MyAndroidCity » टिप्स & ट्रिक्स » Mobile Number को Aadhar Card से Verify कैसे करे

Mobile Number को Aadhar Card से Verify कैसे करे

मोबाइल नंबर में आधार नंबर लिंक यानि मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए दो माध्यम है – घर बैठे OTP के द्वारा और नजदीकी सर्विस सेंटर में जाकर। इस पोस्ट में इन दोनों तरीकों की स्टेप by स्टेप जानकारी दिया जा रहा है। 

शासन ने आज लगभग सभी चीजें आधार नंबर से लिंक होना जरुरी कर दिया है। जैसे – पहले बैंक अकाउंट में आधार नंबर Add किया गया। फिर गैस सब्सिडी के लिए आधार जरुरी हो गया। उसके बाद राशन कार्ड और पैन कार्ड से आधार नंबर लिंक किये गए। ऐसे ही आज सभी चीजों में आधार अनिवार्य किया जा रहा है। इन सब के बाद अब मोबाइल नंबर की Aadhar के ज़रिये verification करना है। आपको अपना mobile number  re-verification 31 मार्च 2018 तक कर लेना है। So इस पोस्ट में बताएँगे कि घर बैठे OTP के द्वारा Idea, Airtel, Jio, Vodafone, BSNL, Aircel, Tata Docomo, Videocon mobile number को aadhaar number से verify कैसे करे। verification की पूरी प्रोसेस जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

mobile-number-ko-aadhaar-number-se-verify-kaise-kare

आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर मोबाइल नंबर को आधार नंबर से वेरीफाई करने की जरुरत क्यों आ पड़ी। आपको पता ही होगा कि कई ऐसे मोबाइल नंबर है जो fake id से चल रहे है और ऐसे Numbers को क्राइम करने के लिए use किया जाता है।

जब सभी मोबाइल नंबर को आधार नंबर से वेरीफाई किया जायेगा। तो ऐसे सभी fake id से चल रहे numbers बिना वेरिफिकेशन के बंद हो जायेंगे। इस तरह Fake id से चल रहे मोबाइल नंबर को अपराध में इस्तेमाल होने से बहुत हद तक रोका जा सकेगा।

मोबाइल नंबर सर्विस providers अपने कस्टमर्स को mobile number re-verification के लिए sms भेजना भी स्टार्ट कर दिया है। आपको भी मिला होगा। idea के तरफ से भेजा गया ये नोटिफिकेशन मैसेज को आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

mobile-number-ko-aadhaar-number-se-verify-kaise-kare

तो चलिए आप भी तैयार हो जाइये। चलिए जानते है कि हम अपने mobile number को aadhaar number से verify कैसे करे ? इसके लिए आपको क्या-क्या करना है।

[irp]

Mobile Number को Aadhaar Card से Verification करने की पूरी जानकारी

हम दो तरीके से अपना मोबाइल नंबर को आधार के ज़रिये वेरीफाई कर सकते है। पहले तो घर बैठे OTP के द्वारा। इसके लिए हमें कही जाने की जरुरत नहीं है। दूसरा केयर में या नजदीकी शॉप में जहाँ mobile number verification होता हो। चलिए हम दोनों तरीकों के बारे में आपको पूरी जानकारी प्रदान करते है।

OTP के द्वारा mobile number verification करने की जानकारी

01. घर बैठे OTP के द्वारा मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड से वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले 14546 पर कॉल कीजिये।

02. अब वहां से आपको भाषा सेलेक्ट करने के लिए बोला जायेगा। आप अपनी सुविधा अनुसार भाषा सेलेक्ट कीजिये। हिंदी भाषा के लिए 1 दबाना है।

03. इसके बाद अपना आधार कार्ड निकालिये। इसमें दिए गए 12 अंक का आधार नंबर देना है। ध्यान से आधार नंबर भरने के बाद # प्रेस कीजिये।

04. इसके बाद आधार कार्ड से link आपके मोबाइल नंबर पर SMS से OTP कोड आएगा। इसे ध्यान से देखें और कोड भरें। OTP भरने के बाद फिर # प्रेस करना है।

आपके OTP कोड सही होने पर verification completed का मैसेज आएगा। कन्फर्मेशन मैसेज आया इसका मतलब आपका mobile number aadhar से सफलतापूर्वक verify हो चुका है।

इस तरह हम घर बैठे OTP के द्वारा अपना मोबाइल नंबर का re-verification कर सकते है। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये तो दूसरे तरीके से भी वेरीफाई हो जायेगा।

[irp]

केयर में या शॉप में जहाँ मोबाइल वेरिफिकेशन की सुविधा हो

फ्रेंड्स इस पोस्ट में आपको आईडिया नंबर को वेरीफाई करने की प्रोसेस बता रहा हूँ। दूसरे नेटवर्क की प्रोसेस भी इसी तरह है। आप sure होने के लिए एक बार अपने कस्टमर केयर में बात करके जानकारी जरूर ले लें। तो चलिए जानते है।

01. इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के साथ नजदीकी आईडिया ऑफिस/शॉप जाना है। अगर आपके नाम पर सिम कार्ड नहीं है यानि घर के किसी मेंबर के नाम पर है तो उन्हें भी साथ ले जाएँ क्योंकि उन्ही के आधार कार्ड नंबर और अँगूठे के निशान से नंबर वेरीफाई होगा।

02. आईडिया ऑफिस में आपका Re-Verification डिटेल Fillup किया जायेगा। प्रोसेस कम्पलीट होने पर आपके मोबाइल नंबर पर (जिसे वेरीफाई कर रहे है ) एक OTP (One Time Password) आएगा, जिसे आईडिया ऑफिस/शॉप में उसी समय देना है।

03. इस तरह OTP Verify होने के बाद आईडिया ऑफिस में आपका काम Complete हो जायेगा। अब Next स्टेप में क्या करना है ये जानते है।

04. अब आपको wait करना है। अगले 24 घंटे में आपके सर्विस प्रोवाइडर जैसे Idea का नंबर वेरीफाई कर रहे है तो आईडिया की ओर से आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन मैसेज मिलेगा। इसे आपको 3 घंटे के अंदर रिप्लाई करना है।

05. रिप्लाई करने के लिए मैसेज बॉक्स में type कीजिये RV<स्पेस>Y और उसे भेज  दीजिये 12345 इसे अच्छे से समझने के लिए नीचे स्क्रीनशॉट को भी देख सकते है।

mobile-number-ko-aadhaar-number-se-verify-kaise-kare

Congratulation ! आपने सफलतापूर्वक अपने mobile number को aadhaar number से verify कर लिया है। अब आप बिना कोई disturbance के अपना सिम कार्ड चला सकते है।

[irp]

तो इस तरह हम OTP के द्वारा या अपने सर्विस प्रोवाइडर के नजदीकी ऑफिस में जाकर mobile number को aadhaar number से verify करा सकते है। मुझे उम्मीद है कि ये जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। अगर इस संबंध में कोई सवाल पूछना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है।

ये भी जाने –

» एक क्लिक में आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कीजिये मोबाइल से

» Talktime लोन कैसे ले [All Networks]

» Idea, Airtel, Vodafone, Reliance, Jio, BSNL, Aircel का नंबर कैसे निकाले

» सिम कैसे बंद करे | Idea, Airtel, Vodafone, Reliance, Docomo, BSNL

OTP के द्वारा या केयर में Idea, Airtel, Jio, Vodafone, BSNL, Aircel, Tata Docomo, Videocon Mobile number को aadhaar number से verify कैसे करे, ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। जिससे वे भी अपना मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन कर सके। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। Thank You.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

243 thoughts on “Mobile Number को Aadhar Card से Verify कैसे करे”

  1. सर जी मेरे आधार से कितने सिम चल रहे है ये कैसे पता लगाए अगर मेरे आधार से कोई और सिम चला रहा है तो वो कैसे बन्द होगा कृपया मेरी Help करे

    प्रतिक्रिया
  2. मेरा सिम खो गया है उसमें आधार कार्ड लिंक नहीं हुआ
    क्या मैं अपनी सिम को आधार से लिंक कर सकता हूँ
    मुझे डुप्लीकेट सिम लेना है
    स्टोर वाले आधार लिंक न होने के कारण सिम नहीं दे रहे
    जबकि सिम मेरी ID पर है

    प्रतिक्रिया
    • अगर कोई सिम कार्ड लेने के लिए आपने आधार कार्ड को एक डॉक्यूमेंट की तरह दिया है तो आपको आधार वेरिफिकेशन लगेगा। अगर आपने biomatric डिटेल देकर सिम कार्ड लिया है तो वेरीफाई कराने की कोई जरुरत नहीं है।

      प्रतिक्रिया
    • आप कस्टमर केयर में कॉल कीजिये और उस मोबाइल नंबर का स्टेटस पता करें। उनसे कहे कि मैं दोबारा इस नंबर को अपने नाम से एक्टिवेट करना चाहती हूँ। अगर वो नंबर परमानेंटली क्लोज्ड नहीं हुआ होगा तो वो नंबर आपको अपनी Id से दोबारा मिल सकता है।

      प्रतिक्रिया
    • सर किसी दूसरे के नाम की सिम कार्ड आप नहीं ले सकते। आप केयर में जाकर पता कीजिये, वो नंबर new सिम कार्ड बनकर आया होगा तो आपको मिल सकता है। बशर्ते वो किसी और के नाम से एक्टिवेट ना हुआ हो।

      प्रतिक्रिया
  3. Sir मेरा सिमकाड मेरे हजबैंड के नाम से हैै।
    उन्होने सिम उनके आधार से वैैरिफाई करवा दी है ।
    क्या मैं मेरे मोबाइल नंबर को मेरे आधार से जुडवा सकती हूं

    प्रतिक्रिया
  4. सर मेरा Vodafone का नंबर है और यह नंबर मेरी वाइफ के नाम पर है और मेरी वाइफ मेरे घर पर UP mein रहती है मैं हरियाणा में रहता हूं तो फिर यह नंबर आधार से वेरीफाई कैसे होगा अगर मोबाइल number एप्लीकेशन द्वारा हो जाए तो कृपया करके बताने का कष्ट करें धन्यवाद

    प्रतिक्रिया
    • Amin Maraiya जी, आपको अपना आधार नंबर और जिस नंबर को वेरीफाई कराना है उसे लेकर नजदीकी ऑफिस (जहाँ वेरिफिकेशन हो रहा हो) वहां जाना पड़ेगा। फिर वहां अपने आधार नंबर देना है और फिंगर प्रिंट स्कैनर से वेरीफाई करना है। बस कुछ देर बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा।

      प्रतिक्रिया
    • Anil जी, ऑनलाइन मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन नहीं होगा। दूसरे राज्य का नंबर और दूसरे राज्य के एड्रेस में वेरीफाई होगा या नहीं इसके लिए नजदीकी केयर में पता कीजिये। वही कन्फर्म बता पायेगें।

      प्रतिक्रिया
    • नहीं Arvind जी, आपको आधार नंबर लेकर नजदीक में जहाँ मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन हो रहा है वहां जाना होगा। आपके अंगूठे का निशान से ही वेरिफिकेशन होगा। किसी भी कॉल के द्वारा वेरिफिकेशन के लिए बोला जाय तो कोई डिटेल ना दें। ये सभी फ्रॉड कॉल होते है।

      प्रतिक्रिया
  5. sir mera idea numbar mp chhatisgarh ka hai or main jharkhand se hoon kyonki mere yahan chhatishgarh ka hi network kam karta hai or jab main idea office jata hoon to wahan bolta hai agle month aao mere ko 2 se 3 bar hogaya bas yuhin bolta hai agle month aao main kya karun kyonki mera aadhar jharkhand ka hai or sim chhatishgarh ka
    or ek baat sir koi aisa website hai kya sir jisse main khud verify kar sakun kyonki mere pass fingarprint scaner hai ok sir

    प्रतिक्रिया
    • Ahmad जी, सबसे पहले ये बता दूँ कि मोबाइल नंबर को आधार नंबर से वेरीफाई करने के लिए ऐसा कोई वेबसाइट नहीं। आपको खुद जाकर authorised ऑफिस में वेरीफाई कराना है। आपको आईडिया ऑफिस वाले घुमा रहे है तो किसी दूसरे आईडिया ऑफिस में जा सकते है या इसकी कम्प्लेन कर सकते है।

      प्रतिक्रिया
    • ali जी, अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आपको नजदीकी लोक सेवा केंद्र में जाना होगा। वहां आप निर्धारित फॉर्म fillup करके मोबाइल नंबर add करा सकते है।

      प्रतिक्रिया
    • Saini जी, इसके लिए आप किसी और डिस्ट्रीब्यूटर से हेल्प लीजिये। क्योंकि वो आपको वेरिफिकेशन करके दिखायेगा। हम ये काम नहीं करते इसलिए आपकी मदद नहीं कर पाएंगे।

      प्रतिक्रिया
  6. मेरी SIM किसी दूसरे की ID से निकली हुई है वह आदमी यहां नहीं है तो मेरी SIM पर मेरा आधार लिंक हो जाएगा इसकी मुझे जानकारी दे दीजिए

    प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें