Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये 100% Real Trick

आज के इस Article में हम आपको Instagram par followers kaise badhaye इसके लिए 100% Real Trick एवं टिप्स बताने वाले है। इंस्टाग्राम पर किसी को फॉलोअर्स बढ़ाने की जरूरत तब पड़ती है जब आप  एक ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करते हैं या फिर आप अपनी Popularity बढ़ाना चाहते है, तो इसके लिए instagram एक अच्छा माध्यम साबित हो सकता है। लेकिन सच्चाई यह है कि, शुरुवाती दिनों में आपको Followers को बढ़ाना काफी मुश्किल लगेगा।

Instagram पर Followers बढ़ाना थोड़ा मुश्किल तो है लेकिन नामुमकिन भी नही। यदि आप कुछ tips & tricks को फॉलो करोगे तो आप भी आसानी से अपने instagram पर Followers बढ़ा सकते है। तो वह कौन से ऐसे tips है जिनका इस्तेमाल करके आप जल्द से जल्द इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ा सकते है, इसके बारे में हम अभी आपको जानकारी देने वाले है। तो चलिए Step By Step जानते है, कि instagram पर real followers कैसे बढ़ाये ?

Instagram पर Real Followers कैसे बढ़ाये ?

इंस्टाग्राम पे followers बढ़ाने के ढेर सारे तरीके इंटरनेट पर मौजूद है। लेकिन उनमें से ही कुछ ही trick है जो काम करते है। बहुत लोग उस तरीके को फॉलो करके निराश होकर अपना टाइम बर्बाद करते है। कुछ लोग किसी ऐसी वैसी ट्रिक का इस्तेमाल करके फॉलोवर्स तो बढ़ा लेते है लेकिन उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बैन हो जाता है। क्योंकि गलत तरीके से follower बढ़ाना पालिसी के खिलाफ है। लेकिन हम यहाँ आपको सिर्फ वही टिप्स बताएँगे जो आपको real followers देगा और आपका इंस्टाग्राम अकाउंट भी सुरक्षित रहेगा।

फोल्लोवेर बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले वो रियल तरीका अपनाना चाहिए जो अन्य पॉपुलर और सेलेब्रेटी लोग करते है। इससे followers थोड़ा धीमा जरूर बढ़ेगा लेकिन ये सभी followers 24 कैरेट सोने की तरह होगा। यानि ऐसे फॉलोअर्स आपको लम्बे समय तक फॉलो करेंगे और ये आपके पोस्ट पर लाइक कमेंट भी करेंगे। तो चलिए जानते है इन रियल टिप्स के बारे में।

Instagram Followers बढ़ाने के लिए Follow Unfollow Trick

क्या आप जानते है कि बहुत से लोग अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए इस Follow Unfollow Trick का इस्तेमाल करते है। इसमें आपको करना ये है कि सबसे पहले आप किसी अन्य लोगों को फॉलो करना शुरू कीजिये। ध्यान रहें कि फॉलो करने के लिए ऐसे लोगों को चुनें जिनके ज्यादा followers नहीं हो।

जब आप उन्हें फॉलो करेंगे तब उनमें से ज्यादातर व्यक्ति रिटर्न में आपको भी फॉलो करेंगे। इसी तरह आप नए और कम फालोवर वाले लोगों को फॉलो करें और साइकोलॉजी के अनुसार उनमें से अधिकांश लोग आपको भी फॉलो करेंगे। बाद में आप समय देखकर चुपके से उन्हें Unfollow कर सकते है। शायद ये सुनकर आपको हंसी आ रही होगी लेकिन ये सच है। इस ट्रिक को बहुत लोग इस्तेमाल करते है। वैसे इस ट्रिक को इस्तेमाल करना और ना करना ये पूरी तरह से आप पर निर्भर है।

Instagram Group Join करके फॉलोवर्स बढ़ाये

कभी आपने सोचा है कि इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पाने वाले लोग अलग क्या करते हैं, वह लोग बड़े बड़े Instagram Groups से जुड़ते है। इंस्टाग्राम में कई बड़े बड़े Group बनाये गए है और इसमें भी कई Category के group मौजूद रहते है। आपको सिर्फ अपनी Category select करके उस ग्रुप से जुड़ना है। क्योंकि जब आप किसी भी Group से जुड़ते है तब आपको Instagram Users की list प्राप्त होती है। जिससे आपको Instagram Followers बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।

Trending Topics पर पोस्ट, फोटो या वीडियो अपलोड करें

लोग ट्रेंडिंग टॉपिक को काफी पसंद करते है। जैसे – न्यू ईयर, होली, दिवाली, ईद, क्रिसमस आदि अवसरों में एक बढ़िया पोस्ट लिखें या फोटो, वीडियो अपलोड करें। अगर आप राजनीति में रूचि रखते है समाज सुधारक विचार धारा के है तब आप देश के प्रमुख मुद्दों पर पोस्ट डाल सकते है। समाज में हो रहे अन्याय के खिलाफ भी पोस्ट उपलोड करें। इससे आम लोगों का आपके प्रति रूचि बढ़ेगा और जो लोग आपके पोस्ट पसंद कर रहे है वे लोग आपको फॉलो करने लगेंगे। ध्यान रहे कि राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर पोस्ट करते समय अपनी भाषा संतुलित रखें। इसके साथ ही पोस्ट किये गए फोटो या वीडियो में कोई भी आपत्तिजनक बात नहीं होनी चाहिए।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए दूसरों के कंटेंट को Repost करें

Instagram पर Followers बढ़ाने का यह एक Simple और सबसे आसान तरीका है। यदि आप इस तरीके का इस्तेमाल करते है तो जल्द ही आप बहुत ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर्स हासिल कर सकते है। आपको करना यह है कि Instagram पर जितने भी बड़े बड़े Instagram Pages है, उनका content Repost करना है। इससे अन्य लोगों का ध्यान आपके पोस्ट की तरफ आएगा। ऐसा करने से आपके Followers बढ़ने लगेंगे।

Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए #Hashtags का उपयोग करे

आपने Instagram पर देखा होगा कि बहुत से Models और Pages #Hashtags का भरपूर उपयोग करते है। क्योंकि कई बार Hashtags से भी आपके Followers बढ़ने लगते है। इन दिनों तो सभी लोग ज्यादा से ज्यादा hashtag का उपयोग कर रहे है। इससे पोस्ट इंस्टाग्राम पर ज्यादा तेजी से फैलता है। तो क्यू ना आप भी अपने Instagram Followers बढ़ाने के लिए Hashtags का उपयोग करे। इसी कारण अब आप जो भी चीज पोस्ट करे उसे trending hashtags देना न भूले।

Blog पोस्ट में अपने Instagram Post का उपयोग करें

यदि आपका अपना निजी या व्यावसायिक Blog है, तो आप अपने Instagram Images या post को अपने ब्लॉग पोस्ट में एम्बेड कर सकते हैं। जैसा कि यदि आपका fashion blog है, तो आप स्टाइलिंग टिप्स के बारे में ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं। आप इंस्टाग्राम से ऐसे पोस्ट चुन सकते हैं जहां आप अपने लेयर्ड आउटफिट या designer आउटफिट लुक की तस्वीरें दिखा सकते हैं। फिर आप अपने इंस्टाग्राम वेबसाइट पर जाएं, अपने पेज पर जाएं, पोस्ट पर क्लिक करें, और फिर एंबेड पर क्लिक करें। फिर आप उस लिंक को अपने ब्लॉग पोस्ट के कोड सेक्शन में कॉपी कर लें। आप इस तरीके से भी अपने Followers बढ़ा सकते है।

Instagram Page को लाइक करने वाले लोगो को फॉलो करें

Instagram Followers बढ़ाने के लिए, आपको ऐसे लोगों को खोजने की जरूरत है, जो ब्रांड्स को फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर आपके सबसे बड़े प्रतियोगी कौन हैं, उन्हें नोट करें। फिर, उनकी पोस्ट देखें कि कौन उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहा है। उनको फॉलो करें और उनके साथ जुड़े रहें। ध्यान रखें कि इंस्टाग्राम पर प्रतियोगियों का चयन करते समय, छोटे ब्रांडों के लिए जाना बेहतर होता है। तो इस तरह आपको हर बार उन लोगो के तरफ ध्यान रखना होगा जो बड़े-बड़े instagram pages को like करते है। आप चाहे तो उन लोगो को Follow Request भी भेज सकते है, क्योंकि ऐसा करने से आपको भी उनके तरफ से Follow Request आ सकती है।

Instagram Par Followers Kaise Badhaye App

हमे नही पता कि आप इन Apps पर कितना भरोसा करते है क्योंकि इस ऑनलाइन दुनिया मे बहुत से Instagram Followers Apps मौजूद है। और उनमें से कुछ तो Fake Apps भी होते है। कुछ वर्ष पहले इन Apps का काफी उपयोग होता था, परंतु अब लोग इन् Apps का ज्यादातर इस्तेमाल नही करते है, क्योंकि इन Apps का इस्तेमाल करके उनकी ID Ban हो जाती थी, परंतु उनमे भी कुछ ऐसे बेहतरीन Apps थे जो सच मे अच्छा काम करते थे। इन्ही में से एक एप्प है GettInsta. तो चलिए आपको बताते है कि इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इस app का इस्तेमाल कैसे करें।

Instagram-Followers-Kaise-Badhaye-App
  • सबसे पहले अपने एंड्राइड या iOS मोबाइल में GettInsta app download करें। एंड्राइड यूजर यहाँ से इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है – Click Here
  • App download हो जाने के बाद इसे ओपन करें और इस एप्प में अपना अकाउंट बनाए।
  • अकाउंट बनाने के बाद एप्प में लॉगिन कीजिये।
  • इसके बाद आपका इंस्टाग्राम username एंटर करना है जिस पर आप followers बढ़ाना चाहते है।
  • इस एप्प के द्वारा follower बढ़ाने के लिए Coin की जरुरत पड़ेगी।
  • ये coins आप एप्प पर कमा सकते है या Followers Buy भी सकते है।
  • Coins कमाने के लिए आप किसी अन्य के पोस्ट को लाइक कर सकते है या उन्हें फॉलो कर सकते है। इसके अलावा एप्प को refer करके भी coins earn कर सकते है।
  • इस तरह आप GettInsta app के द्वारा real instagram followers बढ़ा सकते है।

Instagram Par Followers Kaise Badhaye Website

इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाने के लिए website जानना चाहते है, तब आपको इंटरनेट पर ढेर सारे वेबसाइट मिल जायेंगे। लेकिन अधिकांश वेबसाइट फेक होते है और उसके इस्तेमाल से आपका अकाउंट बैन भी हो सकता है। लेकिन एक ऐसी वेबसाइट भी उपलब्ध है जहाँ आपको real instagram followers मिलेंगे और आपका अकाउंट भी safe रहेगा। इस वेबसाइट का नाम है – www.easygetinsta.com चलिए जानते है कि वेबसाइट का उपयोग करके फॉलोवर कैसे बढ़ाये ?

Instagram-Followers-Kaise-Badhaye-Website
  • सबसे पहले आपको कोई भी इंटरनेट ब्राउज़र में www.easygetinsta.com को ओपन करना है।
  • इसके बाद अपना username, email id एवं password के द्वारा इस वेबसाइट में अकाउंट बनाना है।
  • अकाउंट बनाने के बाद अपना इंस्टाग्राम username ऐड करना है, जिसमे आपको followers बढ़ाने है।
  • अब फ्री में follower बढ़ाने के लिए आपको coins कमाने होंगे। इसके लिए आपको कुछ टास्क मिलेंगे जिसे पूरा करने के बाद आपके अकाउंट में coin आ जायेंगे।
  • इस coins का उपयोग करके आप followers के लिए आर्डर सबमिट कर सकते हो।
  • अगर आप पेड तरीका यानि पैसा देकर followers लेना चाहते है तब उसके लिए भी यहाँ विकल्प दिए गए है।
  • आप दिए गए पैकेज को सेलेक्ट करके निर्धारित चार्ज को pay करके followers के लिए आर्डर कर सकते हो।
  • आर्डर सबमिट करने के बाद तय समय सीमा में आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स आ जायेंगे।
  • इसमें आपको 100% रियल followers ही मिलेंगे।

सारांश – तो हमने आपको आज के इस लेख में Instagram par followers kaise badhaye इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है। ऊपर बताए गए tips & tricks को फॉलो करके आप आसानी से अपने Instagram पे real Followers को बढ़ा सकते है। हम आशा करते है कि आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा। आप चाहे तो इस लेख को social media site पर भी share कर सकते है। मिलते है एक नई उपयोगी जानकारी के साथ। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

3 thoughts on “Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये 100% Real Trick”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें