एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में वाई फाई कैसे कनेक्ट करें

एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में वाई फाई कैसे कनेक्ट करें इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है। एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में या जियो फोन में वाई फाई कैसे कनेक्ट करें इसकी पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़ें। कभी कभी ऐसा होता है कि हम कोई important photo, video या file download कर रहे है और उसी समय इंटरनेट डाटा ख़त्म हो जाता है। ऐसे स्थिति में हम तुरंत रिचार्ज कराने भी नहीं जा सकते और ना ही बिना इंटरनेट के खुद से रिचार्ज कर सकते है।

लेकिन उस वक्त आपके आस पास कोई स्मार्टफोन यूजर है तो आप उनकी मदद लेकर उस महत्वपूर्ण फोटो, वीडियो या फाइल को डाउनलोड कर सकेंगे। यानि दूसरे के मोबाइल से अपने मोबाइल में इंटरनेट चला सकते है। तो चलिए स्टेप By स्टेप आपको बताते है कि एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में वाई फाई कैसे कनेक्ट करें ?

जब से jio आया है लोग अत्यधिक इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करने लगे है। पहले 1GB डाटा को एक महीने तक चलाते थे लेकिन अब ये एक दिन के लिए भी कम पड़ रहा है। ऐसे में हमें mobile to mobile wifi kaise connect kare इसकी जानकारी होनी चाहिए। ताकि जरुरी काम के समय अपने दोस्त या family मेंबर से मदद ले सकें। 

एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में वाई फाई कैसे कनेक्ट करें ?

एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में इंटरनेट चलाने के लिए हॉटस्पॉट सुविधा का उपयोग करते है। यानि जिस मोबाइल से हमें इंटरनेट चाहिए उसमे hotspot ऑन करके दूसरे मोबाइल को कनेक्ट कर सकते है। चलिए इसे आसान तरीका से आपको बताते है। उदाहरण के लिए दो मोबाइल ये है –

  • मोबाइल 1 – इसमें इंटरनेट डाटा है। 
  • मोबाइल 2 – इसमें इंटरनेट डाटा नहीं है। 

हमें मोबाइल 1 से मोबाइल 2 को कनेक्ट करना है। ताकि मोबाइल 2 में भी इंटरनेट चलाया जा सके। इसके लिए सबसे पहले मोबाइल 1 में इंटरनेट डाटा ऑन कीजिये। हमें मालूम है कि ये आपके लिए कोई कठिन काम नहीं है।

1. मोबाइल में Hotspot On कैसे करें ?

  • स्टेप-1 अब मोबाइल 1 में ही Hotspot on करना है। इसके लिए मोबाइल 1 की सेटिंग में जाइये। यहाँ other wireless connections ऑप्शन में जाना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
ek-mobile-se-dusre-mobile-me-wifi-kaise-connect-kare
  • स्टेप-2 इसके बाद अलग अलग ऑप्शन के साथ Personal Hotspot का ऑप्शन भी मिलेगा। इसे सेलेक्ट कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है –
ek-mobile-se-dusre-mobile-me-wifi-kaise-connect-kare
  • स्टेप-3 अब यहाँ आपको enable your personal hotspot ऑप्शन को इनेबल कर देना है। 
mobile to mobile wifi kaise connect kare

2. वाईफाई कनेक्ट कैसे करें ?

  • स्टेप-1 मोबाइल 1 में हॉटस्पॉट इनेबल करने के बाद दूसरे हाथ में मोबाइल 2 को रखिये। अब मोबाइल 2 में सेटिंग ओपन कीजिये और WiFi ऑप्शन में जाइये। 
mobile to mobile wifi kaise connect kare
  • स्टेप-2 यहाँ WiFi को ऑन करना है। मोबाइल 2 में WiFi ऑन करते ही अवेलेबल वाई फाई नेटवर्क को सर्च करने लगेगा। यहाँ आपको मोबाइल 1 का हॉटस्पॉट नाम भी शो करेगा। उसे सेलेक्ट कीजिये –
mobile to mobile wifi kaise connect kare
  • स्टेप-3 हॉटस्पॉट का नाम सेलेक्ट करने के बाद आपसे पासवर्ड माँगा जायेगा। अब आप सोच रहे होंगे कि आपको ये पासवर्ड कहाँ मिलेगा। तो इसके लिए मोबाइल 1 को देखिये। जिस स्टेप में आपने हॉटस्पॉट इनेबल किया था। उसके नीचे personal hotspot setting ऑप्शन में हॉटस्पॉट का नाम और पासवर्ड दोनों दिया गया है –
mobile hotspot kaise connect kare
  • स्टेप-4 जान गए न कि आपको wifi का पासवर्ड कहाँ मिलेगा। अब यहाँ निर्धारित बॉक्स में उस पासवर्ड को एंटर करके  connect ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
mobile hotspot kaise connect kare

पासवर्ड वेरीफाई होने के बाद मोबाइल 2, मोबाइल 1 से कनेक्ट हो जायेगा। अब आप बिना कोई परेशानी के मोबाइल 2 में भी इंटरनेट चला सकते है। 

ध्यान रखें कि मोबाइल 1 में हॉटस्पॉट इनेबल करने के साथ – साथ डाटा भी ऑन करना है। अगर आपने डाटा ऑन नहीं किया तो मोबाइल 2 कनेक्ट तो हो जायेगा लेकिन इंटरनेट नहीं चलेगा।

जियो फोन में वाई फाई कैसे कनेक्ट करें ?

अगर आप जिओ फ़ोन यूज़ करते है और जानना चाहते है कि वाई फाई कैसे कनेक्ट करें तो नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें। जिओ फ़ोन में भी बहुत ही आसानी से wifi connect किया जा सकता है।

  • सबसे पहले जिओ फ़ोन में मेनू ओपन करें।
  • फिर Setting विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • अब Wi-Fi विकल्प को चुनिए।
  • इसके बाद On को सेलेक्ट करके ok कर दें।
  • वाई फाई होने के बाद Available Networks के विकल्प को चुनें।
  • इसके बाद जितने भी wifi नेटवर्क उपलब्ध होंगे उसकी लिस्ट दिखाई देगा।
  • इसमें से वाई फाई को सेलेक्ट करें जिससे कनेक्ट करना चाहते है ,
  • अब पासवर्ड एंटर करें।
  • पासवर्ड एंटर करने के बाद connect ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • Congratulation ! आपके जिओ फ़ोन में वाई फाई कनेक्ट हो चुका है।

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये –

हमें उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि hotspot के द्वारा एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में वाई फाई कैसे कनेक्ट करें क्या आप कनेक्ट कर पाये ? अगर नहीं तो क्या परेशानी आ रहा है ? हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बताइये।

हॉटस्पॉट के द्वारा एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में इंटरनेट कैसे चलाये, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप इस पोस्ट में बताया गया है। अगर आपको ये जानकारी पसंद आये तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। ThankYou !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

9 thoughts on “एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में वाई फाई कैसे कनेक्ट करें”

    • सर, आपका ब्लॉग बहुत अच्छा है। बेहतरीन डिज़ाइन और लिखने का तरीका भी काफी बेहतर है। लेकिन पिछले कुछ दिनों में आये गूगल अपडेट के कारण ज्यादातर हिंदी ब्लॉग की ट्रैफिक कम हो रहा है।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें