64 thoughts on “NPS अकाउंट का Password Reset कैसे करें”

  1. सर मेरा मोबाइल नंबर एकाउंट में गलत डला है जिससे कि कोई भी मैसेज नही आता और पासवार्ड भी मालूम नही है । एकाउंट में लॉगिंन नही हो रहा है
    S 2 फॉर्म भी भर चुका हूं लेकिन कुछ भी नही हुआ
    आप बताइए कि क्या करना है ।

    प्रतिक्रिया
  2. सर मेरा NSDL खाता में लिंक मोबाइल नंबर गुम हो गया है नया मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए क्या करना है। मैं अपना अकाउंट को खोल नहीं पा रहा है ।उपाय बतायें।

    प्रतिक्रिया
    • सर, इसके लिए आपके पास दो विकल्प है। पहला s2 फॉर्म भरकर सबमिट कीजिये। ये फॉर्म PRAN में सुधार के लिए होता है। दूसरा ऑप्शन है ऑनलाइन। आप पहले यहाँ से वेबसाइट पर जाइये – cra-nsdl.com/CRA/ इसके बाद Forgot Password? का ऑप्शन पर क्लिक कीजिये। फिर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे इसमें Instant Set/Reset Password का ऑप्शन चुनिए। यहाँ भी दो ऑप्शन मिलेंगे। आपको Nodal Office का ऑप्शन सेलेक्ट करना है।

      फिर सभी डिटेल भरकर सबमिट कर दीजिये। डिटेल में new password भी दे दीजिये जो आप रखना चाहते है। फिर 20 से 30 दिनों में नोडल ऑफिस द्वारा अप्रूव हो जायेगा। उसके बाद आप नई पासवर्ड से लॉगिन कर सकोगे। जैसे ही लॉगिन होता है अपने NPS अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज कर लीजिये। अगर कोई परेशानी आये तो हमें बताइयेगा। thank you !

      प्रतिक्रिया
    • हाँ सर, आप पासवर्ड रिसेट इस साइट से कीजिये – cra-nsdl.com/CRA/ यहाँ forgot password में जाकर पूरी डिटेल भरिये। फिर जनरेट otp की जगह go to nodal ऑफिस को सेलेक्ट कीजियेगा। 7 से 15 दिन के बाद अप्रूव होने पर अपने नए पासवर्ड से लॉगिन कर सकेंगे।

      प्रतिक्रिया
    • सर आप पासवर्ड रिसेट करेंगे तो go to nodal office वाला ऑप्शन सेलेक्ट कीजियेगा। कुछ दिन बाद वहाँ से अप्रूव हो जायेगा। फिर आप अपने nsdl अकाउंट में लॉगिन कर सकते है। लॉगिन करके मोबाइल नंबर चेंज कर दीजियेगा।

      प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें