अपने फोटो से वीडियो कैसे बनाएं आसान तरीका

यहाँ हम आपको बताएँगे कि एंड्राइड एवं जिओ फ़ोन में अपने फोटो से वीडियो कैसे बनाएं ? हम अपने मोबाइल कैमरा से अलग अलग तरह के ढेर सारे फोटो लेते है। जैसे – फ्रेंड के साथ घूमने गए हो, या family में किसी का बर्थडे हो। हम इन फोटो को जोड़कर वीडियो बना सकते है और साथ ही बैकग्राउंड में म्यूजिक या गाना सेट कर सकते है। फोटो से वीडियो बनाने के लिए कंप्यूटर के लिए एक से बढ़कर एक सॉफ्टवेयर उपलब्ध है लेकिन अब एंड्राइड मोबाइल के लिए काफी बढ़िया ऐप्स आ चुके है। हमने यहाँ आपको Photo Slideshow with Music app के द्वारा फोटो से प्रोफेशनल वीडियो बनाने का तरीका बता रहे है। तो चलिए बिना देर किये प्रोसेस को शुरू करते है।

अपने फोटो से वीडियो कैसे बनाएं? How to make a video from your photo

स्टेप-1 एप्प इनस्टॉल करें।

अपने फोटो से वीडियो बनाना है तो इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Photo Slideshow With Music नाम का एप्प डाउनलोड कर लीजिये। ये बहुत छोटा सा एप्प है जिसका लिंक हमने यहाँ दे दिया है। डाउनलोड करने में आपको कोई परेशानी नहीं आएगा – Get It Now Google Play

स्टेप-2 सेलेक्ट Create Video ऑप्शन।

एप्प डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कीजिये। जो भी परमिशन मांगे उसे Allow कर दीजिये। फिर एप्प का होमपेज ओपन हो जायेगा। अपने फोटो से वीडियो बनाने के लिए Create Video ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

apne-photo-se-video-banane-ka-tarika

स्टेप-3 गैलरी से फोटो सेलेक्ट करें।

इसके बाद Gallery ऑप्शन पर टैप कीजिये। यहाँ आपके फ़ोन गैलरी में सेव सभी फोटो दिखाई देंगे। आपको जिस भी फोटो को अपने वीडियो में शामिल करना है, उसे सेलेक्ट कर लीजिये। सभी फोटो सेलेक्ट करने के बाद राइट साइड में Right √ आइकॉन पर जाइये –

apne-photo-se-video-banane-ka-tarika

स्टेप-4 फोटो कन्फर्म (Done) करें।

अब आपके द्वारा सेलेक्ट किये हुए सभी फोटो एप्प पर इम्पोर्ट हो जायेगा। यहाँ सभी फोटो को चेक कर लीजिये। जिसे भी हटाना हो उसे हटाकर या न्यू ऐड करना हो उसे ऐड करके ऊपर राइट साइड में Done ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –

apne-photo-se-video-banane-ka-tarika

स्टेप-5 इमेज क्रॉप करें।

फिर आपको इमेज साइज सेलेक्ट करना है। Original या center Crop. वीडियो पर इमेज अच्छे से सेट होने के लिए center Crop का ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये –

apne-photo-se-video-banane-ka-tarika

स्टेप-6 इफ़ेक्ट ऐड करें।

अब यहाँ ऑटोमैटिक आपके फोटो का वीडियो बन जायेगा। यहाँ Theme, Filter, Frame, Sticker, Text का ऑप्शन है। आपको अपने वीडियो में जो भी ऑप्शन अप्लाई करना हो उसे सेलेक्ट करके अप्लाई करते जाइये –

apne-photo-se-video-banane-ka-tarika

स्टेप-7 म्यूजिक (गाना) ऐड करें।

वीडियो में म्यूजिक या कोई भी थीम के अनुसार गाना लगाने से वीडियो में और भी चार चाँद लग जायेगा। वीडियो में song लगाने के लिए यहाँ वीडियो एडिटर में Music का ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

apne-photo-se-video-banane-ka-tarika

इसके बाद Offline Songs का ऑप्शन सेलेक्ट करके फ़ोन में सेव अपना मनपसंद गाना को सेलेक्ट करके ओपन कर लीजिये। आपके सेलेक्ट किये हुए सांग आपके वीडियो के बैकग्राउंड में प्ले होने लगेगा।

स्टेप-8 वीडियो Done करें।

वीडियो में Theme, Filter, Frame और म्यूजिक सेट करने के बाद आपका वीडियो रेडी हो जायेगा। इसे प्ले करके चेक कर लीजिये। कोई बदलाव करना हो तो Preview बटन प्रेस करके changees कर सकते है। इसे सेव करने के लिए ऊपर राइट साइड में Done ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –

apne-photo-se-video-banane-ka-tarika

स्टेप-9 वीडियो को सेव करें।

ये फाइनल स्टेप है। आपके द्वारा मिक्स किये गए वीडियो अच्छे से बन जाने के बाद सेव कर लीजिये। इसके लिए पहले अपने वीडियो का कोई नाम दे दीजिये और Save ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

apne-photo-se-video-banane-ka-tarika

इस तरह आपका वीडियो बनकर गैलरी में सेव हो जायेगा। इसे आप प्ले करके देख सकते है। साथ ही इस वीडियो को Whatsapp और Facebook पर शेयर भी कर सकेंगे। इस तरह आप समझ गए होंगे कि अपने फोटो से वीडियो कैसे बनाते है। चलिए अब आपको जिओ फ़ोन से बनाना सिखाते है।

इसे पढ़ें – Jio, Idea, Airtel, Vodafone में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे बनाएं

अपने फोटो से वीडियो कैसे बनाएं जियो फोन में ?

आप जानते ही होंगे कि जिओ फ़ोन में हम हैवी एप्स डाउनलोड नहीं कर सकते है क्योंकि इसमें लिमिटेड फीचर्स मिलते है। लेकिन जिओ फ़ोन में ब्राउज़र होता है जिसके द्वारा हम ऑनलाइन अपने फोटो से वीडियो बना सकते है। इसके लिए imagetovideo.com नाम का साइट आपकी मदद करेगा। चलिए वीडियो बनाने की पूरी प्रोसेस को समझते है।

  1. फ्रेंड्स, सबसे पहले आप अपने जिओ फोन का इंटरनेट डाटा ऑन करें।
  2. अब अपने जिओ फ़ोन की ब्राउज़र में जाए और वहां imagetovideo.com टाइप करके सर्च करे और वेबसाइट को खोल लीजिये।
  3. वेबसाइट के होमपेज में आपको इमेज अपलोड करने का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करके फोटो को अपलोड कर लीजिये। ध्यान दें कि आप अधिकतम 30 फोटो अपलोड कर सकते हैं।
  4. फोटो अपलोड करने के बाद म्यूजिक या कोई गाना भी अपलोड कर लीजिये। अगर आप वीडियो में गाना सेट नहीं करना चाहते तो इस स्टेप को ना करें।
  5. फोटो एवं म्यूजिक अपलोड होने के बाद स्क्रीन पर दिए गए क्रिएट वीडियो विकल्प पर क्लिक करना है।
  6. अब वीडियो बनाने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी। कुछ समय की प्रोसेस के बाद आपका वीडियो बनकर तैयार हो जायेगा। वीडियो बन जाने के बाद स्क्रीन पर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके वीडियो को डाउनलोड कर लीजिये।

इसे पढ़ें » अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड यहाँ से करो

सारांश – एंड्राइड मोबाइल एवं जिओ फ़ोन पर अपने फोटो से वीडियो कैसे बनाएं इसका सबसे आसान तरीका यही है। इसके द्वारा आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही प्रोफेशनल फोटो से वीडियो बना सकेंगे। इसके साथ ही उसमे मनचाहा गाना भी ऐड कर सकते है। दोस्तों, अगर आपको अपने फोटो से वीडियो बनाने में कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तब शेयर करना ना भूलें। मिलते है एक नई जानकारी के साथ। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें