2023 का आईपीएल (IPL) मैच लाइव कैसे देखें

IPL kaise dekhe : यहाँ हम जानेंगे कि 2023 का आईपीएल (IPL) मैच लाइव कैसे देखें। क्रिकेट मैच के दीवाने आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग का बेसब्री से इन्तजार करते है। आईपीएल टी 20 के दौरान सभी क्रिकेट प्रेमियों के जुबान पर क्रिकेट खिलाडियों की बातें होती रहती है। पान की दुकान, चाय की दुकान, चौक चौराहों में अपने अपने पसंदीदा टीम को सपोर्ट करते लोग देखें जा सकते है।

लेकिन अधिकांश लोग कामकाजी होने के कारण आईपीएल लाइव मैच का आनंद नहीं ले पाते है। इसके साथ ही अधिकांश लोग गूगल पर ये सर्च करते है कि लाइव आईपीएल क्रिकेट मैच फ्री में कैसे देखें ? आगर आप भी आईपीएल मैच का लुत्फ़ उठाना चाहते है तो ये जानकारी सिर्फ आपके लिए ही है।

दोस्तों, वर्तमान में इंटरनेट पर कई ऐसे ट्रिक बताये जाते है जिससे फ्री में आईपीएल क्रिकेट मैच देख सकते है। कई ऐसे ऐप्स भी है जिनमें ये फ्री में लाइव मैच प्रसारण करती है। लेकिन ये सभी ट्रिक लीगल नहीं है। इनमें से अधिकांश ट्रिक काम नहीं करते है और सिर्फ आपका टाइम ख़राब होता है।

हमें सोचना होगा कि करोड़ों अरबो खर्च करके आईपीएल टी 20 मैच कराया जाता है तब इसे फ्री में देखने के लिए क्यों दिया जायेगा। अगर ऐसा है तब ऐसा क्या करें जिससे लीगल तरीके से हम आईपीएल मैच लाइव देख पाएं। चलिए इसके बारे में आपको पूरी जानकारी बताते है।

IPL-kaise-dekhe

आईपीएल (IPL) टी 20 मैच लाइव कैसे देखें 2023

  • 2023 का आईपीएल (IPL) मैच लाइव देखने के लिए अपने जिओ नंबर को Disney + Hotstar VIP प्लान से रिचार्ज करें।
  • रिचार्ज होने के बाद प्ले स्टोर Hotstar एप्प डाउनलोड करें। आप यहाँ से भी इस एप्प को इनस्टॉल कर सकते है।
  • अब अपने Hotstar एप्प को ओपन करें और अपने जिओ नंबर से लॉगिन करें।
  • मेनू में Sports ऑप्शन को सेलेक्ट करके Cricket चुनें।
  • अब आपके मोबाइल में लाइव आईपीएल मैच चालू हो जायेगा।

आईपीएल का ब्राडकास्टिंग यानि प्रसारण का अधिकार हॉटस्टार के पास है। मोबाइल या कंप्यूटर में मैच देखने के लिए आप हॉटस्टार की वेबसाइट या इसके एप्प पर लाइव मैच का आनंद ले सकते हो। अगर आप अपने टीवी पर मैच देखना चाहते हो तब स्टार स्पोर्ट का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

Disney+Hotstar VIP-Plan

हॉटस्टार VIP और Premium दो अलग अलग प्लान ऑफर करती है। लेकिन अगर आप जिओ यूजर है तब आपको कॉम्बो प्लान मिल सकता है। यानि जिओ और हॉटस्टार का एक साथ सब्सक्रिप्शन ले सकते हो। Disney + Hotstar VIP प्लान की डिटेल नीचे इमेज में देख सकते हो।

लैपटॉप या PC में आईपीएल (IPL) मैच लाइव कैसे देखें ?

  • Hotstar एप्प के अलावा आप ऑनलाइन अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में आईपीएल (IPL) मैच लाइव देख सकते है। इसके लिए www.hotstar.com को ओपन करें।
  • अब मेनू ऑप्शन में Login विकल्प को चुनें।
  • अपना जिओ नंबर एंटर करें।
  • इसके बाद आपके जिओ नंबर पर ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरकर वेरीफाई करें।
  • अपने हॉटस्टार अकाउंट में लॉगिन होने के बाद Sports मेनू में Cricket को सेलेक्ट करें।
  • अब आईपीएल लाइव मैच का बैनर स्क्रीन में दिखाई देगा। इसे सेलेक्ट करके आईपीएल मैच का लुत्फ़ उठा सकते है।

जियो के फोन में आईपीएल कैसे देखें ?

अगर आप जिओ फ़ोन यूजर है और इसमें आईपीएल लाइव मैच का आनंद लेना चाहते है तब आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। वैसे तो जिओ फ़ोन में लाइव क्रिकेट मैच देखने का कोई विकल्प मौजूद नहीं है लेकिन कुछ जुगाड़ के द्वारा इसे संभव बना सकते है। चलिए जानते है कि jio phone IPL कैसे देखें ?

  • सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में ब्राउज़र ओपन करें और www.hotstar.com पर जाएँ।
  • हॉटस्टार की वेबसाइट खुल जाने के बाद मेनू में Sports ऑप्शन में Cricket को सेलेक्ट करें।
  • इसमें क्रिकेट देखने के लिए आपको अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए अपना जिओ नंबर का उपयोग कर सकते है।
  • अकाउंट बन जाने के बाद आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा। आप 399 रूपये देकर एक साल के लिए इसे सब्सक्राइब कर सकते है।
  • सब्सक्राइब करने के बाद आप अपने जिओ फ़ोन में भी लाइव आईपीएल क्रिकेट मैच का आनंद ले सकते है।

गूगल पर आईपीएल मैच कैसे देखें ?

देखिये गूगल पर हम लाइव क्रिकेट मैच नहीं देख सकते है, लेकिन हाँ लाइव क्रिकेट स्कोर चेक कर सकते है। अगर आपको आईपीएल में हो रहे किसी मैच का लाइव स्कोर देखना है तब गूगल सर्च बॉक्स ओपन करें। इसके बाद ये टाइप करके सर्च करें – today ipl match live score इसके बाद गूगल के टॉप पर लाइव मैच का लाइव स्कोर दिखाना शुरू कर देगा।

live-ipl-score-on-google

अगर आप लाइव स्कोर देखना चाहते है तब cricbuzz.com वेबसाइट भी बहुत अच्छा है। इसमें आपको हर मैच का लाइव और डिटेल्स में स्कोरिंग अपडेट मिलेगा।

आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें ?

जैसे की हमने बताया कि आईपीएल मैच का प्रसारण का अधिकार Hotstar के पास है। इसे टीवी में देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट का चैनल चालू करवाना होगा। और मोबाइल या कंप्यूटर पर देखने लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। लेकिन इंटरनेट पर लोग ऐसे कई ट्रिक बताते है जिससे आईपीएल लाइव मैच फ्री देख सकते है।

उन ज्यादतर ट्रिक बिलकुल काम नहीं करते है। सिर्फ आपका समय ख़राब होता है। इसलिए हम आपको ऐसी किसी भी ट्रिक या गैरकानूनी एप्प का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देंगे।

आईपीएल मैच कौन से चैनल पर देखें ?

आईपीएल मैच का प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट को है और वर्ष 2023 में भी प्रसारण इसी चैनल पर किया जायेगा। इसलिए आपके घर में DTH कनेक्शन लगा हुआ है तब उसमें स्टार स्पोर्ट का चैनल चालू करके मैच देख सकते है। नीचे हमने देश विदेश में प्रसारण होने वाले चैनलों की लिस्ट दिया है। आप इसे चेक कर सकते है।

चैनल का नामदेश का नाम
Star Sportsभारत
Willow TV, ESPNUSA
Lemar TVअफगानिस्तान
Channel 9बांग्लादेश
Fox Sportsऑस्ट्रेलिया
Sky SportsUK एवं आयरलैंड

सारांश :

2023 का आईपीएल (IPL) मैच लाइव कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी हमने स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया है। अब आईपीएल के सभी दीवाने बिना किसी परेशानी के मैच का आनंद उठा पाएंगे। अगर लाइव आईपीएल मैच देखने में आपको कोई परेशानी आ रही हो या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तब नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

IPL kaise dekhe इसकी जानकारी सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी उपयोगी है। इससे उन्हें प्रसारण के बारे में जानकारी मिलेगी और साथ ही मोबाइल एवं कंप्यूटर पर मैच देखने में आसानी होगी। इसलिए इस जानकारी को शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रतिदिन शेयर किया जाता है। अगर आप लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हो तब गूगल पर सर्च करें myandroidcity.com थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

2 thoughts on “2023 का आईपीएल (IPL) मैच लाइव कैसे देखें”

    • राजेश ऐसे में आप सीधे हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ले लीजिये। वर्तमान में 399 रूपये है एक साल के लिए।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें