जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले ? जॉब कार्ड नंबर सर्च ऑनलाइन

जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले : क्या आप जानना चाहते है कि घर बैठे जॉब कार्ड कैसे देखें ? अगर हाँ तो यहाँ आपको ऑनलाइन जॉब कार्ड नंबर सर्च कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी बताएँगे। क्या आप job card holder है ? या आपने नरेगा जॉब कार्ड के लिए अप्लाई किया है ? अगर आपके पास जॉब कार्ड नंबर नहीं है, तो बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन सर्च कर सकते है।

अगर आपका जॉब कार्ड गुम जाये या ख़राब हो जाये तो जॉब कार्ड नंबर के द्वारा फिर से नया कार्ड बनवा सकते है। अगर हमारे पास उसका नंबर नहीं है तो इधर उधर भटकते रहते है। नरेगा जॉब कार्ड नंबर सर्च करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है। जिससे घर बैठे आप अपना या अपने रिश्तेदारों का जॉब कार्ड नंबर निकाल सकेंगे। तो चलिए इस पोस्ट में स्टेप by स्टेप आपको बताते है कि online nrega job card number search कैसे करे ?

ध्यान दें – मनरेगा जॉब कार्ड नंबर पता करने के लिए अब किसी को भटकने की कोई जरुरत नहीं है। क्योंकि ये सुविधा ऑनलाइन हो चुकी है जिससे कोई भी व्यक्ति घर बैठे जॉब कार्ड निकाल सकता है। चलिए यहाँ आपको आसान तरीका बताते है कि घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से नरेगा जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले ?

जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन जॉब कार्ड नंबर सर्च कैसे करें ?

नरेगा जॉब कार्ड नंबर पता करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट उपलब्ध है। जहाँ एक निर्धारित प्रोसेस को फॉलो करने के बाद नंबर आपको मिल जायेगा। नीचे हमने सभी स्टेप को एक एक करके बताया है। आप वैसा ही करते जाइये। लास्ट स्टेप में आपको आपके जॉब कार्ड का नंबर मिल जायेगा। तो चलिए शुरू करते है।

स्टेप-1 जॉब कार्ड नंबर सर्च वेबसाइट को ओपन करें

सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये। इसके बाद www.nrega.nic.in पर जाना है। पहले जॉब कार्ड नंबर सर्च करने की पूरी प्रोसेस को पढ़ लीजिये।

स्टेप-2 Job Cards विकल्प को चुनें

www.nrega.nic.in वेबसाइट ओपन होने के बाद होमपेज पर REPORTS सेक्शन में जाइये। यहाँ Job Cards का ऑप्शन मिलेगा। इसे सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

nrega-job-card-number-search

स्टेप-3 अपना राज्य सेलेक्ट करें

अगले स्टेप में आपको सभी राज्यों के नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ आप जिस राज्य से है यानि जिस राज्य का जॉब कार्ड नंबर पता करना चाहे है उसे सेलेक्ट कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

nrega-job-card-number-search

स्टेप-4 डिटेल्स सेलेक्ट करें

इसके बाद आपको डिटेल सेलेक्ट करना है। सबसे पहले Financial Year सेलेक्ट कीजिये। जैसे 2018 – 2019. फिर अपना जिला, ब्लॉक और पंचायत सेलेक्ट कीजिये। सभी डिटेल सेलेक्ट करने के बाद Proceed ऑप्शन में जाइये। डिटेल कैसे सेलेक्ट करना है, इसे नीचे स्क्रीनशॉट में भी बताया गया है –

nrega-job-card-number-search

स्टेप-5 जॉब कार्ड नंबर देखें

जैसे ही पूरा डिटेल सेलेक्ट करके सबमिट करेंगे, आपके द्वारा सेलेक्ट किये हुए पंचायत के सभी जॉब कार्ड holder का नाम और job card number स्क्रीन पर आ जायेगा। यहाँ अपना नाम सर्च करें। नाम मिल जाने पर आपके नाम के सामने जॉब कार्ड संख्या लिखा होगा। इसे नोट कर लें। अगर आप job card detail देखना चाहते है तो कार्ड नंबर को सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

nrega-job-card-number-search

स्टेप-6 नरेगा जॉब कार्ड डिटेल चेक करें

जॉब कार्ड नंबर सेलेक्ट करने पर आपका जॉब कार्ड ओपन हो जायेगा। यहाँ अपने जॉब कार्ड नंबर के साथ अन्य डिटेल चेक कर सकते है। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

nrega-job-card-number-search

इस तरह हम बहुत ही आसानी से अपना job card number online search कर सकते है। बस आपको अपना राज्य सेलेक्ट करके, अपना जिला, ब्लॉक एवं पंचायत सेलेक्ट करना है।

इसे पढ़ें – भूमि/ज़मीन का खाता खसरा नंबर पता करें यहाँ से

सारांश – जॉब कार्ड कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी आसान तरीके से बताया गया है। फिर भी इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो निचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते है।

ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो नीचे शेयर बटन के द्वारा इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी शेयर किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

22 thoughts on “जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले ? जॉब कार्ड नंबर सर्च ऑनलाइन”

  1. सर हम कैसे निकालें आनलाइन जांप कांड हमारे पत्नी का है नाम प्रियंका है

    Reply
    • Amit, यहाँ हमने इसकी पूरी जानकारी बताया है। आप स्टेप को फॉलो करें।

      Reply
  2. Sir mera job card list me nahi hai naya banaye the par gum ho gaya Aaj se 5 din pahale bana tha turant kho gaya kaise nikale
    State Jharkhand
    Block Chatra
    District. Chatra
    Post. Tikar
    Village changer

    Reply
    • आप सम्बंधित विभाग के कार्यालय से डुप्लीकेट जॉब कार्ड बनवा सकते है।

      Reply
  3. अपने जोब कार्ड में नाम आन लाइन करना चाहते हैं

    Reply
  4. मैं महावीर सिंह सोलंकी जिला पाली तहसील रायपुर पंचायत रामपुरा कला गांव सिंगला हमारे यहां पर नरेगा की फैमिली चलती है लेकिन उसमें फर्जी और भ्रष्टाचार आदि हो रहा है उसके जिम्मेदार रामपुरा पंचायत के ग्राम सेवक त्रिलोक गुप्ता सहायक जतन जी इन लोगों ने गांव में नरेगा बंद होने के बावजूद लोग खाते में पैसे डाल रहे हैं और वह भी उन लोगों के पैसे डाल रहे हैं जो कभी फैमिली के अंदर काम ही नहीं किया और जो लोग काम कर रहे हैं उन लोगों को यह कहा जा रहा है कि फैमिली बंद है इस गांव के अंदर भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार और बेईमानी हो रही है इसीलिए हमारा आपसे अनुरोध है की इस कार्रवाई को जल्द से जल्द हल किया जाए यह हमारी अपील है

    Reply
    • सोलंकी जी, आप इस संबंध में जिला कलेक्टर से लिखित शिकायत कीजिये। क्योंकि इस सम्बन्ध में कार्यवाही वही सकते है।

      Reply
  5. Mujhe mg manrega job card banwana hai me abhi berojgar hu mera number is 7046265113 ye mera request ha sir please hame bhi manrega job card banwana hai sir please help Karo sir Jay Hind me Gujrat Rajkot se hu

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें