MyAndroidCity » टिप्स & ट्रिक्स » Idea, Airtel, Vodafone, BSNL, Jio Sim Ka Number Kaise Nikale

Idea, Airtel, Vodafone, BSNL, Jio Sim Ka Number Kaise Nikale

Idea, Airtel, Vodafone, BSNL, Jio Sim Ka Number Kaise Nikale : अगर हमारे किसी पुराने सिम कार्ड का नंबर नहीं पता होता तब उसे रिचार्ज कराना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। और बिना रिचार्ज के उसे हम उपयोग भी नहीं कर सकते है। इसके आलावा यदि हमारे पास एक से ज्यादा सिम कार्ड होती है। ऐसे में सबका number याद रखना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन बहुत से मौकों पर हमें उस sim number की जरुरत होती है। जैसे Recharge कराना हो, सिम कार्ड बदलना हो या किसी फ्रेंड्स को Contact number देना हो। ऐसे में आप परेशान हो सकते है कि अब इस Sim का number कैसे पता करें।

अगर आप भी ऐसी किसी परेशानी में है तब इस पोस्ट में Important USSD Code और सिम नंबर निकालने का तरीका बताया जा रहा है। जिससे आप किसी भी सिम का नंबर चेक कर सकते हो। तो चलिए हम जानते है कि आईडिया, एयरटेल, जिओ, वोडाफोन, बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे निकाले ?

sim-card-ka-number-kaise-pata-kare

USSD Code Se Idea, Airtel, Vodafone, BSNL, Jio Sim Ka Number Kaise Nikale ?

Friends नीचे ये सभी Sim का number पता करने के लिए USSD Codes दिए जा रहे है। इस number को try करें कि कौन सा code आपके region(क्षेत्र) में Work कर रहा है। क्योंकि अलग-अलग regions के लिए defferent USSD Codes works करता है। अगर sim number check करने के लिए  अपने  regions  का  USSD Code मिल जाता है, तो उस कोड और region(क्षेत्र) का नाम comment में जरुर लिखें, जिससे हमारे दूसरे विजिटर को आसानी हो।

प्लीज ध्यान दें – ये USSD Codes अलग-अलग regions के लिए है। अगर आपके region(क्षेत्र) का कोड Work ना करे तो comment box में लिखें। आपके लिए working code provide करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको सिम नंबर चेक करने लिए अपने region(क्षेत्र) का USSD Code पता हो और इसमें listed ना हो तो हमें भेज दें। I’LL Be Grateful To You.

idea SIM का Number कैसे निकाले

अगर आपके पास idea है और अपना मोबाईल नंबर चेक करना चाहते है, तो दिए गए आईडिया नंबर चेक कोड को डॉयल कीजिये। आपका सिम नम्बर (मोबाईल नम्बर) आ जायेगा। 

  • *1#
  • *100#
  • *789#
  • *147*8*2#
  • *147*1*3#
  • *147*2*4#
  • *131#
  • *131*1#
  • *125*9#
  • *616*6#
  • *125*9#
  • *147#

airtel SIM का Number कैसे निकाले

Airtel Users USSD code से mobile number निकालने के लिए नीचे दिए गए कोड डॉयल कीजिये। 

  • *282#
  • *140*1600#
  • *121*9#
  • *140*175#
  • *400*2*1*10#
  • *141*123#
  • *1#

jio SIM का Number कैसे निकाले

आपके पास Jio कार्ड है तो ये  USSD code डॉयल करे या आप सीधे my jio app में जाकर भी अपना मोबाईल नम्बर चेक कर सकते है। 

  • *1#
  • My Jio App

vodafone SIM का Number कैसे निकाले

सिम नम्बर चेक करने के लिए Vodafone users नीचे दिए गए USSD code dial करें। 

  • *555#
  • *111*2#
  • *131*0#
  • *555*0#
  • *777*0#

Reliance SIM का Number कैसे निकाले

रिलायंस सिम कार्ड का नम्बर जानने के लिए ये कोड डॉयल करें। 

  • *1#
  • *111#

tata docomo SIM का Number कैसे निकाले

Tata Docomo यूज़र्स के लिए USSD code ये है। 

  • *1#
  • *124#
  • *580#
  • *888#

BSNL SIM का Number कैसे निकाले

BSNL यूज़र्स ये कोड डॉयल करें। 

  • *99#
  • *1#
  • *222#

videocon SIM का Number कैसे निकाले

आपके पास अगर Videocon Sim card है तो सिम नंबर पता करने के लिए ये कोड डॉयल कीजिये। 

  • *1#

Telenor SIM का Number कैसे निकाले

Telenor Sim का नम्बर निकालने के लिए ये USSD code डॉयल कीजिये। 

  • *1#
  • *555#

तो ये था USSD Codes के द्वारा अपना mobile number पता करने का तरीका। जिससे आप डायल करके आसानी से mobile number निकाल सकेंगे। अगर आपके सिम पर कुछ बैलेंस है तो किसी और phone में call करके भी number check कर सकते हो।

कस्टमर केयर से सिम का नंबर कैसे जाने ? सिम नंबर पता करने का USSD code से आप नंबर चेक नहीं कर पाए, तो 198 पर कॉल कीजिये। कस्टमर केयर के अधिकारी द्वारा आप 100% अपना सिम नंबर पता कर सकेंगे। सिम नंबर पता करने के लिए वीडियो भी देखें। इसमें आईडिया, एयरटेल, जिओ, वोडाफोन, बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे निकाले इसका आसान तरीका बताया गया है।

Video Credit – Help in Learn

I Hope ये पोस्ट आपके लिए useful रहा होगा। यहाँ दिए गए number check करने वाला code के द्वारा आप आसानी से sim का number पता कर सकेंगे। इस पोस्ट में दिए गए USSD Codes से number check कीजिये। इसमें जिस भी code से आपका mobile number निकलता है, उस code को एक डायरी में नोट करके रखें या अपने फ़ोन में save कर लें। बाद में आपका ही काम आएगा।

सारांश – इस पोस्ट से आप जान गए होंगे कि Idea, Airtel, Jio, Vodafone, BSNL, Aircel, Tata Docomo, Videocon sim का नंबर कैसे निकाले। अगर इससे सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते है।

अपने Sim का नंबर कैसे पता करे , ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो नीचे शेयर बटन के द्वारा पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साइट पर आ सकते है। @Thank You @Keep Visiting On My Android City.

  1. गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता करे 2 मिनट में
  2. सिम किसके नाम पर है ये दो मिनट में पता लगाये
  3. Idea, Airtel, Vodafone, Aircel, Reliance, Docomo में लोन लेने का कोड नंबर 
शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

116 thoughts on “Idea, Airtel, Vodafone, BSNL, Jio Sim Ka Number Kaise Nikale”

  1. सर मेरा एयरसेल का सिम कार्ड है पर वह बंद कर दिया गया है मे उसे चाहता हूँ किसी अन्य सिम में प्रोटॅ कराना पर उसके लिए सिम नम्बर जो सिम के पिछे लिखा होता है वह नहीं है क्योंकि सिम माईक्रो है तो मैं सिम को कैसे बदलुं??

    प्रतिक्रिया
    • सर, इस पोस्ट में बताये गए आईडिया का ussd कोड वर्क कर रहा है या नहीं। अगर आपने try नहीं किया है तो प्लीज सबसे पहले दिए गए codes से चेक कीजिये। अगर ये वर्क नहीं कर रहा हो तो कस्टमर केयर में call कीजिये। हो सकता है आपके जोन का कोड बदल दिए गए हो।

      प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें