Call Block & Unblock Kaise Kare Aasan Tarika

हमारे पास बहुत से ऐसे calls आते है, जो हमारे contact list में नहीं होता। बहुत लोगों को तो किसी अनजान number से call करके परेशान किया जाता है। आजकल call करके लाखों का फ्रॉड हो रहा है। आप इसका शिकार ना हो इसके लिए पूर्व से ही सावधानी रखना जरुरी है। इसलिए आज के पोस्ट में आपको बताएँगे कि Samsung, LG, Oppo, HTC, Micromax & दूसरे सभी android mobile में call block कैसे करते है। यानि किसी को call करने से कैसे रोकें ? इसके द्वारा अनजान कॉल से ना सिर्फ आप safe रहेंगे बल्कि अपने रिलेटिव को भी इसके बारे में जानकारी देकर सुरक्षित रख सकते है। आपके पास smartphone है तो आप आसानी से किसी का भी Phone number block कर सकते है। कैसे जानने के लिए इस पोस्ट को last तक जरुर पढ़ें।

call-number-block

हम अपने पास फ़ोन इसलिए रखते है कि family, friends & दूसरे important person के touch में रह सकें। इसलिए नहीं की कोई अनजान व्यक्ति, टेलीमार्केटर्स और फ्रॉड लोग हमें परेशान करें या नुकसान पहुँचाये। ऐसे numbers को तुरंत block कर दें। इस पोस्ट में number कैसे block करें इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी दिया जा रहा है। 

स्मार्टफोन में पहले से ही number block करने की सुविधा दिया रहता है। जिस phone में इसका ऑप्शन नहीं है वे third party app की मदद से किसी भी phone number को blacklist में डाल सकते है। चलिए जानते है कैसे ?

Number Block का तरीका [All Android Phone]

Samsung Mobile में Call Block कैसे करें ?

Samsung phone में number block करने के लिए phone app open करें। 

call-block-samsung-mobile

अब जिस भी नंबर को block करना है उस पर Tap करें।

call-block-samsung-mobile

राईट साइड में More के ऑप्शन पर Tap कीजिये।

call-block-samsung-mobile

अब Block/Unblock number को सेलेक्ट कीजिये।

call-block-samsung-mobile

अब यहाँ call block & Message Block को इनेबल करके OK पर Tap कर दें।

call-block-samsung-mobile

लो हो गया ये number block. अब ये आपको परेशान नहीं कर सकेगा। अगर आप future में इस नम्बर को unblock करना चाहे तो ऊपर के जैसे स्टेप फॉलो करें और call block & Message Block को off करके OK कर दें।

call-block-samsung-mobile

इस तरह आप आसानी से अनजान व्यक्ति, टेलीमार्केटर्स और फ्रॉड लोगों के call block कर सकते है। चलिए जानते है दूसरे android phone में कैसे करें ?

LG Mobile में Call Block कैसे करें ?

  • Phone app खोलें।
  • ऊपर मेनू (तीन डॉट) पर tap करें।
  • इसमें call setting सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद Reject Calls पर जाएँ।
  • यहाँ + पर Tap करके जिस भी नंबर block करना है उसे add कर दें।

इस तरह बहुत आसानी से LG Mobile में call block कर सकते है। इसे unblock करने के लिए same प्रोसेस में जाएँ और जिस number को unblock करना चाहते है उसे Reject Calls की लिस्ट से हटा दें।

Oppo Mobile में Call Block कैसे करें ?

  • सबसे पहले setting में जाएँ।
  • नीचे स्क्रॉल करके call सेलेक्ट करें।
  • फिर Blacklist पर Tap करें।
  • यहाँ जिसका भी number block करना हो उसे Add कर दें।

अब unblock करने के लिए same process में जाएँ। जिस भी number को unblock करना चाहते है उसे blacklist से डेलीट कर दें। इस तरह oppo mobile में call block & unblock कर सकते है।

HTC Mobile में Call Block कैसे करें ?

  • Phone app open करें।
  • अब जिस भी number को block करना है, उस पर Long Press कीजिये।
  • अब block contact के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद OK पर Tap कर दें।

इस तरह हम HTC Mobile पर number block कर सकते है। same प्रोसेस में जाकर Unblock सेलेक्ट करके इससे phone number unblock हो जायेगा। 

अगर आपके android फ़ोन में पहले से ये feature नहीं है तो क्या करें ? कैसे phone number को blacklist में डालें ? चलिए बताते है इसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा।

इसे पढ़ें – ATM Card Block & Unblock कैसे करते है सिर्फ दो मिनट में 

Call Block करने के लिए Best Android App

अगर आपके android mobile में number block करने का ऑप्शन available नहीं है, तो भी आप बहुत आसानी से किसी भी अनजान call या number को block & unblock कर सकते हो। इसके लिए बस अपने फ़ोन में ये best call blocker app download करना पड़ेगा। चलिए जानते है इन्हें डाउनलोड करके उपयोग कैसे करें ?

mr-number-call-blocker01 Mr. Number

किसी भी फ़ोन number को block करने के लिए ये app सबसे best है। आप आसानी से अपने contact number को filter कर सकते है। इसके द्वारा आप sms block कर सटे है और spam calls & sms को report कर सकते है। जिससे आपके friends ऐसे number से सावधान रह सके।

चलिए जानते है, Mr. Number app से number block कैसे करते है। इसके लिए सबसे पहले इस app को यहाँ से download कर लीजिये।

Get It Now On Google Play

डाऊनलोड करने के बाद इसे open कीजिये, और स्क्रीनशॉट की तरह menu पर Tap कीजिये।

mr-number-call-blocker

अब Block list ऑप्शन पर Tap करें।

mr-number-call-blocker

अब किसी भी number को blacklist में डालने के लिए प्लस + icon पर  tap करें।

mr-number-call-blocker

यहाँ आपको जिस भी ऑप्शन से number add करना है उसे सेलेक्ट करें। जैसे- मैंने select from contacts सेलेक्ट किया।

mr-number-call-blocker

यहाँ पर जिस भी number को block करना चाहते है उस पर tap कर दें। वह नम्बर blacklist में आ जायेगा।

mr-number-call-blocker

अब ये number आपको call नहीं कर सकेगा। अगर बाद में हमें number unblock करने की जरुरत पड़े तो आसानी से कर सकते है। इसके लिए blacklist में जाइये। अब जिस भी नम्बर को unblock करना है उसे blacklist से हटा दें। इसके लिए number के सामने Remove ऑप्शन पर Tap करें।

mr-number-call-blocker

इस तरह हम इस app के द्वारा बहुत आसानी से call block & unblock कर सकते है। ये app सभी android mobile में अच्छे से काम करता है। तभी इसे 10 मिलियन लोगों ने download किया हुआ है।

ऐसे ही android mobile लिए एक और best app है, जो number block करने की सुविधा देता है। चलिए जानते है इसके बारे में।

इसे पढ़ें – Whatsapp पर किसी को Block & Unblock कैसे करें ? सिक्योरिटी जानकारी 

call-blocker-app02. Call Blocker

ये भी आपके लिए काफी useful हो सकता है। आप इस app के द्वारा Blacklist & Whitelist में number add कर सकते हो। ये बहुत से spam नंबर की सूचना कॉल आने पर पहले दे देता है। जिससे आप फ़ोन Receive करने से पहले ही सचेत हो जाएँ। चलिए जानते है इसमें call block कैसे करते है। इसके लिए सबसे पहले call blocker को यहाँ से download कर लीजिये।

Get It Now On Google Play

Download करने के बाद इसे ओपन कीजिये। और Blacklist ऑप्शन पर Tap कीजिये।

call-blocker-app

अब इसमें number add करने के लिए राईट साइड में + icon पर Tap करें।

call-blocker-app

यहाँ किस फोल्डर से number add करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें। जैसे मैंने From Contacts पर Tap किया।

call-blocker-app

अब अगले स्टेप में contact list से number सेलेक्ट करें। जिसे block करना चाहते है। उसके बाद नीचे Add पर Tap कर दें।

call-blocker-app

अब ये mobile number आपको call नहीं कर सकेगा। ऐसे ही आप दूसरे नंबर को भी blacklist में डाल सकते है।

अगर आप चाहते है कि किसी नंबर को unblock करना है, तो इसके लिए call blocker app ओपन करके blacklist में जाइये। अब जिस नम्बर को अनब्लॉक करना है उस पर Tap करें। अब Delete के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

call-blocker-app

Next आपसे Confirm करने के लिए कहेगा। सिम्पली आप OK पर Tap कर दें।

call-blocker-app

इस तरह Blacklist से नम्बर हटाकर उसे unblock कर सकते है।

बहुत से लोग इस फ़ीचर को नहीं जानते या जानते भी होंगे तो उपयोग नहीं करते। लेकिन आपको अनजान calls के प्रति सचेत रहना चाहिए। ऐसे calls को तुरंत block कर दें। इससे न सिर्फ आपका समय बचेगा, साथ ही आप सुरक्षित भी रहेंगे। एक बात याद रखें कि आपकी मर्ज़ी के बिना कोई भी आपको call नहीं कर सकता।

इसे पढ़ें – Facebook Id Block & Unblock कैसे करें 2 मिनट में  

So Friends, मुझे उम्मीद है, आप समझ गए होंगे कि samsung, LG, Oppo, HTC, Micromax & दूसरे सभी android phone में number block कैसे करते है। इसको मैंने स्टेप by स्टेप बताने की कोशिश किया है, जिससे आप आसानी से किसी का भी call block का सकें। इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी आये या कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये

» इंटरनेट से किसी भी नंबर पर FREE कॉल कैसे करे  

» स्पीड डायल सेट कैसे करे एंड्राइड मोबाइल में

» डिलीट कांटेक्ट नंबर वापस कैसे लाये [ एंड्राइड ]

» मोबाइल चोरी हो जाने या खो जाने पर क्या करे ( Real Fact)

» एंड्राइड फ़ोन से वीडियो कॉल करने का 3 बेस्ट तरीका

Android Mobile में Call Block करने की ये जानकारी उन सभी के लिए बहुत important है जो smartphone use करते है। ख़ासकर Girls के लिए ये जानकारी और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। अगर आपको भी ये useful लगे तो इस पोस्ट को social media पर अपने family & friends को शेयर करके अनजान call के प्रति सचेत कर सकते है। इसके लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। #Thank You #Be Careful #Be Safe 

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

9 thoughts on “Call Block & Unblock Kaise Kare Aasan Tarika”

  1. Mera pas samsung ka phone h kuch unwanted no. Ko maine block kar diya.. Lekin us no. Se fir bh choti si ring aa jati h m kya kru

    Reply
    • आप ब्लैकलिस्ट चेक कीजिये। कही वो नंबर रिमूव तो नहीं हो गया है। अगर सबकुछ ठीक है तो इस पोस्ट में बताये गए किसी एप्प के द्वारा भी ब्लॉक कर दीजिये।

      Reply
  2. Bhai Meri Vodafone ki Sim usme caller tune set nhi ho rhi ek baar koshish kri to tune block h esa sms aya ab usse unblock kese kre….

    Reply
    • सर, आप कस्टमर केयर 198 पर कॉल कीजिये। और कस्टमर केयर अधिकारी को ये प्रॉब्लम बताइये। 2 मिनट में ये प्रॉब्लम सॉल्व हो जायेगा।

      Reply
  3. Vivo ka mera phone h.. uspar mere dusre number se call karta hu to jata h..Lekin sms nhi aata hai. Aisa kyu…?

    Yani call aata h pr sms nhi…

    Jbki main chahta hu ki sms bhi aaye. Tell me the process to solve this issues..

    Reply
    • सर, क्या आप डिफ़ॉल्ट मैसेजिंग एप्प के जगह दूसरा मैसेजिंग एप्प use कर रहे है ? अगर हाँ तो इसे uninstall कर दीजिये और सिर्फ डिफ़ॉल्ट मैसेजिंग एप्प use कीजिये। आप सेटिंग में जाकर चेक कीजिये कि आपने गलती से sms block तो नहीं कर रखा है। अगर ये भी नहीं तो जिस सर्विस प्रोवाइडर का सिम कार्ड use कर रहे है उसके कस्टमर केयर में बात करके पता कीजिये। अगर फिर भी ठीक ना हो तो एक बार अपने फ़ोन को रिसेट करके देखिये। इसके लिए आप इस पोस्ट की मदद ले सकते है – एंड्राइड मोबाइल को रिसेट (फॉर्मेट) कैसे करे बिना डाटा लॉस के

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें