MyAndroidCity » ऐप्स » PAN Number Kaise Pata Kare Name Aur Date Of Birth Se

PAN Number Kaise Pata Kare Name Aur Date Of Birth Se

PAN Number Kaise Pata Kare : इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि Name और date of birth से pan number कैसे पता करे ? कभी ऐसा हो सकता है कि हमारा पैन कार्ड घुम जाये या ख़राब हो जाये। लेकिन हमने अपना पैन नंबर कही नोट करके नहीं रखा है और ना ही हमें याद है। तो ऐसे में डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने में प्रॉब्लम आएगा। अगर आप पैन कार्ड धारक है और आपको अपना पैन कार्ड का नंबर नहीं पता तो बहुत आसानी से घर बैठे online pan number search कर सकते है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि नाम और जन्म तिथि के द्वारा pan number कैसे निकाले ?

Online पैन नंबर निकालने के लिए हमारे पास कंप्यूटर या स्मार्टफोन (एंड्राइड मोबाइल) होना चाहिए। यहाँ आपको एंड्राइड मोबाइल से पैन नंबर निकालने का तरीका बताऊंगा। ध्यान दें कि कंप्यूटर पर भी यही प्रोसेस फॉलो करना है। तो चलिए जानते है, अपना pan number kaise pata kare ?

PAN Number Kaise Nikale Online Mobile Se ?

इसके लिए हमें Income Tax Department की वेबसाइट पर जाना होगा। तो चलिए सबसे पहले यहाँ से इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये, फिर आगे की प्रोसेस बताएँगे – Know Your PAN – Income Tax

वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको डिटेल भरना है। जैसे – Surname, Middle Name & Frist Name. यहाँ ध्यान दे कि जिसका मिडिल नेम नहीं वे लोग Middle Name वाले बॉक्स को खाली छोड़ देंगे। इसी तरह जिसका सिर्फ प्रथम नाम पैन कार्ड में है, वे लोग उसे Surname वाले बॉक्स में ही भरेंगे। बाकि दोनों बॉक्स (Middle Name & Frist Name) को खाली छोड़ देंगे। 

इसके बाद Staus & Gender सेलेक्ट कीजिये। फिर अपना date of birth और कोई भी mobile number भरिये। सभी डिटेल एक बार चेक करने के बाद Submit ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में भी पूरी प्रोसेस बताया गया है –

pan-number-kaise-pata-kare

जैसे ही Submit करेंगे, वेरिफिकेशन के लिए आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का OTP(One Time Password) आएगा। उसे निर्धारित बॉक्स में भरे और Validate ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

pan-number-kaise-pata-kare

OTP वेरीफाई होने के बाद आपका पैन कार्ड डिटेल स्क्रीन पर आ जायेगा। जिसमें अन्य डिटेल के साथ आपका pan card number भी रहेगा। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते है –

pan-number-kaise-pata-kare

[ध्यान दें] – अगर आपके Name and date of birth से मिलता हुआ और भी पैन कार्ड बने होंगे तो आपसे Father(पिता) का Frist Name, Middle Name & Surname पूछा जायेगा। 

यहाँ निर्धारित बॉक्स में अपने Father का Frist Name, Middle Name & Surname भरकर Submit करना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

pan-number-kaise-pata-kare

डिटेल वेरीफाई होने के बाद पैन नंबर स्क्रीन पर शो हो जायेगा। इस तरह पैन कार्ड का नंबर भूल जाने या इसकी जरुरत पड़ने पर हम बहुत आसानी से घर बैठे online pan number निकाल सकते है।

अगर ऑनलाइन पैन कार्ड नंबर पता करने में आपको कोई परेशानी आये या वेबसाइट काम ना करें तब एनएसडीएल कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके सहायता ले सकते है। टोल फ्री नंबर है – 020 – 27218080

पैन कार्ड की ये जानकारी भी पढ़िये –

सारांश : इस पोस्ट में आपको बताया कि Name और date of birth से pan number कैसे पता करे। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपको बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे।

Name and date of birth के द्वारा online pan number कैसे निकाले, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो नीचे शेयर बटन के द्वारा इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी शेयर किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

77 thoughts on “PAN Number Kaise Pata Kare Name Aur Date Of Birth Se”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें