जॉब कार्ड धारकों की सूची 2023 ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें

जॉब कार्ड धारकों की सूची 2023 : अगर आप nrega job card list करना चाहते है तब यहाँ हम आपको ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें इसकी पूरी जानकारी बताएँगे। मनरेगा यानि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (mgnrega) के तहत गरीब परिवारों को जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है।  जिसमे उनकों प्रदाय किये जाने वाले कार्यों का लेखा जोखा होता है। प्रतिवर्ष नया जॉब कार्ड भी बनाया जाता है।

अगर आप मनरेगा की सूची चेक करना चाहते है तो आप बहुत आसानी से ऑनलाइन सर्च कर सकते है। जॉब कार्ड धारकों की सूची के द्वारा आप पता कर सकते है कि आपके गांव या ग्राम पंचायत में कितने लोगों का job card है। इस आर्टिकल में आपको बताएँगे कि घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से रोजगार गारंटी जॉब कार्ड कैसे देखते है। तो चलिए शुरू करते है।

ध्यान दें – मनरेगा की सूची प्रतिवर्ष अपडेट होती है। यानि जॉब कार्ड सूची में नया नाम जोड़ा भी जाता है। जिन पात्र व्यक्तियों का जॉब कार्ड नहीं बना होता है वे आवेदन करके बनवा सकते है। आप चाहे तो किस वर्ष कितना कितने लोगो का जॉब कार्ड था ये भी आसानी से पता लगा सकते है।

विषय-सूची छुपाएँ

मनरेगा जॉब कार्ड धारकों की सूची 2023 ऑनलाइन चेक कैसे करे ?

  • मनरेगा जॉब कार्ड धारकों की सूची में नाम देखने के लिए नरेगा वेब पोर्टल nrega.nic.in को ओपन करें।
  • वेब पोर्टल खुलने के बाद जॉब कार्ड विकल्प को चुनें।
  • राज्यों की लिस्ट में अपने राज्य का नाम सेलेक्ट कीजिये।
  • अब वित्तीय वर्ष सेलेक्ट करके अपने जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम चुनें।
  • ग्राम पंचायत मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखें।

चलिए हम जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझते है। इसके लिए उदाहरण के तौर पर एक राज्य छत्तीसगढ़ का जॉब कार्ड देखने की जानकारी देते है। इसी प्रक्रिया के द्वारा सभी राज्यों के निवासी अपने पंचायत का जॉब कार्ड धारकों की सूची निकाल सकेंगे।

स्टेप-1 जॉब कार्ड देखने की वेबसाइट को ओपन करें

Ministry Of Rural Development, Government Of India ने जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध करवाया है। इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र ओपन कीजिये। इसके बाद www.nrega.nic.in पर जाना है।

स्टेप-2 Job Cards विकल्प को सेलेक्ट कीजिये

www.nrega.nic.in वेबसाइट ओपन होने के बाद होमपेज पर REPORTS सेक्शन में जाइये। यहाँ Job Cards का ऑप्शन मिलेगा। इसे सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

select-job-card

स्टेप-3 अपना राज्य सेलेक्ट कीजिये

अगले स्टेप में आपको सभी राज्यों के नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ आप जिस राज्य से है यानि जिस राज्य का जॉब कार्ड लिस्ट देखना चाहते है उसे सेलेक्ट कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

select-your-state

स्टेप-4 अपनी डिटेल्स सेलेक्ट करें।

इसके बाद आपको डिटेल सेलेक्ट करना है। सबसे पहले Financial Year सेलेक्ट कीजिये। जैसे 2020 – 2023. फिर अपना जिला, ब्लॉक और पंचायत सेलेक्ट कीजिये। सभी डिटेल सेलेक्ट करने के बाद Proceed ऑप्शन में जाइये। डिटेल कैसे सेलेक्ट करना है, इसे नीचे स्क्रीनशॉट में भी दिखाया गया है –

select-details

स्टेप-5 जॉब कार्ड धारकों की सूची देखें

जैसे ही पूरा डिटेल सेलेक्ट करके सबमिट करेंगे, आपके द्वारा सेलेक्ट किये हुए पंचायत के सभी जॉब कार्ड holder का नाम और job card number स्क्रीन पर आ जायेगा। इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते है। नाम मिल जाने पर आपके नाम के सामने जॉब कार्ड संख्या लिखा होगा। इसे नोट कर लें। अगर आप job card detail देखना चाहते है तो कार्ड नंबर को सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

check-job-card-list

स्टेप-6 जॉब कार्ड का विवरण चेक करें

जॉब कार्ड नंबर सेलेक्ट करने पर आपका जॉब कार्ड ओपन हो जायेगा। यहाँ अपने जॉब कार्ड नंबर के साथ , जॉब कार्ड धारक का नाम, गांव, ग्राम पंचायत एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी चेक कर सकते है। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

check-nrega-job-details

स्टेप-7 मनरेगा जॉब कार्ड धारकों की सूची देखने की वीडियो

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यानि जॉब कार्ड धारकों की सूची ऑनलाइन चेक करने की जानकारी इस वीडियो में भी बताया गया है। जिससे आप किसी भी राज्य का job card list बहुत आसानी से देख सकेंगे –

इस तरह हम बहुत ही आसानी से अपना ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है। बस आपको अपना राज्य सेलेक्ट करके, अपना जिला, ब्लॉक एवं पंचायत सेलेक्ट करना है।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड लिस्ट देखिये अपने मोबाइल पर

स्टेट वाइज मनरेगा जॉब कार्ड सूची 2023

भारत के सभी राज्यों का जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है। सभी राज्यों का नरेगा जॉब कार्ड धारकों की सूची आप नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हो –

राज्य का नामजॉब कार्ड देखें
अंडमान एवं निकोबारयहाँ क्लिक करे
अरुणाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करे
असमयहाँ क्लिक करे
बिहारयहाँ क्लिक करे
चंडीगढ़यहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़यहाँ क्लिक करे
दादरा और नगर हवेलीयहाँ क्लिक करे
दमन और दीवयहाँ क्लिक करे
गोवायहाँ क्लिक करे
गुजरातयहाँ क्लिक करे
हरियाणायहाँ क्लिक करे
हिमाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करे
जम्मू और कश्मीरयहाँ क्लिक करे
झारखंडयहाँ क्लिक करे
कर्नाटकयहाँ क्लिक करे
केरलयहाँ क्लिक करे
लक्षद्वीपयहाँ क्लिक करे
मध्य प्रदेशयहाँ क्लिक करे
महाराष्ट्रयहाँ क्लिक करे
मणिपुरयहाँ क्लिक करे
मेघालययहाँ क्लिक करे
मिज़ोरमयहाँ क्लिक करे
नागालैंडयहाँ क्लिक करे
ओड़ीशायहाँ क्लिक करे
पुदुच्चेरीयहाँ क्लिक करे
पंजाबयहाँ क्लिक करे
राजस्थानयहाँ क्लिक करे
सिक्किमयहाँ क्लिक करे
तमिलनाडूयहाँ क्लिक करे
त्रिपुरायहाँ क्लिक करे
उत्तर प्रदेशयहाँ क्लिक करे
उत्तराखंडयहाँ क्लिक करे
पश्चिम बंगालयहाँ क्लिक करे

इसे पढ़ें – प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 की नई लिस्ट कैसे देखे

नरेगा जॉब कार्ड सूची से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

प्रश्न 01 जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए क्या डिटेल लगेगा ?

इसके लिए किसी भी डिटेल की जरुरत नहीं। बस आपके अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत सेलेक्ट करना है। फिर लिस्ट में अपने नाम का जॉब कार्ड को देख सकते है।

प्रश्न 02 Online जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए क्या कोई चार्ज लगेगा ?

नहीं, ये सुविधा बिलकुल फ्री है।

प्रश्न 03 क्या जॉब कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है ?

हाँ, आप ऑनलाइन अपना जॉब कार्ड को डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है।

प्रश्न 04 ऑनलाइन जॉब कार्ड नंबर कैसे पता करे ?

जब आप अपना जॉब कार्ड निकालेंगे तो उसमे आपका जॉब कार्ड नंबर भी अंकित होगा। उसे देखकर कॉपी में नोट कर सकते हो।

प्रश्न 05 जॉब कार्ड अकाउंट चेक कैसे करे, पेमेंट आया या नहीं ?

नरेगा में कार्य करने के बाद आप अपना अकाउंट यानि नरेगा पेमेंट स्टेटस देखना चाहते है तो इस लिंक पर जाइये – Know Your Payment इसके बाद अपना अकाउंट नंबर भरकर सबमिट कर दें। इसके बाद आपके अकाउंट में नरेगा कार्य का पेमेंट जमा हुआ है या नहीं वो आप देख सकेंगे।

इसे पढ़ें – ग्राम पंचायत बीपीएल लिस्ट (BPL List)

सारांश – यहाँ हमने ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बताया है। अगर जॉब कार्ड धारकों की सूची ऑनलाइन चेक करने में आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। आपको फ़ास्ट रिप्लाई किया जायेगा।

घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से नरेगा जॉब कार्ड सूची कैसे निकाले, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

85 thoughts on “जॉब कार्ड धारकों की सूची 2023 ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें”

  1. सर मैं अपना आधार कार्ड नंबर जोड़ना चाहते हैं और अपना खाता नंबर कैसे चेक करें हमारा पैसा दूसरे के खाते में चला जाता हैं

    Reply
    • सर आप रोजगार सहायक या ग्राम पंचायत कार्यालय में डिटेल्स चेक कीजिये। वही से सुधार हो जायेगा।

      Reply
  2. नरेगा योजना से लाभान्वित कितने परिवार हुए क्या उनका काम मौके पर ठीक है या नहीं राज्य सरकार व केन्द्र सरकार ने क्या किया सचिव सरपंच वार्ड पंच के द्वारा मौके पर 10%मात्र कार्य पूर्ण होने की सम्भावना है 2006से आज दिन तक योजनाओ की जांच करवाई जावे किसी गरीब आदिवासियों की जमीन पर आजतक कोई कार्य नहीं हुए।गरीब जातियों के नाम पर कोई सकसम व्यक्ति को लाभ मिलता रहता है समाज में पारिवारिक वातावरण के अनुसार जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली पीढ़ियों से चलती आ रही कहानी सही है 100वर्ष की भांति होता आ रहा है इतने सारे रुपयों से जमीन का समतलीकरण क्यों नहीं है मात्र कागजों में करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं जैसे श्रम व्यय +सामग्री व्यय =कुल योग होता आ रहा है।

    Reply
  3. सर जॉब कार्ड की हाजरी ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं। कितनी हुई है या नहीं….

    Reply
  4. जॉब कार्ड में बैंक अकाउंट नंबर कैसे जोड़े

    Reply
  5. सर मेरे नरेगा जाँब कार्ड 51516364 में तीन नाम बता रहा हे जो की दो ही नाम थे उस में एक नाम गलत जुङा हे और नाम के साथ एक खात भी हे जो हम ने कभी खुलाया ही नही और सर नाही हमे पता था आज भी में जानकारी मागता हूँ मुझे खाता नम्बर दिजिये ये हमने खुलाया नही ये केसे खुला केसे जुङा किस ने जुङ वाया कोई नही बताता मेने शिकायत भी कर वा ही हे 181पर फिर भी सही जानकारी नही दी जा रही बता रहे है कि नाम काट दिया सर नाम काट ने से खाता तो चालु ही रहे गा आप मुझे उस खाते कि जानकारी कि बताये

    Reply
    • सर, आप इसकी लिखित शिकायत सम्बंधित विभाग के उच्च कार्यालय में कीजिये। और शिकायत का एक पावती भी अपने पास जरूर रखें।

      Reply
  6. सर पूरी जानकारी दे हमे जाब कार्ड बनवाना है

    Reply
  7. जाब कार्ड कैसे बनता है किसके द्वारा बनाया जाता है

    Reply
  8. नमस्ते सर म अपने HP गेश कने्शन ki smsidi नहीं आ रही हैं केसे चेक करू मेरे पापा जी के नाम से ह

    Reply
    • सर, आप ग्राम प्रधान से इसके बारे में पूछिए। मस्टर रोल में चेक करके आपको बताएँगे।

      Reply
  9. बहुत अच्छी जानकारी डी है | अब मै अपने गाव या पंचयत लिस्ट में नाम देख सकता हु

    Reply
  10. सर आपने बहोत अच्छी जानकारी दी इसके लिए आपका
    धन्यवाद। करता हूँ
    लेकिन सर मेने अपना नया जॉब कार्ड बनवाया था
    वो नया बनकर आया हे या नही ये कैसे देखें
    आप ये मत कहना की ग्राम पंचायत में पता कीजिये
    कियुकि वह कोई जवाब नही देता किया करू एक साल हो गया न जाने वो कियु नही मुझे जॉब कार्ड देते हे
    सर महरबानी करके बताइये में किया करू
    सरपंच भी कूच जवाब नही देते

    Reply
    • सर, कुछ जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होती। जिसके कारण हम घर बैठे उसकी जानकारी नहीं ले सकते। आप कार्यालय में सुचना का अधिकार के तहत एक आवेदन लगाइये। आपको लिखित में जानकारी मिल जायेगा।

      Reply
  11. आप ने बहुत आछी जानकारी डी है | मेरे को इस जानकारी से बहुत मदद मिली

    Reply
    • आप ने बहुत आछी जानकारी डी है | मेरे को इस जानकारी से बहुत मदद मिली
      parantu last ye likha aya he- Due to the heavy network traffic, Reporting Options will not be available between 11:00 AM and 6:00 PM.
      Kindly bear with us.
      isaka kya matlab he.

      Reply
      • सर, साइट में ज्यादा ट्रैफिक की वजह से फाइल ओपन होने प्रॉब्लम आ रहा है। कुछ दिन बाद ये ठीक हो जायेगा।

        Reply
  12. बेस्ट जानकारी है ऐसे जानकारी लोग्फो को बहुत मदद मिलती है आपकी जानकारी सराहनिए है

    Reply
  13. घर बैठे जॉब कार्ड बनाने के लिये आवेदन कैसे करें !

    Reply
    • सर, इसके लिए अभी ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है। आपको ग्राम / नगर पंचायत कार्यालय में जाकर निर्धारित फॉर्म भरना होगा।

      Reply
  14. बेस्ट जानकारी है ऐसे जानकारी लोग्फो को बहुत मदद मिलती है आपकी जानकारी सराहनिए है

    Reply
  15. सर जब नई ग्राम pansayat बन गयी और जॉब कार्ड
    पुरानी panshyat में रह गया तो उनको शिफ्ट करने हे
    नई panshayat में कैसे करे
    यह जिला परषिद से होता है या blcok पर ही हो जयेगा शिफ्टिंग कार्य

    Reply
    • सर, ये जिला परिषद् का काम है। आप कार्यालय में जाकर इसकी प्रोसेस पूछ सकते है।

      Reply
    • सर, आपके ग्राम पंचायत में अपना नाम सर्च करना ही पड़ेगा। वेबसाइट पर सुविधा ही ऐसा दिया गया है।

      Reply
  16. सर आपकी जानकारी से तो मैं सहमत हूं बहुत achi jankari di hai.is se judi jankari dene ki kripa karte rahe

    Reply
  17. पंचायत सेलेक्ट करने के बाद राज्य सेलेक्ट करने के बाद एरर मतलब आगे पेज नही खुलता है

    Reply
    • कभी कभी ऐसी प्रॉब्लम आती है सर। आप कुछ टाइम बाद try कीजियेगा। ओपन होने लगेगा।

      Reply
    • सर, ग्राम पंचायत में ना जाकर आप तहसील ऑप्शन में संख्या पर टैप करेंगे। इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े। आपको स्टेप समझ आ जायेगा।

      Reply
    • सर, इस पोस्ट को फॉलो जॉब कार्ड लिस्ट देख सकते है। कोई प्रॉब्लम आये तो बेझिझक हमें बता सकते है।

      Reply
  18. सर आपकी जानकारी से तो मैं सहमत हूं बहुत अच्छी अच्छी जानकारी उससे मिली लेकिन जितना पैसा आया जितना उसमें में दिखाया गया है मैं अपने ग्राम सभा की बात कर रहा हूं उसमें से तो एक भी परसेंट काम हमारे ग्राम सभा में नहीं हुआ है उसके लिए अब हमें कोई विकल्प बताइए कि हम उसकी सूचना ले सकें और जन सूचना मैंने मांगा फिर भी तीन-तीन महीने हो गए जहां कागज जाता है वहीं रुक जाता है वहां से कोई रिप्लाई नहीं आता है इसकी जानकारी आप हमें दे दीजिए मैं किस तरीके से इसकी जानकारी ली बहुत-बहुत धन्यवाद आपका जानकारी देने के लिए

    Reply
  19. mai tow day se pmay list dehkana chahate hai par list nahi nikal paie

    prathi
    neetesh yadav pradhan bhidhuna bikas khand ghiror jila mainpuri up pin cod 205119

    hi nikal paee

    Reply
  20. जानकारी बहुत अच्छा लगा क्योकि लोग इन सब के लिए बहुत परेशान रहते हैं

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें