अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करे फ्री

अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाला ऐप्स फ्री : इस आर्टिकल में जानेंगे कि ringtone banane wala apps डाउनलोड कैसे करे ? हम अपने मोबाइल की होमस्क्रीन पर हम अच्छे अच्छे वॉलपेपर सेट किये रहते है। इसी तरह रिंगटोन भी कुछ अलग और हटके रखते है। अगर आप अपने नाम की रिंगटोन रखना चाहते है तो बहुत आसानी से इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। इसकी जानकारी हमने इस पोस्ट में दिया हुआ है – अपने नाम की रिंगटोन यहाँ से डाउनलोड करो।

लेकिन बहुत से ऐसे नाम है जिसकी रिंगटोन ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। ऐसे कंडीशन में आप माय नाम रिंगटोन अप्प के द्वारा खुद से हिंदी रिंगटोन create कर सकते हो। तो चलिए इस पोस्ट में आपको 3 बेस्ट apne naam ki ringtone banane wala apps के बारे में बताते है।

गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे माय नाम रिंगटोन अप्प उपलब्ध है। लेकिन सभी app में उतना खास फीचर नहीं है जिससे आप अपने नाम की रिंगटोन create कर सको। इसलिए इस पोस्ट में कुछ selected एप्प की लिस्ट दूंगा जो सबसे बढ़िया और ज्यादा पसंद किया जाने वाला ringtone banane wala apps है। 

3 Best Apne Name ki ringtone banane wala apps

नाम की रिंगटोन बनाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे ऐप्स है। इस पोस्ट में आपको बेस्ट और सिलेक्टेड एप्प की जानकरी दूंगा जो बढ़िया रिंगटोन बनाकर देगा। तो चलिए शुरू करते है –

1. My Name Ringtone Maker

अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए ये बेहतर अप्प है। इसके द्वारा name ringtone तो बना ही सकते हो, साथ ही mp3 cutter की भी सुविधा है। जिससे कोई भी mp3 सांग को कट करके रिंगटोन बना सकेंगे। 

इसमें ढेर सारे men & women voice है जो आपके रिंगटोन को बेहतर बनाएगा। इसकी रेटिंग 4.4 है और इनस्टॉल संख्या 1,000,000+ है। इससे पता लगता है कि ये कितना बेहतरीन apne naam ki ringtone banane ka app है – Get It Now On Google Play

apne-naam-ki-ringtone-banane-wala-apps

2. My Name Ringtone Maker

My Name Ringtone Maker app के द्वारा भी आप अपने नाम की रिंगटोन बना सकते हो। बस आपको text box में नाम एंटर करना है और प्ले करके save कर देना है। 

इसमें भी mp3 cutter का feature available है। इस माय नाम रिंगटोन अप्प को 4.3 की रेटिंग और  1,000,000+ इनस्टॉल मिला हुआ है। आप भी इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हो – Get It Now On Google Play

apne-naam-ki-ringtone-banane-wala-apps

3. Name Ringtone Maker

ऊपर दोनों रिंगटोन मेकर अप्प की तरह इसके द्वारा भी अपने नाम की रिंगटोन बना सकते हो। लेकिन इसमें बैकग्राउंड म्यूजिक add करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा। सिंपल text to speech रिंगटोन क्रिएट होगा। 

इस अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाला ऐप्प को 4.2 की रेटिंग और 100,000+ इनस्टॉल मिला हुआ है। आप भी इसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते हो – Get It Now On Google Play

apne-naam-ki-ringtone-banane-wala-apps

इस तरह अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाला apps के द्वारा हम मनचाहे हिंदी नाम रिंगटोन बना सकते है। इसके बाद अपने मोबाइल में इस रिंगटोन को सेट कैसे करना है ये आप जानते ही है। 

ये बेहतरीन ऐप्स के बारे में भी पढ़िये –

  1. फोटो से बेहतरीन वीडियो बनाने वाला apps डाउनलोड करें
  2. फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने का apps डाउनलोड करे 
  3. मोबाइल का कचरा साफ़ करने वाला Apps डाउनलोड करे

सारांश : अगर इस पोस्ट में बताये गए ringtone banane wala apps को डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। 

ये 3 बेस्ट अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाला ऐप्स आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

27 thoughts on “अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करे फ्री”

  1. Yes
    राम जी यादव नाम का रिंग टोन

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें