Mere Naam Par Kitni Jio Sim Hai Ye Pata Karne Ke 2 Asan Tarike

Mere naam se kitni sim hai – Aadhar card se kitne sim hai : हम सभी एक से ज्यादा सिम कार्ड use करते होंगे। बहुत से पुराने नंबर याद भी नहीं। नए नंबर लेते गए पुराने नंबर भूलते गए। लेकिन अब एक सवाल हम सभी के मन में जरूर आता है कि मेरे नाम पर कितनी सिम रजिस्टर है ?

अगर आप idea, airtel, vodafone, reliance, aircel, docomo sim का उपयोग करते है तो अपने नाम पे ऐसे कितनी सिम है ये पता करने की कोई सुविधा अभी तक नहीं आया है। लेकिन अगर आप जानना चाहते है कि मेरे नाम पर कितना jio sim है तो ये आप बहुत आसानी से पता कर सकते है।

सभी जिओ नंबर आधार कार्ड से activate किये गए है, इसलिए आप बहुत आसानी से पता कर सकते है कि मेरे aadhaar card से कितनी jio sim activate है। तो चलिए जानते है apne naam par kitni sim hai ये जानने के तरीके।

mere-naam-par-kitni-sim-hai-pata-kare

जब जिओ लांच हुआ तो सिम कार्ड लेने की होड़ सी मच गई थी। लोग किसी भी कीमत पर ये सिम कार्ड लेना चाहते थे। ऐसे में आसानी से आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।

आज जिओ सिम आधार नंबर और biomatric डिटेल देने के बाद ही मिलता है। ऐसे में आपको जरूर पता करना चाहिए कि aapke naam kitni sim hai ? इसके लिए इस पोस्ट में आपको दो आसान तरीका बताऊंगा। तो चलिए शुरू करते है।

Aadhar card se kitne sim hai ये पता करने का पहला तरीका

1. My Jio App

अपने नाम पे कितनी सिम है ये पता करने के लिए आप my jio app की मदद ले सकते है। ये बहुत आसान तरीका है और बस दो मिनट में पता लगा सकते हो। सबसे पहले अपने मोबाइल में my jio android app download कर लीजिये।

अगर आपने पहले से ही डाउनलोड किया हुआ है तो अपडेट कर लीजिये। आपका my jio app अपडेटेड है तो चलिए सबसे पहले इसे ओपन कीजिये।

mere-naam-par-kitni-sim-hai-pata-kare

my jio app ओपन करने पर ऑटोमैटिक sign In होकर आपका अकाउंट खुल जायेगा। अगर ऑटोमैटिक sign In ना हो तो सिंपल आप sign In with sim करके अकाउंट ओपन कर सकते है। अब सबसे ऊपर My Jio का विकल्प पर Tap करना है –

mere-naam-par-kitni-sim-hai-pata-kare

अगले स्टेप में link a new account का ऑप्शन आएगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। इस पर Tap कीजिये –

mere-naam-par-kitni-sim-hai-pata-kare

जैसे ही link a new account पर Tap करेंगे, आपके aadhaar number से activate हुए सभी Jio sim की लिस्ट आ जायेगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

mere-naam-par-kitni-sim-hai-pata-kare

इस तरह my jio app के द्वारा आसानी से पता कर सकते है कि मेरे आधार Id से कितनी Jio sim activate है। चलिए अब दूसरे तरीके के बारे में जानते है।

Apne naam par kitni sim hai ये चेक करने का दूसरा तरीका

2. कस्टमर केयर – 198

जिओ के customer care number 198 पर कॉल करना है। उसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी को बोलना है कि आप जानना चाहते है कि मेरे आधार नंबर से कितने जिओ सिम एक्टिवेट है ?

इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी के द्वारा आपसे आधार नंबर माँगा जायेगा। उन्हें अपना आधार नंबर दे दीजिये। फिर वेरीफाई करके आपको बता देंगे कि आपके नाम पर यानि आपके आधार नंबर से और कितने jio sim लिए गए है।

इस तरह my Jio app और Jio customer care number के द्वारा पता कर सकते है कि मेरे नाम से कितनी jio सिम है। जो आपके aadhaar number से activate किये गए है। अगर अपने नाम पे सिम पता करने में आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है।

ये उपयोगी जानकारी भी आपको पढ़ना चाहिए –

निष्कर्ष (Conclusion)

Government के आदेशानुसार अब idea, airtel, vodafone, reliance, aircel, docomo और दूसरे सभी टेलीकॉम कंपनी अपनी सिम कार्ड को आधार नंबर से वेरीफाई करा रहे है। ऐसे में हो सकता है कि आने वाले दिनों में ऐसी सुविधा आये कि हम जान सके कि मेरे नाम पर टोटल कितनी सिम है।

मेरे नाम पर कितनी जिओ सिम है ये पता करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। जिससे आपके फ्रेंड्स भी अपने नाम की सिम कार्ड को वेरीफाई कर सके। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

14 thoughts on “Mere Naam Par Kitni Jio Sim Hai Ye Pata Karne Ke 2 Asan Tarike”

  1. Jio ki sim ke no. Ke madhyam se kya hum jan sakte hai ki hume kon bar bar phone kar rha kiske naam me hai ye jio ki sim 7000 series wala jio no. Iska koi sooution bataiye plzzz

    Reply
    • सर, ये सुविधा अभी सिर्फ जिओ दे रहा है। अन्य सर्विस प्रोवाइडर्स का पता नहीं लगा सकते।

      Reply
  2. Good information , but incomplete due to when I click another number with my jio no, than show another jio no . That no not show completely for example. (82×××××212) how can show complete no.

    Reply
  3. Sir mere name se Kai sim activet hai par muje nahi pata ki Kon chalaraha hai ID to Meri hi hai par aap ki is jankari se muje pata Chala hai to may sabhi sim band karna chahata hu to ye kaise kare my jio app hai or isme see Mera nomber sirf one hai to please send kijiya

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें