198 पर कॉल कीजिये।
  • इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • अब कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा मांगी गई डिटेल देने के बाद आपको पुक कोड मिल जायेगा।
  • PUK कोड पता करने के लिए आईडिया का ये ऑफिसियल गाइड लाइन भी पढ़ सकते है – How do I get my PUK number?
  • कोड मिल जाने के बाद आप अपने block को बहुत आसानी से unblock कर सकेंगे।

इसे पढ़ें – Sim Kiske Naam Par Hai Online ? मोबाइल नंबर से नाम पता करना ऑनलाइन

Airtel block sim को unblock कैसे करे ?

  • एयरटेल सर्विस यूजर किसी अन्य एयरटेल नंबर से 121 या 198 पर कॉल करे।
  • इसके बाद आपको अलग अलग सर्विस ऑप्शन के साथ कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन मिलेगा। आपको इसी ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • कस्टमर केयर अधिकारी से puk कोड के बारे में बताइये और पूछे गए सभी डिटेल्स दीजिये।
  • आपके द्वारा दिया गया डिटेल्स वेरीफाई किया जायेगा। डिटेल वेरीफाई होने के बाद कोड आपको बता दिया जायेगा।
  • जैसे यही आपको कोड मिल जाए उसे अपने block सिम में एंटर करें। इस तरह एयरटेल सिम को अनब्लॉक कर सकते है।

Vodafone block sim को unblock कैसे करे ?

  • चूँकि वोडाफोन और आईडिया मिलकर VI हो चुका है इसलिए इसका प्रोसेस भी वैसा ही रहेगा जैसे हमने आईडिया के लिए बताया है।
  • इसमें भी किसी दूसरे वोडाफोन नंबर से कस्टमर केयर नंबर 199 पर कॉल करे।
  • अब IVR सिस्टम में अलग अलग ऑप्शन चुनने के लिए कहा जायेगा। इसमें PUK code का ऑप्शन चुनें।
  • सिस्टम द्वारा मांगी गई जानकारी देने के बाद आपको ये कोड मिल जायेगा।
  • अगर 199 पर कोड मिलने में परेशानी आये तब 198 पर कॉल कीजिये।
  • इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • अब कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा मांगी गई डिटेल देने के बाद आपको पुक कोड मिल जायेगा।
  • PUK कोड पता करने के लिए VI का ये ऑफिसियल गाइड लाइन भी पढ़ सकते है – How do I get my PUK number?
  • कोड मिल जाने के बाद आप अपने block vodafone sim को बहुत आसानी से unblock कर सकेंगे।

Jio block sim को unblock कैसे करे ?

  • वैसे तो Reliance Jio यूजर ऑनलाइन भी PUK code एक्सेस कर सकते है। इसके लिए Access PUK code लिंक को ओपन करके लॉगिन कीजिये।
  • लेकिन इससे भी आसान तरीका है कस्टमर केयर नंबर। इसके लिए सबसे पहले अन्य जिओ नंबर से 198 या 1800 889 9999 पर कॉल कीजिये।
  • अब अलग अलग सर्विस ऑप्शन में आपको कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी से बोलिये कि आपको जिओ नंबर (78########) का PUK code चाहिए।
  • अब कस्टमर केयर अधिकारी उस नंबर से जुड़ी डिटेल्स आपसे पूछेगा।
  • आपको सभी डिटेल्स कस्टमर केयर अधिकारी को बताना है। डिटेल वेरीफाई हो जाने के बाद कोड आपको दे दिया जायेगा।
  • कोड मिल जाने के बाद आप अपने block jio sim को बहुत आसानी से unblock करके फिर से कॉल, sms और अन्य सभी सर्विस का उपयोग कर सकेंगे।

BSNL block sim को unblock कैसे करे ?

  • बीएसएनएल का PUK code SMS के द्वारा भी पता कर सकते है। इसके लिए मैसेज बॉक्स में टाइप कीजिये PUK <19 Digit SIM Number> और इसे भेज दें 53733 पर।
  • लेकिन अधिकांश लोगों के पास सिम नंबर उपलब्ध नहीं होता, इसलिए कोड पता करने के लिए कस्टमर केयर ही सबसे आसान तरीका है।
  • इसके लिए सबसे पहले कस्टमर केयर नंबर 1503 या 198 पर कॉल कीजिये।
  • IVR सिस्टम में आपको अलग अलग सर्विस ऑप्शन मिलेंगे। इसमें कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये।
  • अब कस्टमर केयर अधिकारी को बोलिये कि आपका सिम कार्ड puk lock हो गया है। इसे अनलॉक करने के लिए आपको कोड चाहिए।
  • इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपसे सिम कार्ड से सम्बंधित सभी डिटेल्स मांगेगा। डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद कोड आपको मिल जायेगा।
  • जैसे आपको कोड मिल जाए, block bsnl sim में उसे एंटर करके unblock कर लीजिये।

इसे पढ़ें – मोबाइल चोरी हो जाये या खो जाने पर क्या करे रियल फैक्ट

Tata Docomo block sim को unblock कैसे करे ?

  • अगर आप टाटा डोकोमो सिम कार्ड यूजर है तब इसके लिए सबसे पहले 198 या टोल फ्री नंबर 1860 266 5555 पर कॉल कीजिये।
  • अब आपको मनचाहा भाषा सेलेक्ट करना है। इसके बाद सर्विस ऑप्शन में कस्टमर से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
  • अब अधिकारी को बताइये कि आपका सिम ब्लॉक हो गया है। इसलिए आपको puk code की जरुरत है।
  • इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपसे उस नंबर की डिटेल्स पूछेगा। आप सभी डिटेल्स उन्हें बता दें।
  • आपके द्वारा बताई गई डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद कोड आपको मिल जायेगा।
  • अब इस कोड को blocked tata docomo sim में एंटर कीजिये। इस तरह आप बहुत आसानी से उसे unblock कर सकते है।

सारांश – PUK Block Sim को Unblock करने के लिए आपको अपने सर्विस प्रोवाइडर के कस्टमर केयर से बात करना होगा। कॉल करने से पहले सिम कार्ड से सम्बंधित सभी डिटेल्स अपने पास रख लें। अब कस्टमर केयर अधिकारी को बोलिये कि आपका सिम कार्ड puk lock हो चुका है, इसे unlock करने के लिए नई code की जरुरत है। अब आपसे डिटेल्स वेरीफाई किया जायेगा। वेरीफाई होने के बाद आपको कोड मिल जायेगा। अब इस PUK code को आप अपने block sim card में एंटर करने उसे unblock कर सकते है।

अधिकांश मोबाइल यूजर जो अपने सिम कार्ड को PUK lock से सिक्योर रखते है, वे कभी न कभी अपने सिम कार्ड को ब्लॉक कर डालते है। इसलिए जब भी आप PUK लॉक लगाए, पिन को किसी सुरक्षित जगह पर नोट करके रखें। इससे आप ऐसी परेशानी से बच सकते है। दोस्तों, अगर ये जानकारी आपको पसंद आये तो इसे शेयर करना ना भूलें। मिलते है एक नई उपयोगी जानकारी के साथ। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें