Android फोन से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं

Android फोन से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं इसकी पूरी जानकारी यहाँ देंगे। सरकारी योजनाओं की लिस्ट में Ayushman Bharat Yojana एक बहुत बड़ी योजना है। देश के गरीब परिवारों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु इस योजना की शुरुआत किया गया है। इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनका आयुष्मान कार्ड बन चुका है। अभी सरकारी, सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में और CSC सेंटर में कार्ड बनाये जा रहे है। इसलिए हम यहाँ आपको बताने जा रहे है कि अपने एंड्राइड मोबाइल से आयुष्मान भारत योजना कार्ड कैसे बनाएं ?

आयुष्मान कार्ड केवल उन्ही लोगों का बनना है जो इसके लिए पात्र है। इसलिए कार्ड बनवाने से पहले आपको मालूम होना जरुरी है कि आप पात्रता रखते है या नहीं। इसे चेक करने की सुविधा बहुत ही आसान बनाया है। आप घर बैठे पता कर सकते है कि आपका नाम आयुष्मान कार्ड के लिए आया है या नहीं। इससे पहले इस योजना के बारे में संक्षिप्त जानकारी आपको होना जरूर चाहिए। तो चलिए सबसे पहले जानते है कि आयुष्मान भारत योजना क्या है ?

ayushman-card-kaise-banaye

आयुष्मान भारत योजना क्या है ?

आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सरकार की एक ऐसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना है जिसकी शुरुआत 01 अप्रैल 2018 से किया गया। इस योजना के तहत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना है। Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत आने वाले सभी पात्र परिवारों को 5 लाख तक का कैशलेश स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है। इस योजना का लाभ पुरे परिवार को मिलता है यानि इस 5 लाख का उपयोग एक सदस्य या सभी सदस्यों द्वारा किया जा सकता है।

इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए सरकार आयुष्मान कार्ड वितरण कर रही है। इसमें प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन और कार्ड वितरण की प्रक्रिया लगातार जारी है। आप भी इस कार्ड को बनवा सकते है। चलिए अब हम जानते है कि आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं ?

Android फोन से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं ?

  • सबसे पहले एंड्राइड फ़ोन में गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र ओपन करें और यहाँ से pmjay.gov.in वेबसाइट को ओपन करें।
  • प्रधान मंत्री जान आरोग्य की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाने के बाद मेनू में आपको क्वेश्चन मार्क (?) दिखाई देगा। अपनी पात्रता चेक करने के लिए इस आइकॉन को सेलेक्ट करें।
ayushman-card-kaise-banaye
  • इसके बाद अपना कोई भी मोबाइल नंबर भरें और कॅप्टचा कोड को भी निर्धारित बॉक्स में भर दें। इसके बाद Generate OTP बटन पर टैप करें।
ayushman-card-kaise-banaye
  • अब अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स को चेक कीजिये। आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आया होगा। उसे निर्धारित बॉक्स में भरकर Submit कर दें।
ayushman-card-kaise-banaye
  • इसके बाद एक सर्च बॉक्स खुलेगा। यहाँ सबसे पहले अपना राज्य का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद Search by Name विकल्प को सेलेक्ट करें। अब जेंडर सेलेक्ट करें, उम्र भरें, rural (ग्रामीण) या urban (शहरी) क्षेत्र से है उसे सेलेक्ट करें। फिर अपने जिले का नाम लिखें। अब सबसे नीचे पिन कोड लिखें। सभी डिटेल सेलेक्ट करने के बाद खोजें/search बटन पर टैप करें।
ayushman-card-kaise-banaye
  • जैसे ही विवरण भरकर सर्च करेंगे, आपके नाम से सम्बंधित सभी पात्र लोगों की लिस्ट आएगा। यहाँ अपनी विवरण चेक करने के लिए Family Details ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
ayushman-card-kaise-banaye
  • अगले स्टेप में सबसे ऊपर लाभार्थी विवरण के नीचे HHD No दिखाई देगा। इस नंबर को नोट करें। क्योंकि इस HHD नंबर के द्वारा आपका आयुष्मान कार्ड बनेगा।
ayushman-card-kaise-banaye
  • आप अपने परिवार के सदस्यों का विवरण भी चेक कर सकते है। क्योंकि आपके साथ इन सदस्यों का भी आयुष्मान कार्ड बनेगा।
ayushman-card-kaise-banaye
  • HHD No प्राप्त हो जाने के बाद आप सरकारी अस्पताल, सूचीबद्ध निजी हॉस्पिटल या CSC (ग्राहक सेवा केंद्र) में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। वहां आपका बायोमेट्रिक डिटेल के द्वारा वेरिफिकेशन किया जायेगा। आप अपने परिवार के जितने भी सदस्य का कार्ड बनवाना चाहते है उन सभी सदस्यों को साथ में ले जाएँ। क्योंकि सभी का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होना है।
  • अगर आपको लाभार्थी पता करने में परेशानी आ रही है तो टोल फ्री नंबर 14555 पर कॉल करके भी पता कर सकते हो। आप अपने किसी भी मोबाइल नंबर से उस नंबर पर कॉल करें। इसके बाद जो विवरण माँगा जाये उसे दर्ज करें। आपके द्वारा दिए गए विवरण की जाँच के उपरांत आपको बता दिया जायेगा कि आप आयुष्मान योजना का लाभार्थी है या नहीं।

आयुष्मान भारत के लिए आवश्यक दस्तावेज

ध्यान दें कि कार्ड बनवाने निर्धारित दस्तावेज को अपने पास रखना है। क्योंकि इसके बिना आपको वापस आना पड़ सकता है। आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या आवश्यक दस्तावेज लगेंगे उसकी सूची नीचे चेक कर सकते है –

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

आयुष्मान कार्ड के फायदे

आयुष्मान भारत योजना एक महत्वपूर्ण सरकारी योजना है जिसके तहत 05 लाख तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाता है। इस कार्ड को बनवाने के काफी फायदें है। इस योजना के तहत निम्नलिखित उपचार निशुल्क उपलब्ध हैं –

  • चिकित्सिक परीक्षा, उपचार और परामर्श
  • अस्पताल में भर्ती से पूर्व ख़र्चा
  • दवाइयाँ और चिकित्सा उपभोग्य
  • गैर-गहन और गहन स्वास्थ्य सेवाएँ
  • नैदानिक और प्रयोगशाला जांच
  • चिकित्सा आरोपण सेवाएं (जहां आवश्यक हो)
  • अस्पताल में रहने का ख़र्चा
  • अस्पताल में खाने का ख़र्चा
  • उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताएँ
  • अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक की देखभाल

सारांश : Android फोन से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं, इसकी पूरी जानकारी सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। अब पात्र सभी लाभार्थी अपना कार्ड बिना कोई परेशानी के प्राप्त कर सकेंगे। अगर ayushman card बनवाने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी अधिकांश गरीब परिवारों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें शेयर करें या खुद से उन्हें बताएं। ताकि वे भी इस स्वास्थ्य योजना का लाभ ले सकें। इस वेबसाइट पर ऐसे ही महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान किया जाता है। नई नई एवं लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें