आईडिया, एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल, में लोन कैसे ले

आईडिया, एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल, में लोन कैसे ले : आज के पोस्ट में बताएँगे कि टॉक टाइम लोन यानि बैलेन्स उधारी कैसे ले ये जानेंगे। अपने friend या family से बातें करते-करते कभी ballance ख़तम हो जाये या किसी को बहुत जरुरी call करना हो और बैलेन्स ना रहे ऐसे में थोड़ी परेशानी होती है। क्योंकि सभी जगह Recharge की सुविधा नहीं होती। हमें बहुत जरुरी कॉल भी करना है। तो क्या करें ? ऐसे में आप loan ले सकते है।

इस पोस्ट में Idea, Airtel, Vodafone, Reliance, Tata Docomo, Videocon, BSNL में loan कैसे ले इसकी पूरी जानकारी  बताने जा रहे। लोन कोड नंबर के द्वारा आप बड़ी आसानी से कुछ रूपये उधार ले सकेंगे।

talktime-loan

बैलेंस उधार लेने के लिए अलग-अलग Network Operators के द्वारा अलग-अलग loan Amount देता है और साथ ही इसे कुछ extra चार्ज लेकर customers से वसूल किया जाता है।

खैर जो भी हो, बुरे वक्त में ये काफी काम आता है। अतः talktime लोन कैसे लेते है, ये सभी को जानना बेहद जरुरी है। तो चलिए बिना देर किये आपको loan लेने का code number बताते है।

Talktime लोन लेने का नंबर

सभी Network Operators में लोन लेने के लिए कोड नंबर अलग-अलग होता है। जिसके द्वारा आपको talktime loan मिल सकता है। तो चलिए जानते है इन नम्बरो के बारे में।

आईडिया में लोन कैसे ले

  • Idea में loan लेने के code number है – *150*10# है। इसमें loan लेने इस नंबर को dial करें। उसके बाद आईडिया के तरफ से लोन दे दिया जायेगा।
  • एक बात ध्यान रखें कि पूर्व में लिए गए loan को बिना पटाये आपको दोबारा Loan नहीं मिलेगा।वैसे ईमानदारी भी यही कहता है कि पहले की उधारी चुकाओ, फिर उधारी लो।  😀

एयरटेल में लोन कैसे ले

  • Airtel में talktime loan लेने के लिए Dial कीजिये – *141# उसके बाद Loan विकल्प में जाकर उधारी ले सकते हो।

वोडाफोन लोन लेने का नंबर

  • इसमें बैलेन्स उधर लेने के लिए अपने Vodafone number से SMS बॉक्स में टाइप कीजिये CREDIT और भेज दीजिये 144 पर।
  • या आप *111# Dial करके भी loan ले सकते है।

बीएसएनएल लोन कैसे ले

  • मैसेज बॉक्स में Type कीजिये – CREDIT और भेज दीजिये 53738 पर। इस तरह हम बीएसएनएल पर Loan ले सकते है। 

रिलायंस में लोन कैसे लेते है

  • इसमें  बैलेन्स उधार लेने के लिए Message Box में Type कीजिये – YCR और भेज दीजिये 51234 पर।
  • आप अपने Reliance सिम से *141# डायल करके भी talktime loan ले सकते है।

टाटा डोकोमो में लोन कैसे ले

  • Tata Docomo में talktime loan के लिए dial कीजिये *369#
  • या आप मैसेज  द्वारा भी उधार ले है। इसके लिए LOAN टाइप करके 369 पर भेज दीजिये।

वीडियोकॉन में लोन लेने का कोड

  • इसमें code number *140# Dial कीजिये। उसके बाद talktime loan लेने के लिए दिए जा रहे instruction को follow करें। आपको उधार बैलेन्स मिल जायेगा। 

So फ्रेंड्स इस पोस्ट में हमने बताया कि आईडिया, एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल, में लोन कैसे ले। इस पोस्ट में दिए गए लोन लेने का कोड नंबर से आप आसानी से बैलेन्स उधारी ले सकेंगे। इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। 

ये उपयोगी जानकारी भी आपको पढ़ना चाहिए –

» आईडिया, एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल, जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले ?

» Idea Ka Balance Check Karne Ka Number | USSD Codes

» एयरटेल का बैलेंस चेक करने का नंबर | USSD Codes

» जिओ का बैलेंस चेक करने का नंबर | USSD Codes

» सिम कैसे बंद करे | idea, airtel, vodafone, reliance, docomo, bsnl

Airtel, Vodafone, Reliance, Videocon, BSNL में loan लेने का number की जानकारी आपको पसंद आये, तो नीचे शेयर बटन के द्वारा पोस्ट को शेयर जरुर करें। ये जानकारी हमेशा आपके काम आने वाली है। इसलिए इस पोस्ट को बुकमार्क कर ले। वैसे गूगल पर myandroidcity टाइप करके भी इस साइट पर आ सकते हो। #Thank You. 

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

5 thoughts on “आईडिया, एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल, में लोन कैसे ले”

    • सर, अभी तो जिओ फ्री कालिंग की सुविधा दे रहा है। इसमें लोन सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें