पैसा कमाने वाला ऐप्स 7 रियल और बेस्ट एप्प 2023

Paisa kamane wala app 2023 : अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन अपने android mobile से पैसा कमाना चाहते है तब इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़ें। इस आर्टिकल में आपको 7 बेस्ट एप्प बताएँगे जो 2023 में पैसा कमाने के लिए सबसे बेस्ट मोबाइल ऐप्स है। जो 100% आपको पैसा देगा। इंटरनेट के इस युग में online पैसे कमाने के तरीके बहुत है। बस आपमें टैलेंट होना चाहिए। अगर आपके पास एक android mobile है तो इसके लिए भी dollar कमाने का एप्प अवेलेबल है। जिसके द्वारा आप घर बैठे खाली समय में काम करके पैसे कमा सकते हो।

लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी apps पैसे देते है। बहुत से app काम करने के बाद earn किये हुए पैसे send ही नहीं करता। इसलिए इस पोस्ट में ऐसे apps के बारे में बताने वाले है जो 2023 का रियल और बेस्ट paisa kamane wala apps है।

पैसा कमाने वाला एप्प संबंधी जरुरी बातें

पैसे कमाने का एप्प बताने से पहले कुछ बातें आपको क्लियर कर देते है। क्योंकि हम चाहते है कि इन apps पर काम करने से पहले इसकी सही जानकारी आपको होना चाहिए।

पहली बात – फ्रेंड्स, बात पैसे कमाने की है तो आपके मन में सबसे पहले ये सवाल आ रहा होगा कि इन apps से कितने पैसे कमा सकते है ? तो आपको पहले ही क्लियर कर दूँ कि ऐसा कोई भी पैसा कमाने वाला एप्प नहीं है जिसके द्वारा आप गाड़ी बंगला खरीद सको। हाँ इन apps से आप अपना पॉकेट खर्च जैसे – रिचार्ज, बिल पेमेंट, paytm cash कमा सकते हो।

दूसरी बात – बात पैसे कमाने की है तो दूसरा सवाल आपके मन में ये आ रहा होगा कि कितना मेहनत करना पड़ेगा। पैसा कमाने वाला एप्प पर आप खाली समय में काम कर सकते हो। जैसे – व्हाट्सप्प, फेसबुक चलाते हो उसी टाइम में अपना जेब खर्च के लिए इसमें भी थोड़ा मेहनत किया जा सकता है। फ्रेंड्स आपको तो पता ही होगा कि आज ऐसा कोई काम नहीं है जो बिना मेहनत के पैसे देता हो।

हमें उम्मीद है कि ऊपर बताई गई दोनों बातें आप अच्छे से समझ गए होंगे। तो चलिए अब 2019 का real & best paisa kamane wala apps के बारे में आपको बताते है।

7 रियल और बेस्ट पैसा कमाने वाला ऐप्स 2023

गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे पैसे देने वाला apps है। लेकिन उनमे ऐसे ऐप्स भी मिलेंगे जो पैसा कमाने के बाद देते नहीं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हमने इस आर्टिकल में 7 बेस्ट और रियल पैसा देने वाला ऐप्स के बारे में बताया है। जिसे आप बिना कोई झिझक के इस्तेमाल कर सकते हो।

1. Google Opinion Rewards

सबसे पहले बात करते है सबसे भरोसेमंद पैसा कमाने वाला एप्प Google Opinion Rewards की। ये आपके कमाए हुए पैसे को 100% देता है। इसकी रेटिंग 4.0 और 10,000,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। इससे आप समझ सकते है कि ये कितना trusted app है।

Google Opinion Rewards एप्प से पैसे कैसे कमाए ?

  • इस एप्प को डाउनलोड करना है और अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करना है।
  • इसके बाद आपको समय समय पर बेसिक सर्वे मिलेगा।
  • इस सर्वे को पूरा करके Google Play credit कमा सकते हो।
  • इस कमाए हुए पैसे का उपयोग आप पेड एप्प या गेम खरीदने में कर सकते हो।

इस तरह app से पैसा कमाने का ये आसान तरीका है। इसमें आपको अपना मामूली समय बस देना पड़ेगा। Google Opinion Rewards app को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हो – Get It Now On Google Play

Paisa-Kamane-Wala-App

2. Google Pay (Tez)

Google Pay के बारे में तो आपको पता ही होगा। ये paytm की तरह simple and secure payment app है। इसकी रेटिंग 4.5 और 100,000,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। ये भी गूगल की ऑफिसियल एप्लीकेशन है।

Google Pay app से पैसे कैसे कमाते है ?

  • इस एप्प को डाउनलोड करके इस पर अकाउंट बनाना है। इसके लिए इसे पढ़ें – गूगल पे अकाउंट कैसे बनाये ?
  • इसके बाद मेनू ऑप्शन में जाकर Referral code ऑप्शन में जाइये और Invite friends ऑप्शन से अपने सभी friend को invite कीजिये।
  • आपके Referral लिंक से एप्प डाउनलोड और frist UPI transaction के बाद आपको 51 रूपये तक का reward मिलेगा।
  • इसके अलावा गूगल पे से transaction करने पर कैशबैक रिवॉर्ड कमा सकते हो।
  • इस पैसे को आप रिचार्ज, बिल पेमेंट या अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हो।

UPI transaction और फ्रेंड्स को invite करके पैसे कमाने के लिए ये 100% भरोसेमंद पैसा कमाने वाला एप्प है। इसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हो – Get It Now On Google Play

Paisa-Kamane-Wala-App

3. PhonePe

Google Pay की तरह ही PhonePe भी UPI payments, recharge और money transfer एप्प है। इसकी रेटिंग 4.5 और 100,000,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। इससे आप समझ सकते है कि ये कितना popular और trusted paisa कमाने का app है।

PhonePe से पैसे कैसे कमा सकते है ?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में फोनपे एप्प डाउनलोड कीजिये।
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर के द्वारा इस पर अकाउंट बनाइये (अकाउंट बनाना बहुत आसान है।)
  • फिर Refer & Earn सेक्शन में जाकर अपने दोस्तों को Invite कीजिये।
  • आपके referral लिंक से कोई फोनपे एप्प डाउनलोड करके frist money transfer करेगा तो आपको 75 रूपये तक मिलेगा।
  • अपने कमाए हुए पैसे से या तो रिचार्ज, bill पेमेंट कीजिये या अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लीजिये।
  • इसके साथ ही रिचार्ज और बिल पेमेंट पर कैशबैक के द्वारा भी पैसे कमा सकते है।

फ़ोनपे 100% भरोसेमंद एप्प है। आपके द्वारा कमाए हुए पैसे आपको जरूर मिलेगा। यहाँ से आप इस पैसे मिलने वाले एप्प को डाउनलोड कर सकते हो – Get It Now On Google Play

Paisa-Kamane-Wala-App

4. Roz Dhan

इस एप्लीकेशन को सिर्फ पैसा कमाने के लिए ही बनाया गया है। इसमें जो टॉप ranked यूजर है वो 40,000 तक Paytm Cash कमा चुके है। इसकी रेटिंग 4.3 और 5,000,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। 2019 का ये भी trusted पैसा कमाने वाला एप्प है।

Roz Dhan App से पैसे कैसे कमाते है ?

  • सबसे पहले इस एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है।
  • इसके बाद इस एप्प पर लॉगिन कीजिये। इससे आपको 25 रूपये मिल जायेंगे।
  • फिर Invite code का ऑप्शन आएगा। invite code एंटर करने पर फिर से 25 रूपये मिलेंगे।
  • इसके अलावा अपने दोस्तों को invite कीजिये। आपके invitation लिंक से एप्प डाउनलोड करने पर फिर आपको पैसे मिलेंगे।
  • इस एप्प पर न्यूज़ पढ़ने और शेयर करने के भी पैसे मिलेंगे।
  • गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है।
  • इसके साथ ही rozdhan पर और भी ऑप्शन है जिसके द्वारा आपको पैसे मिलेंगे।
  • आपके कमाए हुए इस पैसे को अपने बैंक अकाउंट या paytm में ट्रांसफर कर सकते हो।

ये भी भरोसेमंद एप्प है। आपके कमाए हुए पैसे आपको जरूर मिलेगा। Roz Dhan से पैसे कमाने के लिए यहाँ से एप्प डाउनलोड कर सकते हो – Get It Now On Google Play

Paisa-Kamane-Wala-App

5. Get Wallet Cash & Recharge

इस एप्प के द्वारा वॉलेट cash और रिचार्ज कमा सकते हो। इसकी 4.4 की रेटिंग और 10,000,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। चलिए जानते है कि इसके द्वारा पैसे कमा सकते हो।

Get Wallet Cash & Recharge app से पैसा कैसे कमाए ?

  • सबसे पहले इस एप्प को डाउनलोड करके इस पर अकाउंट बना लीजिये।
  • फिर आपको सिंपल टास्क मिलेगा। उसे पूरा करके पैसे कमा सकते हो।
  • अपने friend को invite करके referral rewards earn कर सकते हो।
  • डेली कांटेस्ट में भाग लेकर फ्री मोबाइल recharges कमा सकते हो।
  • अपने कमाए हुए पैसे का उपयोग अपना मोबाइल रिचार्ज या Paytm or Mobikwik wallet में ट्रांसफर कर सकते हो।

ये भी सिंपल और trusted पैसे कमाने का app है। आपको बस अपना थोड़ा समय देना पड़ेगा। Get Wallet Cash & Recharge app को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हो – Get It Now On Google Play

Paisa-Kamane-Wala-App

6. Pocket Money

Pocket Money app के द्वारा आप 200 से 300 रूपये तक daily कमा सकते हो। हाँ इसके लिए आपको मेहनत और समय ज्यादा लगेगा। इस paisa kamane wala app की रेटिंग 4.2 और 5,000,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। बहुत लोग इस एप्प से मोबाइल रिचार्ज और वॉलेट कॅश कमा रहे है।

Pocket Money app से पैसा कैसे कमाते है ?

  • पहले इस एप्प को डाउनलोड करके इस पर अकाउंट बना लीजिये।
  • इस एप्प पर उपलब्ध apps को डाउनलोड करने पर आपको पैसा मिलेगा।
  • आपको कुछ टास्क मिलेगा जिसे पूरा करके money earn कर सकेंगे।
  • पॉकेट videos देखने पर भी point earn कर सकते हो।
  • Refer & Earn के द्वारा डेली 160 रूपये तक कमा सकते हो।
  • गेम खेलकर पैसे कमाने की सुविधा है।
  • अपने कमाए हुए पैसे को या तो रिचार्ज कर सकते हो या paytm पर ट्रांसफर कर सकोगे।

Pocket Money भी एक Trusted एप्प है जिसके द्वारा आप घर पर पार्ट टाइम काम करके जेब खर्च के लिए पैसे कमा सकते हो। पैसे कमाने के लिए इस एप्प को यहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है – Get It Now On Google Play

Paisa-Kamane-Wala-App

7. OneAD

अगर आप गेम खेलने के शौक़ीन हो तो ये app आपके लिए काफी अच्छा है। इसकी रेटिंग 4.4 और 10,000,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। तो चलिए जानते है कि इससे पैसे कमाते है –

OneAD app से पैसा कैसे कमाए ?

  • सबसे पहले इस एप्प को डाउनलोड करके इस पर लॉगिन कर लीजिये।
  • इसके बाद इस पर आपको गेम खेलना है।
  • दूसरे users से compete करना है।
  • इससे हर घंटे आप इनाम जीत सकते है।
  • इसके साथ ही refer करके और फ्रेंड कम्युनिटी बनाकर भी पैसे कमा सकते हो।
  • आपके कमाए हुए पैसे से मोबाइल रिचार्ज या paytm/bank में ट्रांसफर कर सकोगे।

अपने पॉकेट मनी के लिए कुछ समय काम करके इस एप्प के द्वारा पैसा कमा सकते हो। OneAD app से पैसा कमाने के लिए इसे यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये – Get It Now On Google Play

Paisa-Kamane-Wala-App

इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर और भी मोबाइल से पैसा कमाने वाला Apps अवेलेबल है। लेकिन यहाँ बताये गए money earning apps की रेटिंग और डाउनलोड सबसे अच्छा है। और ये सभी Trusted भी है। आप जिस एप्प पर चाहे काम कर सकते हो।

  1. रिजल्ट देखने वाला Apps Download करे (Free)
  2. रिचार्ज करने वाला Apps Download करे (Free)
  3. गाने पर फोटो लगाने वाला apps डाउनलोड करे

सारांश : फ्रेंड्स, यहाँ आपको 2023 में पैसा कमाने वाला मोबाइल ऐप्स के बारे में बताया गया है। अगर इसके अलावा आप किसी और एप्प पर काम करते हो और उससे पैसे कमा रहे हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में उस एप्प की डिटेल जरूर दें। इससे और भी लोगो को हेल्प मिलेगा।

Paisa kamane wala app download करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को नीचे शेयर बटन के द्वारा शेयर करना ना भूलें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी Apps के बारे में जानकारी शेयर किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके यहाँ आ सकते हो। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

3 thoughts on “पैसा कमाने वाला ऐप्स 7 रियल और बेस्ट एप्प 2023”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें