MyAndroidCity » ऐप्स » अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें आसान तरीका

अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें आसान तरीका

इस आर्टिकल में आपको अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें इसका आसान तरीका बताएँगे। क्या आपको पता है कि हम online अपने ग्राम पंचायत की voter list में नाम चेक कर सकते है। जब इलेक्शन हो तब वोटर्स की पूछ परख बढ़ जाती है। ऐसे में यदि आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है तो आपका नाम मतदाता सूची में जरूर होना चाहिए। अगर आप ये सर्च चाहते है कि आपका नाम या आपके किसी फैमिली मेंबर का नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए। इसमें हम स्टेप by स्टेप आपको बताएँगे कि अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें ?

आज android plateform पर ढेर सारे android apps available है। हमारे बहुत से कार्यों के लिए ये Apps हमारी काफी मदद कर सकता है। ऑनलाइन के साथ- साथ app के through भी बहुत आसानी से हम अपने विधानसभा क्षेत्र का voter list में नाम search कर सकते है।

इसमें आप चेक कर सकते है कि आपका नाम मतदाता सूचि में है या नहीं, और यदि है तो कहाँ है ? यानि किस नंबर पर है। आपके डिटेल में कोई mistake तो नही। अगर आपका voter id card नहीं बना है तो इसके लिए आप अपना पूरा डिटेल ले सकते है। तो चलिए जानते है कि अपने गांव एवं ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट में नाम कैसे ढूंढे ?

अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 ECI की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे।

अपने गांव की मतदाता सूची में नाम देखने के लिए सबसे पहले यहाँ से भारत निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये – eci.gov.in ये सरकारी वेबसाइट है। इसमें पुरे भारत का वोटर लिस्ट चेक किया जा सकता है।

स्टेप-2 अपना राज्य (State) सेलेक्ट करे।

वेबसाइट ओपन होने के बाद सबसे पहले अपना राज्य सेलेक्ट करना है। इसके लिए नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Please select an State ऑप्शन में जाइये –

matdata-suchi-voter-list-me-naam-search

इसके बाद जिस राज्य का मतदाता सूची में नाम आप देखना चाहते है, उसे सेलेक्ट कीजिये। जैसे example के लिए एक राज्य छत्तीसगढ़ को सेलेक्ट करते है – 

matdata-suchi-voter-list-me-naam-search

स्टेप-3 मतदाता सूची में अपना नाम खोजे विकल्प में जाइये।

अब आपके सेलेक्ट किये हुए राज्य का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायेगा। वोटर लिस्ट में नाम सर्च करने के लिए मतदाता सूची में अपना खोजे ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

matdata-suchi-voter-list-me-naam-search

स्टेप-4 वोटर लिस्ट सर्च विकल्प को सेलेक्ट करे।

इसके बाद अगले पेज पर वोटर लिस्ट में नाम सर्च करने के लिए सभी ऑप्शन आ जायेंगे। जैसे – निवास के आधार पर , भाग/ मतदान केंद्र के आधार पर, विधानसभा के आधार पर या ईपिक के आधार पर –

matdata-suchi-voter-list-me-naam-search

स्टेप-5 अपने गांव की वोटर लिस्ट देखें

आपको जो भी ऑप्शन सुविधाजनक लगे उसे सेलेक्ट करके cg voter list में अपना नाम check कर सकते है। ये बहुत आसान है और आपको कोई परेशानी नहीं आएगा। बस दिए गए विकल्प को सेलेक्ट कीजिये और पूछे जा रहे जानकारी को दे दीजिये। स्क्रीन पर आपके गांव/ग्राम पंचायत का मतदाता सूची खुल जायेगा।

स्टेप-6 मतदाता सूचि देखने की वीडियो।

वोटर लिस्ट में नाम कैसे खोजे इसके लिए ये वीडियो भी जरूर देखिये। इसमें voter list में नाम search करना और मतदाता सूची डाउनलोड करने की पूरी जानकारी स्टेप By स्टेप बताया गया है –

इस तरह आप जिस भी राज्य से हो, eci.gov.in पर जाकर अपना राज्य सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद राज्य का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायेगा। फिर आप बहुत आसानी से voter list download या लिस्ट में अपना नाम खोज सकते है।

इसे पढ़ें – बिजली का बिल चेक कैसे करे ऑनलाइन अपने मोबाइल से

Voter Helpline App के द्वारा अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें ?

वोटर लिस्ट चेक करने के लिए चुनाव आयोग ने ऑफिसियल एंड्राइड apps भी उपलब्ध कराया है। इसके लिए सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन install करना होगा। वैसे तो google play store पर बहुत सारे apps है। लेकिन आपको बेस्ट result यानि voter list की जानकारी perfact तरीके से दे, ऐसे app आपके लिए लेकर आये है।

स्टेप-1 Voter Helpline App Download करे।

सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया का ऑफिसियल एप्प Voter Helpline एप्प डाउनलोड कर लीजिये। ये बिलकुल फ्री एप्प है। यहाँ हमने इसका डाउनलोड लिंक दे दिया है। अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने में आपको कोई परेशानी नहीं आएगा।

स्टेप-2 App को ओपन करे।

Download कर लेने के बाद वोटर हेल्पलाइन एप्प को open कीजिये। इसके बाद एप्प द्वारा मांगी गई परमिशन को Allow कर दें। ताकि ये एप्प आपके फ़ोन में अच्छे से वर्क कर सकें।

स्टेप-3 Search Your Name In Electoral Roll विकल्प में जाइये।

वोटर हेल्पलाइन एप्प ओपन हो जाने के बाद होमपेज पर मेनू विकल्प में जाइये। इसके बाद Search Your Name In Electoral Roll विकल्प को सेलेक्ट करें।

voter-list-search-app

स्टेप-4 Search By Details

इसके बाद मतदाता लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए अलग-अलग विकल्प मिलेंगे। इसमें से सबसे आसान है कि अपने डिटेल के द्वारा सर्च करें। यहाँ आपको अपना नाम, पिता।पति का नाम, उम्र के साथ अन्य डिटेल भरना है। फिर सभी डिटेल एंटर करने के बाद Search करना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

voter-list-search-app

स्टेप-5 Search By Epic Number

अगर आपको अपना एपिक नंबर मालूम है तब बहुत ही आसानी से अपना नाम खोज सकेंगे। इसके लिए निर्धारित बॉक्स में अपना एपिक नंबर एंटर करके सर्च कीजिये –

voter-list-search-app

इस तरह आप voter list में name check करने का apps के द्वारा भी बहुत ही आसानी से अपने गांव की वोटर लिस्ट में नाम खोज सकते है।

इसे पढ़ें – पैन कार्ड चेक कैसे करे ऑनलाइन मोबाइल से

मतदाता सूची से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

क्या वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए चार्ज(शुल्क) लगता है ?

नहीं, ये बिलकुल फ्री है। आप ऑनलाइन और एप्प के माध्यम से बिना कोई शुल्क के लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हो।

मतदाता सूची में नाम नहीं है क्या करे ?

अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तब आपको जुड़वाने के लिए निर्धारित फॉर्म भरकर आवेदन करना पड़ेगा। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हो।

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल में जाकर घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो। सबसे पहले यहाँ से से वेबसाइट में जाइये – nvsp.in इसके बाद Form-6 भरकर सबमिट कर दें। आप voter helpline app के द्वारा भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो।

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?

सबसे पहले आप यहाँ से Form-6 download कर लीजिये। इसके बाद इसे भरकर अपने BLO के पास जमा करें। या BLO के पास भी आप फॉर्म-6 मांग सकते है।

मतदाता सूची डाउनलोड कैसे करे ?

आप बहुत आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अपने मतदान केंद्र की मतदाता लिस्ट डाउनलोड कर सकते हो। इसकी जानकारी आपको यहाँ मिलेगा – मतदाता सूची डाउनलोड करे।

इसे पढ़ें – Ration Card List – राशन कार्ड की सूचि देखिये मोबाइल पर 

सारांश – Online एवं app के द्वारा अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें इसकी पूरी जानकारी यहाँ स्टेप by स्टेप बताया गया है। अगर लिस्ट चेक करने में आपको किसी भी प्रकार की problems हो या इससे related कोई question हो तो नीचे comment box में जरुर लिखें, आपको बहुत जल्द reply किया जायेगा।

So फ्रेंड्स, ग्राम पंचायत मतदाता सूची में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें या चेक करे, इसकी जानकारी आपको पसंद आया हो या online voter list check करने में  हेल्प मिला हो तो इस पोस्ट को शोसल मिडिया में शेयर जरुर करें। android सम्बंधित सभी जानकारी पाने के लिए keep Visiting On My Android City. Thank You.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

48 thoughts on “अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें आसान तरीका”

    • सर, पहले हम गवर्नमेंट की वेबसाइट के द्वारा वोटर लिस्ट में नाम चेक करने का तरीका बताया है। आप अपने राज्य का चेक कर सकते है। हमने एप्प का लिंक अपडेट कर दिया है। अब डाउनलोड हो जायेगा। thanks सर हमें बताने के लिए।

      प्रतिक्रिया
    • सर, आप प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए अप्लाई कीजिये। गरीब परिवारों के लिए शासन की बहुत सी योजनाएं चल रही है जैसे – राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, स्मार्ट कार्ड, शौचालय, आवास योजना। क्या आपको कोई भी सुविधा नहीं मिल रहा है ?

      प्रतिक्रिया
    • सर, आप मतदान केंद्र में या BLO के पास जाइये। आपसे जरुरी डॉक्यूमेंट लेकर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का फॉर्म दे देंगे। जिसे सबमिट करके आप मतदाता सूचि में नाम जुड़वा सकते है। या आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है यहाँ से – Form6 – NVSP

      प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें