NIOS Question Paper Class 10 & 12 Download Kare

NIOS question paper class 10 & class 12 ऑनलाइन उपलब्ध है। अगर आप या आपके कोई Relatives NIOS से secondary या senior secondary की Exam दिला रहे है तो ये प्रश्न पत्र काफी helpful हो सकता है। इसके द्वारा किस तरह से प्रश्न आते है, किस पैटर्न में होगा, answer लिखने के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश की जानकारी आपको मिल जायेगा। फिर आसानी से आप nios exam 2017 class 10th & 12th की तैयारी कर सकेंगे। तो चलिए जानते है कि 2012, 2013, 2014, 2015 & 2016 का nios question paper class 10th & 12th ऑनलाइन डाउनलोड कैसे कर सकते है।

nios-question-paper-class-10-class-12

NIOS question paper class 10 & class 12 ऑनलाइन डाउनलोड अपने कंप्यूटर & मोबाइल दोनों से कर सकते है। इस पोस्ट में आपको Android Mobile से क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करने की जानकारी दूंगा। चलिए सबसे पहले जानते है कि ये किस-किस सब्जेक्ट में अवेलेबल है।

NIOS Question Paper For Class 10 ( Secondary)

Nios question paper hindi, english. bengali. marathi, telugu, urdu, gujrati, kannada, sanskrit, punjabi, mathes, science, social science, economics, business studies, home science, psychology, indian culture & heritage, painting, assamese, data entry operation, nepali. malyalam. oriya, arabic, persian, tamil इस सभी subjects में available है।

NIOS Question Paper For Class 12 ( Senior Secondary)

Senior Secondary के लिए Nios question paper hindi, english. bengali, tamil, odia, urdu, sanskrit, mathes, physics, chemistry, biology, history, geography, political science, economics, business studies, accountancy, home science, word processing, psychology, computer science, sociology, painting, data entry operation, mass communication, environmental science subject की डाउनलोड कर सकते है।

NIOS Question Paper Of Previous Year’s Examination

Class 10 & class 12 की question paper download करने के लिए सबसे पहले यहाँ से डायरेक्ट NIOS की वेबसाइट पर जाइये – Question Papers Of Previous Year’s – Academic

यहाँ आपको 2012, 2013, 2014, 2015 & 2016 का nios question paper secondary & sr secondary का अलग-अलग लिस्ट मिलेगा। सबसे पहले 2016 का प्रश्न पत्र है। जिस भी क्वेश्चन पेपर को डाउनलोड करना है उस पर टैप करें। नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है –

nios-question-paper-class-10-class-12

अब class 10 का question paper विषय कोड और नाम के साथ लिस्ट किया गया है। इसमें 2012, 2013, 2014, 2015 का प्रश्न पत्र की अलग-अलग लिस्ट है। जो प्रश्न पत्र चाहिए उसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।

nios-question-paper-class-10-class-12

इसी तरह class 12 (senior secondary) का भी question paper भी academic year के अनुसार लिस्टेड है। आपको जिस भी प्रश्न पत्र जिस विषय में चाहिए उसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।

nios-question-paper-class-10-class-12

इस तरह हम अपने android mobile से 10 & class 12 का NIOS question paper डाउनलोड कर सकते है। अगर प्रश्न पत्र डाउनलोड करने में आपको किसी भी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। आपकी पूरी सहायता किया जायेगा।

ये पोस्ट भी स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी है –

» स्टूडेंट्स के लिए 10 बेस्ट हेल्पफुल एंड्राइड एप्स

» इंग्लिश सीखाने वाला एप्स डाउनलोड करें

» 5 फ्री ऑफलाइन इंग्लिश to हिंदी डिक्शनरी एंड्राइड एप्स

» Competition Exams के लिए 10 बेस्ट GK Tricks Apps 

NIOS question paper class 10 & class 12 ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करते है ? इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। ये साइट आपको पसंद आया हो तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

4 thoughts on “NIOS Question Paper Class 10 & 12 Download Kare”

  1. Comment:morning sir
    Sir mera phone sumsung galaxy i9100 hai iska version 2.3.5 (jembin art) hai.
    Iska version 4.0.1 (jallybeen) me kaise kare

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें