Sim Kiske Naam Par Hai Online ? मोबाइल नंबर से नाम पता करना ऑनलाइन

Sim kiske naam par hai online : ऑनलाइन मोबाइल नंबर से नाम पता करना बहुत आसान हो गया है। अगर आपको कोई अनजान नंबर से कॉल आ रहे है और जानना चाहते है कि यह नंबर किसके नाम से है तो इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़िए। इस आर्टिकल में जानेंगे कि सिम किसके नाम पर है कैसे पता करे। हम सभी को everyday किसी new mobile number से call आता होगा। लेकिन वो कौन है और कहाँ से call किया है अब हम पता कर सकते है।

इस पोस्ट में आपको मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करे इसका तरीका बताएँगे। आप सिर्फ 2 minut में पता कर सकते है। तो चलिए स्टेप by स्टेप आपको बताते है कि जिस number से आपको call आया था वो sim card kiske naam se hai कैसे पता लगाए ?

आपके पास smartphone है तो इसके smart apps से बहुत कुछ कर सकते हो। android phone user के लिए google play store पर ऐसे ढेर सारे apps है जो काम को आसान बना रहा है। सिम नंबर डिटेल्स ऑनलाइन पता करना हो तो इसके लिए एप्प और ऑनलाइन सुविधा है। जिससे हम किसी भी SIM card की information & location पता कर सकते है। तो चलिए इस apps को download & use के बारे में बताते है। 

विषय-सूची छुपाएँ

Sim Kiske Naam Par Hai Online Kaise Jane ?

सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है इसकी जानकारी ऑनलाइन मिल सकती है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करे –

स्टेप-1 वेबसाइट को ओपन करे।

अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करके सबसे पहले truecaller.com पर जायें।

स्टेप-2 मोबाइल नंबर एंटर करके सर्च करे।

अब आपको दिए गए बॉक्स में वो Mobile नंबर enter करना है जिसका detail आपको जानना है। number enter करने के बाद search पर क्लिक करें।

truecaller-id

स्टेप-3 Sign In करे।

अब आपको sign in का ऑप्शन मिलेगा। इसमें आप SIGN IN WITH GOOGLE पर क्लिक करें। ( आपका माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट होगा तो आप SIGN IN WITH MICROSOFT ACCOUNT से भी sign in कर सकते हो)

truecaller-id

स्टेप-4 सिम कार्ड की डिटेल्स देखे।

जैसे ही truecaller में sign in करेंगे, उस मोबाइल नंबर की डिटेल और लोकेशन स्क्रीन पर आपको मिल जायेगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

truecaller-id

इस तरह हम ऑनलाइन सिम कार्ड की जानकारी निकाल सकते है और जान सकते है कि सिम किसके नाम पर है। अब जब भी आपके phone पर Unknown number से call आये तो आप तुरंत उसे find out कर सकेंगे। 

Sim Ka Naam Batane Wala Apps के द्वारा सिम नंबर डिटेल्स चेक कैसे करें ?

गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे sim kis k naam par hai apps मिलेंगे। लेकिन अधिकतर apps सिर्फ फेक होते है। सिम कार्ड की डिटेल जानने के लिए Truecaller नाम का Caller ID एप्प सबसे बेस्ट है। इसे प्ले स्टोर पर 4.5 की बेहतरीन रेटिंग और 50 करोड़ डाउनलोड मिला हुआ है।

  • स्टेप-1 Truecaller app Download करे।

तो चलिए सबसे पहले इस सिम किसके नाम पे है एप्प यानि Truecaller app को यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये। इसके बाद सिम कार्ड की डिटेल निकालने की जानकारी देंगे।

  • स्टेप-2 Truecaller ID बनाये।

Truecaller app को डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से इस पर अकाउंट बनाना है। इसकी पूरी जानकारी हमने पिछले पोस्ट में बता चुके है। आप यहाँ से पढ़ सकते है » Truecaller App क्या है ? Download & ID बनाने की पूरी जानकारी

  • स्टेप-3 मोबाइल नंबर सर्च करे।

त्रुइकॉलेर में अपना id बना लेने के बाद सिम ओनर नाम दिखाने के लिए आपका फ़ोन तैयार है। अब जब भी कोई अनजान नंबर से आपके मोबाइल पर कॉल आएगा, स्क्रीन पर सबसे पहले उसका नाम और लोकेशन दिखाई देगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

sim-kiske-naam-pe-hai-app

इस तरह कोई भी unknown number, स्पैम कॉल जैसे – एटीएम फ्रॉड कॉल, क्रेडिट कार्ड के लिए कॉल, लोन के लिए कॉल और बेकार के ऑफर्स सम्बंधित कॉल्स को आप पहले से पता लगा सकेंगे। जिससे उसे ब्लॉक करके दुबारा फ़ोन आने से रोक सकते है।

  • स्टेप-4 ऑफिसियल वीडियो देखे।

Truecaller app काम कैसे करता है इससे सम्बंधित शार्ट वीडियो भी है। जिससे आप इसे और अच्छे से समझ सकेंगे। नीचे इसका इंट्रो वीडियो आप देख सकते है –

Truecaller से आप कॉलर का नाम तो जान ही सकते है। इसके साथ ही इस एप्प पर सर्च करने की भी सुविधा दिया गया है। आप किसी भी मोबाइल नंबर को सर्च बॉक्स में एंटर करके जान सकते है कि वो सिम कार्ड किसके नाम पर है।

हाँ इसमें बताये गए सिम कार्ड ओनर का नाम प्रमाणित नहीं मान सकते। लेकिन अधिकतर रिजल्ट एक्यूरेट ही मिलेगा। टेस्ट के लिए आप अपना मोबाइल नंबर सर्च करके देख सकते है।

ऑफिसियल ऐप्स के द्वारा मोबाइल नंबर से नाम और एड्रेस पता कैसे करे ?

अगर आप सिम के मालिक का नाम यानि सिम किसके नाम से रजिस्टर है ये 100% सही नाम पता करना चाहते है तो आपको सिम कार्ड प्रोवाइडर कंपनी का ऑफिसियल एप्प डाउनलोड करना होगा। लेकिन इसके लिए कुछ कंडीशन (शर्तें) है –

  • सिम कार्ड आपके पास होना चाहिए।
  • सिम कार्ड एक्टिव होना चाहिए।

शायद आप सोच रहे है कि ये कैसे संभव है। लेकिन सच्चाई यही है। truecaller से हम सिर्फ मोबाइल नंबर के द्वारा सर्च कर सकते है, लेकिन रिजल्ट को प्रमाणित नहीं मान सकते।

ऑफिसियल एप्प से सिम कार्ड किसके नाम से रजिस्टर है इसका 100% सही रिजल्ट पाने के लिए वो सिम कार्ड आपके पास होना ही चाहिए। अगर वो सिम कार्ड आपके पास है तो नीचे दिए गए ऑफिसियल एप्प डाउनलोड कीजिये और उस सिम कार्ड से लॉगिन करें। सिम के वास्तविक मालिक का नाम प्रोफाइल में शो हो जायेगा।

sim-kiske-naam-pe-hai-app
आईडियाDownload 
एयरटेल Download
जिओDownload
वोडाफोन Download

अगर इसके अलावा कोई अन्य सिम कार्ड की डिटेल चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताइये। उसका ऑफिसियल एप्प भी हम इस लिस्ट में ऐड कर देंगे।

सिम नंबर डिटेल्स से समबन्धित प्रश्न (FAQ)

प्रश्न 01 सिम कार्ड डिटेल चेक करने के लिए कितना चार्ज लगता है ?

ये बिलकुल फ्री है। आप ऑनलाइन और Apps दोनों सुविधाओं को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हो।

प्रश्न 02 क्या Truecaller से मिले सिम कार्ड की डिटेल 100% सही होती है ?

नहीं, इसमें 100% एक्यूरेट डिटेल नहीं मिल पाता। लेकिन हाँ बहुत से सिम कार्ड की डिटेल 100% एक्यूरेट ही मिलते है।

प्रश्न 03 सिम कार्ड ओनर का नाम 100% सही किसमें चेक करे ?

इसके लिए आपको ऑफिसियल apps का इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे-कोई आईडिया नंबर को चेक करना है तब idea app और एयरटेल का चेक करना है तो एयरटेल app. लेकिन इसके लिए वो सिम कार्ड आपके पास में होना चाहिए।

प्रश्न 04 क्या इसमें मिले सिम कार्ड डिटेल को क़ानूनी कार्य के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है ?

नहीं, ये सिर्फ व्यक्तिगत जानकारी के लिए ही उपयोग कर सकते है। ऑनलाइन या apps के द्वारा मिले सिम कार्ड की डिटेल को क़ानूनी मान्यता नहीं मिलेगा।

प्रश्न 05 कोई Unknown नंबर से कॉल करके परेशान करे तो क्या करे ?

आप उस अननोन नंबर को ब्लॉक कर सकते है। इसके लिए इसे पढ़ें – Call Block & Unblock. इसके अलावा आप उसके खिलाफ नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट कर सकते है। इसके बाद वो सिम कार्ड किसके नाम पर है ये पुलिस वाले स्वयं पता कर लेंगे। जिसकी 100% क़ानूनी मान्यता रहेगी।

Sim kiske naam par hai online डिटेल पता करने की जानकारी इस पोस्ट में बताया गया है। क्या सिम ओनर का नाम चेक करने में आपको कोई परेशानी आ रहा है ? क्या आप अननोन नंबर से कभी परेशान हुए है ? नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर करना ना भूलें।

ऑनलाइन और ऐप्स के द्वारा सिम कार्ड किसके नाम पर है ये पता लगाने की जानकारी सभी मोबाइल users के लिए उपयोगी है। इसलिए नीचे शेयर बटन के द्वारा इस पोस्ट को शेयर कर दें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रतिदिन शेयर किया जाता है। आप गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी हमारे वेबसाइट पर आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

177 thoughts on “Sim Kiske Naam Par Hai Online ? मोबाइल नंबर से नाम पता करना ऑनलाइन”

  1. Sir Mari gf number band ho gaya gaya hair
    Uska ek or number hair mujhe yaad nhi
    Aa raha last nikalu uske ma’am se hai

    Reply
  2. 740082#### sir mujhe is number ki puri detail chahiye Ye number kiske Naam par hai please mujhe Bata De Ya email Karde Sar mujhe bahut jaldi hai ye Tata Docomo SIM hai please

    Reply
    • सर, पूरी डिटेल आपको सिम कार्ड सर्विस प्रोवाइडर ही दे सकता है और वो भी पुलिस कम्प्लेन होने की स्थिति में। इसलिए वो नंबर आपको परेशान कर रहा है तो पुलिस में कम्प्लेन कीजिये। वो खुद डिटेल निकलवा लेंगे।

      Reply
    • सर, आपको मेथड बताया गया है। बहुत आसान है , आप स्वयं चेक कर सकते है। क्या आपने चेक किया ?

      Reply
  3. Mero Ko is nombar ka details Jana kiske Naam par hai Kaun chala raha hai yeh hai woh number 95 72 69 #### is number par SMS Kijiye ga 811457####

    Reply
  4. सर मेरी सिम मेरे दोस्त के पास है क्या मे वापस लू या नही

    Reply
  5. sir aapke website me ads bahut badiya show ho rahe hai matlab badhe main bhi ayse hi chaht hon apn website me please meri website check karke dekhe or mujhe bataye ki maine kaise karu apni website me onlinehhindipoints.com meri website hai ise dekhe or bataye ads kaise hai

    Reply
    • मैंने आपकी साइट चेक की है सर. बहुत अच्छा डिज़ाइन है और ads भी काफी अच्छे पोजीशन में लगे हुए है।

      Reply
    • सर, ऐसा नहीं हो सकता। अगर आपके नाम से वो नंबर है तो मोबाइल नंबर की डिटेल आपके नाम से ही शो करेगा।

      Reply
    • सर, आप हमारे पर्सनल ईमेल पर कांटेक्ट कर सकते है , आपकी पूरी हेल्प किया जायेगा। हमारा ईमेल है – contact@myandroidcity.com सॉरी, हम personal मोबाइल नंबर शेयर नहीं कर सकते।

      Reply
  6. sir mera mobile kho gaya hai, lekin vo simple set hai. hum aapke dwara bataye gaye online trucaller se uski location lene ki koshish ki lekin microsoft sign in karne ke baad ek box khula usme number dalna number hamne dala lekin uske baad next ke option per click kiya to kuch ho hi nahi raha tha. sir plz bataye ki kya no ko check ker sakte hai ki kis area mein hai. plz reply me

    Reply
  7. Comment:sir ji mira name Pradeep h kya Ap Mari help krogi 7497907200 esa numbar ki detail chahiya or address vi sir ji please sir

    Reply
    • सॉरी सर, हम ऐसे किसी की जानकारी नहीं दे सकते और ना ही हमारे पास किसी नंबर की डिटेल है। आप इस पोस्ट में बताये गए तरीके को फॉलो करके देख सकते है।

      Reply
  8. सर मेरे जो कॉलर ट्यून में मैंने जो डिटेल दी थी उसको मैं डिलीट मतलब हटाना चाहता हूं इसके लिए मुझे क्या करना पड़ेगा

    Reply
  9. Bhai mere mobile no pe 7905###### se call aya o gali nd dhamki de raha hai marne ki mere pass uska phone recording bhi hai but mai ye janna chahta hu ki kiske name se sim hai nd kha se o bat kar raha hai plz help me bhai

    Reply
    • सर, truecaller में जो नाम show होता है उसे authentic नहीं मान सकते। इसमें से नाम हटाया भी जा सकता है। इसलिए आप पुलिस में इसकी शिकायत कीजिये। वो लोग खुद ढूंढ लेंगे।

      Reply
  10. sir mujhe y jaanna hai aadhar ko mobile no se link kiya jaye ga to mera no kisi dusre k name par hoga to kya us ki purani details bhi nikal sakti hai link karne ke baad ya fir new ho jayega or nai detail hi nikle gi plz batayein sir.

    Reply
    • Same problem bhai main new sim banaya hai woh pahle kisi ke naam per thi us ka cash bean per loan tha woh mujhe pareshan kar rahe hai main ek mahine se preshan hoo

      Reply
      • हाँ सर, आप पुलिस में शिकायत कर दीजिये। क्योंकि आपके नाम जिस तारीख को सिम एक्टिव हुआ है वो दर्ज होगा। आपको कोई परेशानी नहीं होगी। अगर फिर कॉल करें तब उसे कम्प्लेन कर रहा हूँ ऐसा बोलियेगा।

        Reply
  11. सर मेरा मोबाईल सिम गुम गया है मुझे उसी नंबर का सिम चाहिए सिम किसके नाम से है पता नहीं चल रहा है

    Reply
    • सर सिम कार्ड की डिटेल सिम owner को ही मिल सकता है। आप थोड़ा guess कीजिये कि वो सिम कार्ड किसके नाम से हो सकता है। फिर कस्टमर केयर में बात करके सिम बंद कराइये। फिर उसी नंबर से दूसरा सिम कार्ड ले लीजिये।

      Reply
  12. Sir I’m Narendra, sir Mera idea sim card kho gaya h me vahi number ka sim card dubara nikalbana h mujhe purani id pata nahi h me kaise nikalbaounga please help me….

    Reply
    • सर आप कस्टमर केयर में बात करके सिम बंद कराइये। सिम बंद कराने के लिए आपसे सिम कार्ड की डिटेल मांगेगा। आप guess करके उन्हें बताइये। रिचार्ज की जानकारी भी आपसे जरूर पूछेगा जो आपको पता ही होगा। इस तरह सिम आपके या family मेंबर के नाम पर है ये पता कर सकते है। अगर केयर के अधिकारी सपोर्ट करें तो। इसके अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। आप guess करके ही पता कर सकते है।

      Reply
  13. साहुल राज वरूण 8112604977 यह मेरा नबर है गायब हो गया है मै ईसे बंद करना चहता हू कोइ दुसरा यूज कर रहा है

    Reply
    • सर आप, पहले खो जाने की सुचना पुलिस स्टेशन में दीजिये। कस्टमर केयर में फ़ोन लगाकर सिम को डीएक्टिवेट कराइये। इसके बाद उसी नंबर से दूसरा सिम कार्ड एक्टिवेट करा लीजिये।

      Reply
  14. आधार न0 के जरिये क्या कोई विभाग या बोडॆ अभ्यथीॆ की डिटेल निकाल सकता है। जैसे पता जन्मतीथि माता पिता का नाम

    नई सिम लेने पर तो अंगूठे का निशान लगाना पडता है। फिर डिटेल आती है।
    क्या आधार न0 से बिना अंगूठे के निशान के पूरी डिटेल आ सकती है। जानना चाहते है।

    Reply
    • नहीं सर, आधार नंबर की जानकारी गोपनीय होता है। किसी अन्य को डिटेल नहीं मिल सकता।

      Reply
  15. Kya yr kya kroge kisi ki sim card ki detail nikal kr ke ye glt h but true caller Download kr lo yr aur uske sabhi step ko follow kroge samjh jaoge jayada time best mt kro in sabhi per ye personal hoti h yr plz okay understood Kisi ki chat read krna kese kre ye sb yr personal hote ye tabhi possible hote jb aapke hath m uska phone ho nhi to kuchh mhi paoge kya paoge baba ji ka thulllllllu….. sorry yr agr mene glt bola….. but aap samjh chuke hoge ab to

    Reply
    • Vishal Gupta जी, आपको असुविधा हुआ होगा तो उसके लिए माफ़ी चाहूंगा। इस पोस्ट में हमने नोटिफाई किया है कि किसी भी सिम कार्ड की डिटेल legal way में ही मिल सकता है। किसी की personal information शेयर नहीं किया जा सकता। Truecaller में users के नाम मिल सकता है(अगर truecaller से unlist ना हुआ होगा तो), आप अपने फ़ोन में इस एप्प को डाउनलोड करके एक्टिवेट कीजिये। फिर अपना नंबर चेक करियेगा। या आप अपने किसी दूसरे फ्रेंड्स का नंबर भी सर्च कर सकते है। जब आपके मोबाइल पर कॉल आएगा तो अधिकतर फ़ोन नंबर यूजर के नाम आपके होमस्क्रीन पर फ़्लैश हो जायेगा। आप चेक कर सकते है।

      Reply
    • Sharama जी, आप truecaller से यूजर का नाम पता के सकते है। इसका स्टेप मैंने इस पोस्ट में बताया है।

      Reply
    • सर 6 महीने पहले मेरी सिम कार्ड गुम हो गई है पता नही वो मेरे घरवालो के किस के नाम पर है मे उस सिम को दुबारा चालू करवाना चाहता हु please help करो सर मेरी

      Reply
      • पुरन जी, सिम कार्ड आपके पास होता तो पता लगाया जा सकता था। आप सर्विस सेंटर में जाकर हेल्प ले। सिम नंबर किसी दूसरे के नाम से एक्टिवेट हो जाये इससे पहले ही आपको सर्विस सेंटर में request करना है।

        Reply
    • Jeevan जी, इस तरह आप किसी की जानकारी नहीं निकाल सकते। ये केवल सर्विस प्रोवाइडर्स के पास ही होती है।

      Reply
  16. sir Mera ek Jio Ka number hai wo Kiske proof hai Pata kaise lagaye truecaller se Nahi Pata lag pa raha hai .plz help me

    Reply
    • Alok जी, इसके लिए आप जिओ केयर में अपने alternet मोबाइल नंबर से कॉल कीजिये। वही आपकी help हो सकेगा।

      Reply
  17. meri jio kisim gir gai he new sim lia tha uska no. bhi malum nhi he ab bu mere pas uska imsi no.or iccid no. he us sim ka no.kese pata calega

    Reply
    • आपने जिओ सिम लेते समय एक अलटरनेट मोबाइल नंबर दिया रहा होगा। उस नंबर से जिओ केयर में बाद कीजिये। आपकी मदद कर सकते है।

      Reply
  18. मेरी सिम चोरी होगी है और ईयजा कार रहा है .चोर नमाबर 7018727505.जिय का कौनटेकट नमाबर है – 9805772398

    Reply
  19. सर मुझे 8800944031 की पूरी डिटेल चाहिए ये नम्बर मेरे बड़े भाई के पास था जो दिसम्बर 2015 से लापता है

    Reply
  20. हमको यह समस्या है कि जितने भी सिम है सभी को चेक करना है

    Reply
  21. DEAR Sir, maine apne kisi relative se airtel ki sim li thi, jo ki 2016 main maine use 4g krwa liya tha lekin ab wo truecoller main mere naam pe aa rhi hai kese?

    Reply
    • tarsem जी, अगर आप चाहते है कि truecaller में आपका नाम show ना हो तो आप truecaller से अपना नाम हटा सकते हो।

      Reply
  22. Mujhe jana he kisi bhi nambar ka man ham trucaller se search karte he to yanh kese pata pata karen ki yam kis ke phon me sev he

    Reply
  23. Namaste hello sar yi n conform nahi ho pa raha hai.9111519115 isko Aap check karke meri Gmail par send kijyi ok.sar

    Reply
    • साहू जी, इस साइट पर इसके तरीके शेयर किये गए है। प्लीज आप उसे फॉलो करें। हमारी साइट किसी की डिटेल प्रोवाइड नहीं करता। Thank You.

      Reply
    • अमित जी, 2G में लाइव टीवी अच्छे से नहीं चल पाता। लाइव टीवी देखने के लिए 3G/4G नेटवर्क चाहिए।

      Reply
  24. 7491849170 ye number kiske naam se hai bataiye to jara. 11 March 10:13 pm me mere no me call aaya tha. Uske baad se ruk ruk kr aaya kr raha hair.

    Reply
    • मणि जी, इस पोस्ट में जो तरीका बताया गया है उससे आप अपने मोबाइल पर ही पता कर सकते हो। Please इसे फॉलो करें। Thank You.

      Reply
  25. Hello Bhai truecaller apps Maine install kiya hu lekin wo sign nahi ho RAHA hai . Jab us me country code awor mobile number dalta hu to unelabel likh Kar aata hai please Bhai mujhe imail Kar ke bata do ki es app KO sign kaise kare. Please Bhai email me batawo.

    Reply
    • ALI aap app ko uninstall karke fir install kijiye, aur uske baad open karenge tab apse 2 allow manga jayega. use allow kare. fir mobile number dalkar continue par jaye. aur ha is time internet on karke rakhe. verify ho jayega.

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें