आधार कार्ड पर कितने सिम चल रहे हैं कैसे पता करें

आधार कार्ड पर कितने सिम चल रहे हैं कैसे पता करें aadhar card par kitne sim hai : आज जब हम किसी भी कंपनी की सिम कार्ड खरीदें, हमसे आधार कार्ड माँगा जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि आपके पास जो मोबाइल नंबर है उसके अलावा और भी नंबर आपके आधार कार्ड एक्टिव हो सकते है। ऐसे सिम कार्ड का उपयोग फ्रॉड कॉल करने के लिए किया जाता है। और हमारी मज़बूरी ये है कि हमें पता भी नहीं लगता कि हमारे आधार नंबर से कितने सिम कार्ड एक्टिव किये गए है।

लेकिन अब DOT (Department of Telecommunications) ने एक ऐसी सुविधा शुरू किया है, जिसके द्वारा हम बस दो मिनट में पता कर सकेंगे कि हमारे आधार कार्ड पर कितने सिम है ? यानि कितने मोबाइल नंबर एक्टिव है। इस सुविधा के अलावा आप ऐसे मोबाइल नंबर जिसे आप नहीं जानते या जो आपका नहीं है, उसे रिपोर्ट करके डिसकंटिन्यू यानि बंद भी कर सकते है। तो चलिए आपको इसकी पूरी प्रोसेस को स्टेप by स्टेप यहाँ बताते है।

आधार कार्ड पर कितने सिम चल रहे हैं कैसे पता करें ?

स्टेप-1 TAF COP वेब पोर्टल को ओपन करें

आधार कार्ड पर कितने सिम चल रहे हैं ये पता करने के लिए TAF COP (The Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection) वेब पोर्टल में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में tafcop.dgtelecom.gov.in टाइप करके एंटर करें या सीधे यहाँ क्लिक करके वेबसाइट को ओपन कर सकते है।

स्टेप-2 अपना मोबाइल नंबर एंटर करें

जैसे ही TAF COP की ऑफिसियल वेब पोर्टल खुल जाये, आपसे 10 अंको का मोबाइल नंबर पूछा जायेगा। यहाँ अपना कोई भी मोबाइल नंबर एंटर करें और Request OTP बटन को चुनें। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

aadhar-card-par-kitne-sim-hai

स्टेप-3 OTP कोड वेरीफाई करें

अपना मोबाइल भरकर सबमिट करने के बाद sms के द्वारा एक ओटीपी मिलेगा। इसे दिए गए निर्धारित बॉक्स में भरें और Validate बटन को सेलेक्ट कीजिये।

aadhar-card-par-kitne-sim-hai

स्टेप-4 आधार कार्ड से एक्टिव मोबाइल नंबर देखें

जैसे ही ओटीपी कोड वेरीफाई होगा, आपके आधार नंबर से चल रहे सभी सिम कार्ड की डिटेल्स खुल जाएगी। यहाँ आप देख पाएंगे कि आपके आधार नंबर से कितने सिम कार्ड एक्टिवेट किये गए है।

aadhar-card-par-kitne-sim-hai

स्टेप-5 अनजान मोबाइल नंबर की रिपोर्ट करें

आपके आधार कार्ड पर चल रहे सिम कार्ड की लिस्ट में अगर कोई ऐसा नंबर दिखाई दे रहा है, जिसे आपने एक्टिवेट नहीं कराया है या आपका नंबर नहीं है, तो उसकी रिपोर्ट कर सकते है। इसके लिए लिस्ट में से उस नंबर को सेलेक्ट कीजिये। फिर This is not my number को चुनें। इसके बाद Report बटन को सेलेक्ट कीजिये।

aadhar-card-par-kitne-sim-hai

इस तरह आप बहुत आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पता कर सकते है कि आधार कार्ड पर कितने सिम चल रहे हैं। इसके साथ ही जो आपका नंबर नहीं हो उसकी रिपोर्ट करके बंद भी करवा सकते हो।

ध्यान दें – TAF COP वेब पोर्टल पर आधार नंबर से चल रहे सिम कार्ड की जानकारी पाने की सुविधा वर्तमान में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्य के लिए ही उपलब्ध है।

आधार कार्ड पर कितने सिम चल रहे हैं कैसे पता करें, इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीका यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने आधार से एक्टिव नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकता है और अनजान नंबर की रिपोर्ट करके उसे बंद भी करवा पायेगा। अगर इससे सम्बंधित आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

आधार कार्ड पर कितने सिम है, ये पता करने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक ग्रुप में शेयर जरूर करें। इससे काफी लोगों को मदद मिलेगी और होने वाले फ्रॉड से बचा जा सकेगा। अगर आप ऐसे ही उपयोगी जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myandroidcity.com धन्यवाद !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें