जियो फोन में कॉलर ट्यून कैसे चेंज करें सरल तरीका

जियो फोन में कॉलर ट्यून कैसे चेंज करें : पिछले पोस्ट में हमने बताया था कि Jio में caller tune कैसे set करे। जिसके द्वारा आप आप बस दो मिनट में अपने jio sim पर कॉलर ट्यून लगा सकते है। लेकिन एक ही गाने को ज्यादा दिन तक रखने से कॉलर भी bore हो जायेंगे। ऐसे में आप जब चाहे caller tune change कर सकते है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि jio caller tune kaise change kare ? आप बस दो मिनट में कॉलर ट्यून बदल सकते है।

जिओ में कॉलर ट्यून के लिए अनलिमिटेड गाने उपलब्ध है। आप कोई भी song को कॉलर ट्यून बना सकते है। इसके साथ ही आप जब चाहे caller tune song change कर सकते है। इस पोस्ट में jio caller tune change का सबसे आसान तरीका बताएँगे।

जियो फोन में कॉलर ट्यून कैसे बदले ?

Jio में caller tune change करने का सबसे आसान तरीका है JioMusic एप्प। तो चलिए सबसे पहले यहाँ से  JioMusic डाउनलोड कर लीजिये। फिर आपको कॉलर ट्यून चेंज करने का तरीका बताएँगे। अगर ये एप्प आपके मोबाइल में पहले से है तो आगे की प्रोसेस फॉलो कीजिये।

JioMusic डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और sign in कीजिये। आप अकाउंट बाद में बनाना चाहते है तो सिम के द्वारा भी sign in कर सकते है।

1. कॉलर ट्यून सर्च करें।

JioMusic का होमपेज ओपन होने के बाद सर्च बॉक्स में वो गाना सर्च कीजिये, जिसे अपना new caller tune बनाना चाहते है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

jio-me-caller-tune-kaise-change-kare

2. कॉलर ट्यून सांग चुनें।

सर्च करने के बाद उस song से सम्बंधित अन्य गाने भी आएंगे। इसमें से जिस song को कॉलर ट्यून सेट करना है उसे सेलेक्ट कीजिये। सेलेक्ट करने पर नीचे प्ले बार ओपन हो जायेगा और song प्ले होने लगेगा। इस song को कॉलर ट्यून सेट करने के लिए प्ले बार पर टैप कीजिये जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

jio-me-caller-tune-kaise-change-kare

3. Set as a JioTune ऑप्शन को चुनें।

इसके बाद प्ले बार फुल स्क्रीन में ओपन हो जायेगा। यहाँ Set as a JioTune का ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। अगर ये ऑप्शन हाईड हो तो इसका मतलब ये गाना कॉलर tune के लिए उपलब्ध नहीं है। आप कोई अन्य गाने को Try कीजिये। 

jio-me-caller-tune-kaise-change-kare

4. कॉलर ट्यून कन्फर्म करें।

अगले स्टेप में एक कन्फर्मेशन विंडो ओपन होगा। इसमें गाने का नाम के साथ Set as a JioTune का ऑप्शन मिलेगा। jio caller tune change करने के लिए नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Set as a JioTune पर टैप कीजिये –

jio-me-caller-tune-kaise-change-kare

इस तरह आपके मोबाइल पर caller tune change request का एक कन्फर्मेशन मैसेज प्राप्त हो जायेगा। आप किसी दूसरे मोबाइल से कॉल करके अपना new कॉलर ट्यून सुन सकते हो।

JioMusic के द्वारा आप जब चाहे caller tune change कर सकते है। ये सबसे आसान तरीका है और इससे ढेर सारे गाने का ऑप्शन हमें मिल जाता है।

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये

  1. Ye Ek VIP Number Hai Jio Caller Tune Set Kare
  2. Best Jio Tune Hindi | टॉप जिओ कॉलर ट्यून की लिस्ट
  3. जिओ फ़ोन के लिए बेस्ट रिंगटोन डाउनलोड करें

सारांश : Jio caller tune kaise change kare इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी सरलतम तरीके से बताने की कोशिश किया है। फिर भी इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है।

जियो फोन में कॉलर ट्यून कैसे चेंज करें इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। मोबाइल से सम्बंधित उपयोगी जानकारी इस साइट पर पोस्ट किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। ThankYou !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

8 thoughts on “जियो फोन में कॉलर ट्यून कैसे चेंज करें सरल तरीका”

  1. इसमें कोई कोई गाना नहीं आता है
    मैंने search किया था” बिच सफर में मेरा ” या ” दिल लगा लिया मैंने ” लेकिन ये गाना तो आया हि नहीं

    Reply
    • सर, जो गाना नहीं आता वो callertune के लिए अवेलेबल नहीं है। आप कोई दूसरा सांग सर्च कीजिये।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें