पीएम किसान योजना की किस्त कैसे चेक करें

पीएम किसान योजना की किस्त कैसे चेक करें pm kisan yojana ki kist kaise check kare : प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रूपये की आर्थिक सहायता मिलती है। ये पैसा तीन अलग अलग किश्तों में किसानों के सीधे बैंक अकाउंट में जमा किया जाता है। लेकिन अधिकांश किसान भाइयों को पता नहीं होता कि उन्हें कितनी किस्त मिल चुका है और कितना मिलना बाकी है। इसलिए यहाँ हम बता रहे है कि ऑनलाइन पीएम किसान की किस्त कैसे देखें ?

पीएम किसान निधि योजना का पैसा अलग – अलग Installment में जमा किया जाता है। योजना को पारदर्शी बनाने के लिए जमा किये गए सभी किश्तों की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती है। जिससे किसान भाई घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से खाते में कितना पैसा जमा हुआ है ये चेक कर सकें। लेकिन अधिकांश किसान भाइयों को इसके बारे में पता नहीं होने कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए यहाँ हमने बहुत ही आसान तरीके से बता रहे है कि पीएम किसान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें ?

राज्य का नाम जिनका पीएम किसान योजना की किस्त ऑनलाइन उपलब्ध है –

नीचे टेबल में हमने उन सभी राज्यों का नाम दिया है, जहाँ का प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किश्त ऑनलाइन उपलब्ध है। इन सभी राज्यों के किसान भाई घर बैठे सभी किश्तों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)लक्षद्वीप (Lakshadweep)
अंडमान एंड निकोबार (A & N Islands)मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)
अरुणांचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)महाराष्ट्र (Maharashtra)
असम (Assam)मणिपुर (Manipur)
बिहार (Bihar)मेघालय (Meghalaya)
चंडीगढ़ (Chandigarh)मिजोरम (Mizoram)
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)नागालैंड (Nagaland)
दादरा एवं नगर हवेली (Dadra & Nagar Haveli)ओड़िशा (Odisha)
दमन एवं दिउ (Daman & Diu)पुडुचेरी (Puducherry)
दिल्ली (Delhi)पंजाब (Punjab)
गोवा (Goa)राजस्थान (Rajasthan)
गुजरात (Gujarat)सिक्किम (Sikkim)
हरयाणा (Haryana)तमिलनाडु (Tamil Nadu)
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)तेलंगाना (Telanagana)
जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir)त्रिपुरा (Tripura)
झारखण्ड (Jharkhand)उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
कर्नाटक (Karnataka)उत्तराखंड (Uttarakhand)
केरल (Kerala)वेट बंगाल (West Bengal)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त कैसे देखें ?

स्टेप-1 पीएम किसान वेब पोर्टल को ओपन करें

पीएम किसान योजना की किस्त ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले हमें pm kisan की ऑफिसियल वेब पोर्टल में जाना है। आपकी सुविधा के लिए हमने इस वेबपोर्टल का डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे उस वेबसाइट में जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 2022-2023 Dashboard को सेलेक्ट करें

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर अलग – अलग सुविधाओं का विकल्प दिखाई देगा। हमें अपना पैसा चेक करना है, इसलिए Payment Success भाग में वित्तीय वर्ष – 2022-2023 चुनें। फिर Dashboard विकल्प को सेलेक्ट करें।

pm-kisan-yojana-kist-check

स्टेप-3 अपने राज्य, जिला एवं गांव का नाम चुनें

इसके बाद सबसे पहले अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें। फिर अपने जिला का नाम, सब-डिस्ट्रिक्ट का नाम एवं गांव का नाम सेलेक्ट कर लें। सभी विवरण सेलेक्ट करने के बाद Show बटन पर क्लिक करें। जैसे – नीचे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

pm-kisan-yojana-kist-check

स्टेप-4 Payment Status विकल्प को चुनें

अपने राज्य, जिला एवं गांव का नाम सेलेक्ट करने के बाद आपके गांव का डैशबोर्ड खुल जायेगा। यहाँ पीएम किसान योजना से सम्बंधित अलग – अलग जानकारी चेक करने का विकल्प मिलेगा। हमें अपना किश्त चेक करना है, इसलिए यहाँ Payment Status विकल्प को सेलेक्ट करेंगे।

pm-kisan-yojana-kist-check

स्टेप-5 किश्त चेक करने के लिंक को खोलें

अब स्क्रीन पर आपके गांव के उन सभी किसानों की लिस्ट खुलेगा, जिसका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थी के रूप में पंजीकृत है। यहाँ लाभार्थी का नाम, पिता का नाम एवं कितना किश्त मिला है, उसका विवरण दिखाई देगा। इसमें आपको अपना नाम खोजना है और नाम के सामने दिए गए Click for more detail ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

pm-kisan-yojana-kist-check

स्टेप-6 पीएम किसान की किस्त देखें

जैसे ही किस्त चेक करने का लिंक को ओपन करेंगे, आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए किसान की जानकारी खुल जाएगी। यहाँ पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी, पांचवी, छठी, सातवीं, आठवीं किस्त की जानकारी दिखाई देगा। इसमें आप चेक कर सकते है कि आपके अकाउंट में कितना पैसा जमा हुआ है, कितना किश्त आया है और कब आया है।

pm-kisan-yojana-kist-check

सारांश –

पीएम किसान योजना की किस्त चेक करने के लिए pmkisan.gov.in वेब पोर्टल में जाना है। इसके बाद Payment Success वाले भाग में वित्तीय वर्ष सेलेक्ट करके Dashboard विकल्प को चुनना है। फिर अपने राज्य, जिला, एवं गांव का नाम सेलेक्ट करके Show करना है। इसके बाद Payment Status विकल्प को चुनना है। अब आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए गांव का लाभार्थी सूची खुलेगा। यहाँ अपने नाम के सामने दिए गए Click for more detail लिंक को ओपन करके प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी, पांचवी, छठी, सातवीं, आठवीं किस्त चेक कर सकते है।

इसे पढ़ें – किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

पीएम किसान योजना की किस्त कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत ही सरल तरीके से यहाँ बताया है। अब कोई भी किसान भाई घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से सभी किश्तों की जानकारी देख पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

पीएम किसान निधि योजना का पैसा चेक करने की जानकारी हमारे सभी किसान भाइयों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर करने से उन्हें काफी मदद मिलेगी। इस वेबसाइट पर हम सरकारी योजना से सम्बंधित ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई एवं महत्वपूर्ण सरकारी योजनओं की जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myandroidcity.com थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

5 thoughts on “पीएम किसान योजना की किस्त कैसे चेक करें”

  1. मेरे को नोएडा में प्रधानमंत्री आवास मकान नहीं मिला है

    Reply
  2. Sir.hamari PM kisan yojana ki abhi 5 kist baki hai jis ka abhi tak pement nhi mila hai aap se nivedan hai ki aap baki kist ka pement bhejne ki krapa kre aap ki mahan krapa hogi. Rajendra Singh

    Reply
  3. मेरे पास घर नहीं है मेरे को करके जरूर दें प्रधानमंत्री जी जल्दी से जल्दी ऑनलाइन करवाएं आप आकर देखे हम कैसे रह रहे हैं प्लीज सर

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें