मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले 2023

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले : हमारे एक विजिटर आलोक मिश्रा (UP) ने पूछा है कि उसके पास ना ही आधार नंबर है और ना ही एनरोलमेंट नंबर। सिर्फ registered mobile number है। तो mobile number से online aadhar card कैसे निकाले या डाउनलोड करें ?

अगर आप भी इसी कंडीशन में है और अपना आधार डाउनलोड नहीं कर पा रहे है, तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए। इसमें मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालना बताएँगे। आप बहुत आसानी से घर बैठे अपने android mobile के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालना है, तो उसके लिए सबसे पहले हमें अपने उस मोबाइल नंबर पर आधार नंबर मंगाना होगा। उसके बाद हम आधार नंबर से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। तो चलिए पूरी प्रोसेस स्टेप by स्टेप आपको बताते है।

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

स्टेप-1 uidai.gov.in वेबसाइट में जाइये

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये। अब यहाँ से सीधे uidai.gov.in पर जाना है। वेबसाइट के होमपेज पर नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Retrieve Lost UID/EID का विकल्प मिलेगा। इसमें जाना है।

mobile-number-se-aadhar-card-download

स्टेप-2 नाम एवं मोबाइल नंबर भरें

अगले स्टेप में अपना पूरा नाम लिखें (जैसा आधार कार्ड पर था), मोबाइल नंबर भरे, फिर दिए गए सिक्योरिटी कोड को निर्धारित स्थान में भरकर Send One Time Password पर टैप कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में पुरे स्टेप को बताया गया है – 

mobile-number-se-aadhar-card-download

स्टेप-3 ओटीपी कोड वेरीफाई कीजिये

अब अपने मोबाइल में sms box खोलें। आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 अंक का OTP आया होगा। इसे स्क्रीनशॉट की तरह निर्धारित स्थान में भरे फिर Verify OTP विकल्प पर टैप कीजिये –

mobile-number-se-aadhar-card-download

स्टेप-4 वेरिफिकेशन कन्फर्म करें

जैसे ही OTP Verify होगा, आपका आधार नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह इसका नोटिफिकेशन अगले पेज में भी दिखाई देगा।

mobile-number-se-aadhar-card-download

स्टेप-5 अपना आधार नंबर चेक करें

अब फिर से अपने मोबाइल में sms box खोलें और देखें कि आपको आधार नंबर प्राप्त हुआ होगा। sms के द्वारा किस तरह आपको आधार नंबर मिलेगा इसे नीचे स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है –

mobile-number-se-aadhar-card-download

स्टेप-6 आधार कार्ड डाउनलोड करें

आपके पास आधार नंबर आ चुका है। अब आप बहुत आसानी से अपना आधार कार्ड ऑनलाइन निकाल सकते है। आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले इसकी पूरी जानकारी हमने पिछले पोस्ट में दिया है। के लिए हमारे इस पोस्ट को पढ़िए – मोबाइल से आधार कार्ड कैसे निकाले

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले, इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताया गया है। इस तरह आप समझ गए होंगे कि मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाला जाता है। अगर इसमें आपको किसी तरह की पेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपको बहुत जल्द रिप्लाई करेंगे।

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें, इसकी जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। अगर आधार कार्ड खो गया है, ख़राब हो गया है और हमारे पास ना ही आधार नंबर है और ना ही एनरोलमेंट नंबर। ऐसे में हम अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाल सकते है। ये जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

69 thoughts on “मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले 2023”

  1. अगर जन्म का वर्ष न मालूम हो तो
    + संसोधन कैसे करें

    Reply
    • शुभम, आप नजदीकी आधार सेण्टर में जाइये , वहां जन्म तिथि में संसोधन हो जायेगा।

      Reply
  2. Sir – mera adhar card gum gaya hai na sleep hai na hi inrolment no. Mera adhar card me 700024#### no.juda hua hai plz help me sir

    Reply
  3. sir mera aadhar card and jo mobile number registerd tha wo bhi kho gaya hai mai apana aadhar number kaise prapt kar sakate hai

    Reply
    • सर, बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर सकते। पहले आप नजदीकी आधार सेण्टर जाकर अपने आधार में मोबाइल नंबर लिंक कराइये।

      Reply
  4. Sir mera aadhaar number mobile number se link kar do majhigama farrukhabad uttar Pradesh. 6035/8407/7378 mobile number 8802506147

    Reply
    • सर, आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं होगा इसलिए ऐसा आ रहा है। नजदीकी आधार सेण्टर में जाकर पहले लिंक कराइये।

      Reply
    • सर, इसके लिए नजदीकी आधार सेण्टर जाइये ,वहां आपका बायोमेट्रिक डिटेल लेकर आपके आधार से मोबाइल नंबर जोड़ दिया जायेगा।

      Reply
  5. Mera wif ka aadhar card kho Gaya he our new banane Gaya to angutha ungliyan match nahi ho rahi our new new form Bharte Hain to aata he aap ka bana hu he he Kya kare mere Aadhar card see uska nikal Jaya ga ?

    Reply
    • सर, आपके आधार कार्ड से आपके वाइफ का आधार कार्ड नहीं निकाल सकते। सर आपके वाइफ के आधार में मोबाइल नंबर लिंक रहा होगा तो इस पोस्ट में बताये गए तरीके से आधार नंबर पता कर सकते है।

      Reply
  6. Hello bhai hmare pas adhar no , enrollment no dono nhi h sirf mobile no h DOB h tab Aadhar card kaise download krenge

    Reply
    • सर, आप नजदीकी आधार सेण्टर जाइये। वहां new नंबर अपडेट कराइये। इसके अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है।

      Reply
  7. Mene sim card lete wqt bhai k adhar card se li ti Mgr ab bhai ka adhar card mil Ni rha to Me Kese adhar card no. Pata kru gi
    Ky me isi no. Se pata kr skti hu ky
    PlZ rply Krna Mujhe

    Reply
    • मेम, भाई के आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उसके द्वारा आधार नंबर निकाल सकती है।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें