व्हाट्सएप का पासवर्ड कैसे पता करें

व्हाट्सएप का पासवर्ड कैसे पता करें whatsapp ka password kaise pata kare : व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करने वाले अधिकांश यूजर इसमें पासवर्ड लगाकर रखते है। ताकि कोई अन्य व्यक्ति उनके whatsapp अकाउंट को हैक करके गलत उपयोग ना कर पाएं। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है, जो इस पासवर्ड को ही भूल जाते है। ऐसी स्थिति में जब आप व्हाट्सप्प को खोलेंगे तब आपसे पासवर्ड पूछा जायेगा। अगर आपको ये नहीं पता तब आप भी अपना व्हाट्सएप्प को नहीं खोल पाएंगे।

व्हाट्सप्प ने अपने यूजर की सिक्योरिटी के लिए इसमें पासवर्ड लगाने की सुविधा प्रदान किया है। इसके साथ ही अगर आप पासवर्ड भूल जाते है तब इसे पता करने का तरीका भी उपलब्ध है। लेकिन अधिकांश व्हाट्सएप्प यूजर को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण परेशान हो जाते है। इसलिए हमने स्टेप by स्टेप सरल तरीके से यहाँ बताया है कि whatsapp का पासवर्ड क्या है कैसे पता करते है। तो चलिए शुरू करें।

व्हाट्सप्प का पासवर्ड क्या है कैसे पता करें ?

whatsapp-ka-password-kaise-pata-kare

व्हाट्सएप्प में टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन पासवर्ड लगाने के बाद उसे भूल गए है, तब व्हाट्सएप्प ने उस पासवर्ड को पता करने की सुविधा तो नहीं दिया है, लेकिन इसे रिसेट करने यानि हटाने की सुविधा दिया है। यानि हम पासवर्ड को रिमूव सकते है। उसके बाद हमारा व्हाट्सप्प खुल जायेगा। नीचे हमने इसे हटाने का पूरा प्रोसेस बताया है। आप इसे ध्यान से पढ़ें –

  • सबसे पहले अपना व्हाट्सप्प को खोलें। अब आपसे पासवर्ड पूछा जायेगा। यहाँ नीचे Forgot PIN? के विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
  • अब ईमेल सेंड करने का विकल्प आएगा। यहाँ Send Email ऑप्शन पर टैप कीजिये।
  • जैसे ही Send Email करेंगे, आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक रिसेट लिंक आएगा।
  • अपने ईमेल बॉक्स को खोलें और रिसेट को ओपन करें और CONFIRM विकल्प पर टैप कीजिये।
  • अब फिर से अपना व्हाट्सप्प को खोलें और Forgot PIN? विकल्प को चुनें।
  • फिर Reset विकल्प पर टैप कर दें।
  • जैसे ही reset करेंगे, आपके व्हाट्सप्प का पासवर्ड रिमूव हो जायेगा। अब आप बिना password के अपने व्हाट्सएप्प अकाउंट को खोल सकते है।

ध्यान दें कि टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन पासवर्ड सेटअप करते समय आपने जिस ईमेल आईडी को दिए थे, उसी ईमेल पर रिसेट करने का लिंक आएगा। अगर आपने ईमेल आईडी नहीं दिए है या अपना भूल गए है या अपने ईमेल अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे है, तब नीचे दिए गए स्टेप का पालन करके व्हाट्सप्प का पासवर्ड हटा सकते है –

  • बिना व्हाट्सएप्प को ओपन करें 7 दिनों तक इंतजार करें। ये व्हाट्सएप्प द्वारा ही बनाया गया नियम है।
  • 7 दिनों के बाद अपने व्हाट्सप्प को ओपन करें और Forgot PIN? विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद Reset विकल्प पर टैप कीजिये।
  • रिसेट करने के बाद व्हाट्सएप्प का पासवर्ड हट जायेगा।
  • अब आप बिना पासवर्ड के अपने व्हाट्सप्प को खोल सकते है। myandroidcity.com सर्च करके यहाँ आ सकते है। थैंक यू !

इसे पढ़ें – व्हाट्सप्प हैक को कैसे हटाए जानिये सरल तरीका

व्हाट्सएप का पासवर्ड कैसे पता करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीके से यहाँ बताया है। आप कोई भी व्हाट्सएप्प यूजर अपने whatsapp अकाउंट का पासवर्ड हटा पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आती है या व्हाट्सएप्प से सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

व्हाट्सप्प का पासवर्ड क्या है ये पता करने की जानकारी सभी whatsapp यूजर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए अगर आप इस पोस्ट को व्हाट्सप्प एवं फेसबुक में शेयर करेंगे, तब अन्य लोगों को भी मदद मिल पायेगा। इस वेबसाइट पर पर हम व्हाट्सप्प से सम्बंधित नई – नई टिप्स एवं ट्रिक्स शेयर करते है। अगर आपको सबसे पहले लेटेस्ट अपडेट चाहिए तो गूगल सर्च बॉक्स में myandroidcity.com सर्च करके यहाँ आ सकते है। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें