epran Card Download कैसे करे मोबाइल से

epran card Download कैसे करे : NSDL की ओर से सभी सब्सक्राइबर्स को एक PRAN कार्ड मिला होगा। इसमें महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – PRAN number, अकाउंट होल्डर का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि और फोटो उपलब्ध होता है। इसके साथ ही हस्ताक्षर का नमूना इस प्रान कार्ड पर अंकित होता है।

क्या आप जानते है कि अगर ये खो जाए या ख़राब हो जाये तो Duplicate इ प्राण कार्ड डाउनलोड कर सकते है ? अगर नहीं तो हम आपको बताते है कि ऐसे कंडीशन में आप बस दो मिनट में online epran card download कर सकते हो। तो चलिए इस पोस्ट में स्टेप by स्टेप आपको बताते है कि अपने मोबाइल से nsdl ई प्रान कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

बहुत लोगों ने हमें कमेंट के माध्यम से पूछा था कि डुप्लीकेट प्रान कार्ड डाउनलोड कैसे करते है ? क्योंकि ….

  • किसी का प्रान कार्ड गुम गया है तो किसी का ख़राब हो गया है।
  • किसी को तो सिर्फ प्रान नंबर मिला है, प्रान कार्ड अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।
  • ऐसे सभी परिस्थिति में आपको परेशान होने या ऑफिस के चक्कर लगाने की कोई जरुरत नहीं है।
  • आप घर पर ही अपने मोबाइल से duplicate epran card download कर सकते हो।

NPS( National Pension System) में आपका अकाउंट है तो ये जानकारी आपके लिए काफी useful हो सकता है। तो चलिए शुरू करते है। 

Duplicate epran Card Download कैसे करे ?

डुप्लीकेट प्रान कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी यहाँ बताया जा रहा है। आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही पीडीऍफ़ फॉर्मेट में epran को download कर सकेंगे। इसलिए बताये गए सभी स्टेप को ध्यान से पढ़कर फॉलो करें।

1. Download NPS App

प्रान कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में NPS by NSDL e-Gov नाम का एप्प डाउनलोड करना है। ये NSDL का ऑफिसियल एप्लीकेशन है। अगर ये एप्प पहले से ही आपके फ़ोन में है तो अपडेट कर लीजिये। आप यहाँ से डाउनलोड/अपडेट कर सकते हो –

2. Login With Username & Password

NPS app download करने के बाद इसे ओपन कीजिये। फिर अपने आई डी से लॉगिन कीजिये। यहाँ Username में आपका PRAN नंबर रहेगा और पासवर्ड जो आपने बनाया होगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

nsdl-epran-card-download

अगर आप अपने nps account का password भूल गए हो तो इसे रिसेट कर सकते हो। इसके लिए हमारे इस पोस्ट को पढ़िए – NPS (NSDL) Account का Password Reset कैसे करे ?

3. Tap On Menu Icon

NPS app में लॉगिन होने के बाद होमपेज पर टोटल बैलेंस शो होगा। epran card download करने के लिए यहाँ लेफ्ट साइड में मेनू ऑप्शन पर टैप करना है। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते हो –

nsdl-epran-card-download

4. Select Account Details

मेनू ओपन होने के बाद यहाँ अलग – अलग ऑप्शन मिलेंगे। epran के लिए Account Details ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –

nsdl-epran-card-download

5. Select Download e-PRAN

फिर आपके NPS account का पूरा विवरण दिखाई देगा। यहाँ सबसे नीचे Download e-PRAN का ऑप्शन मिलेगा। इसे सेलेक्ट कीजिये –

nsdl-epran-card-download

6. Tap On Yes

जैसे ही Download e-PRAN के ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा कि Do you want to download e-PRAN ? यहाँ स्क्रीनशॉट की तरह Yes ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –

nsdl-epran-card-download

7. Open Your epran Card

कुछ ही समय में स्क्रीन पर e-PRAN Downloaded का मैसेज आएगा। यहाँ OK कर दीजिये। अब अपने मोबाइल पर File Manager में download/document ऑप्शन में जाइये। यहाँ e-PRAN PDF फॉर्मेट में होगा। इसे ओपन करके देख सकते हो –

nsdl-epran-card-download

डाउनलोड किये हुए e-PRAN को प्रिंट भी करवा सकते है। इसके लिए e-PRAN के PDF फाइल को लेकर किसी प्रिंटिंग शॉप में जाइये और अच्छे पेपर में प्रिंट करवा लीजिये।

इसे भी पढ़िए –

सारांश -:

इस तरह हम अपने मोबाइल से nsdl epran card download कर सकते है। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या NPS से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे। 

Duplicate इ प्राण कार्ड डाउनलोड करने का तरीका आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को सभी NPS खाताधारक को शेयर जरूर करें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी शेयर किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

5 thoughts on “epran Card Download कैसे करे मोबाइल से”

  1. Sir nsdl में दिया गया मोबाइल नंबर सेवा में नही है,और न ही मेरे पास प्रान कार्ड या उसका पासवर्ड, भी नही है। नए नंबर को अपडेट कैसे करें।

    Reply
  2. Sir nsdl में दिया गया मोबाइल नंबर सेवा में नही है,नए नंबर को अपडेट कैसे करें।

    Reply
  3. आपने लिखा है जिसका कार्ड आया नहीं है। वह भी डाउनलोड कर सकता है। चूंकि मुझे कभी कार्ड मिला नहीं है इस लिए पासवर्ड पता नहीं है। और इस लिए नया पासवर्ड भी नहीं बना सकता। तब account access कैसे करूं?

    Reply
    • सर, आपको प्रान नंबर मिला होगा। तो आप स्वयं पिन जनरेट कर सकते हो। NSDL ने ये सुविधा दे रखा है। इसके लिए यहाँ से वेबसाइट पर जाइये – cra-nsdl.com/CRA/ वेबसाइट ओपन होने पर Subscribers वाले बॉक्स में IPIN for eNPS का ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये। यहाँ Generate OTP का ऑप्शन सेलेक्ट करके तुरंत नया पासवर्ड बना सकते हो। अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक ना हो तो Nodal Office का ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें