कौन सा बैंक किस बैंक में मर्ज हुआ है (सूची)

कौन सा बैंक किस बैंक में मर्ज हुआ है इसकी पूरी लिस्ट यहाँ दिया गया है। बैंकों का विलय कब हुआ और किस बैंक का विलय किस बैंक में हुआ है इसकी सूची नीचे टेबल में बताया गया है। भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का विलय सन 2017, 2018, 2019 एवं 2020 में हुआ है। बैंकों के विलय की सूची नीचे दी गई है।

कौन सा बैंक किस बैंक में मर्ज हुआ है – बैंकों के विलय की सूची 2021

बैंक का नाम किस बैंक में मर्ज हुआ हैकिस तिथि को मर्ज हुआ
स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर & जयपुरस्टेट बैंक ऑफ इंडिया 31 मार्च 2017
स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया31 मार्च 2017
स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया31 मार्च 2017
स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया31 मार्च 2017
स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावणकोरस्टेट बैंक ऑफ इंडिया31 मार्च 2017
भारतीय महिला बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया31 मार्च 2017
देना बैंक बैंक ऑफ़ बड़ोदा 01 अप्रैल 2019
विजया बैंक बैंक ऑफ़ बड़ोदा01 अप्रैल 2019
इलाहाबाद बैंकइंडियन बैंक 01 अप्रैल 2020
ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स पंजाब नेशनल बैंक 01 अप्रैल 2020
यूनाइटेड बैंक पंजाब नेशनल बैंक01 अप्रैल 2020
आंध्रा बैंक यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया 01 अप्रैल 2020
कॉर्पोरेशन बैंक यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया01 अप्रैल 2020
सिंडिकेट बैंक केनरा बैंक01 अप्रैल 2020

बैंक ऑफ इंडिया का विलय किस बैंक में हुआ है ?

बैंक का इंडिया का विलय किसी भी बैंक में नहीं हुआ है। ये अभी भी भारत के राष्ट्रीयकृत बैंक की लिस्ट में शामिल है। अगर आप BOI के खाताधारक है तब आप www.bankofindia.co.in पर बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते है।

यूको बैंक का विलय किस बैंक में हुआ ?

यूको बैंक का विलय किसी अन्य बैंक में नहीं हुआ है। ये अभी भी भारत के राष्ट्रीयकृत बैंक की लिस्ट में शामिल है। अगर आप UCO Bank के खाताधारक है तब ucobank.com पर ऑनलाइन बैंकिंग का लाभ ले सकते है।

इलाहाबाद बैंक का विलय किस बैंक में हुआ ?

इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में हुआ है। विलय होने के बाद इनका बिज़नेस 807859 करोड़ का हो जायेगा। इसके साथ ही कुल 42814 कर्मचारी काम करेंगे।

कारपोरेशन बैंक का नया नाम क्या है ?

कारपोरेशन बैंक का नया नाम यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया है यानि इनका मर्ज हो चूका है। 01 अप्रैल 2020 को कॉर्पोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में हुआ।

इलाहाबाद बैंक का नया नाम क्या है ?

इलाहाबाद बैंक का नया नाम इंडियन बैंक है यानि उनका मर्ज हो चुका है। 01 अप्रैल 2020 को इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में हुआ है।

बैंकों का विलय के बाद पासबुक और चेक बुक में बदलाव हो जायेगा। इसके साथ ही नया अकाउंट नंबर एवं कस्टमर आईडी मिलेगा। अगर आप ऐसे बैंक के खाताधारक है जिनका किसी अन्य बैंक में मर्ज हो चुका है, तब उस नए बैंक से आपको अपना नया पासबुक एवं चेक बुक प्राप्त कर लेना चाहिए। इसके साथ ही अपना नया अकाउंट नंबर भी उन सभी जगह अपडेट करवाना है जहाँ से आपको पैसा मिलते है। जैसे – सैलरी।

कौन सा बैंक किस बैंक में मर्ज हुआ है, इसकी विलय की सूची यहाँ दिया गया है। अब आप अपने नए बैंक के बारे में जान सकेंगे। हमें उम्मीद है कि ये जानकारी आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा। ये जानकारी उन सभी खाताधारक के लिए काफी उपयोगी हो सकती है जिनका बैंक किसी अन्य बैंक में विलय हो चुका है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें भी शेयर जरूर करें। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें