Whatsapp Me Sticker Kaise Bheje

Whatsapp Me Sticker Kaise Bheje : क्या आपको पता है कि whatsapp पर स्टिकर कैसे भेजते है ? व्हाट्सप्प ने अपने नए अपडेट में whatsapp sticker का फीचर add किया है। जिससे आप किसी को भी इमोजी के साथ-साथ अब stickers भी send कर सकेंगे। लेकिन बहुत लोगो को ये नहीं पता कि whatsapp पर sticker कैसे आते है ? तो चलिए इस पोस्ट में आपको स्टेप by स्टेप बताते है कि whatsapp par sticker kaise bheje ?

आज व्हाट्सप्प सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला मैसेंजर है। इसकी वजह है इसका बेहतरीन फीचर्स। समय के साथ एक से बढ़कर एक नए – नए फीचर्स भी add करते जा रहा है। जिसमे अब whatsapp sticker भी शामिल हो गया है। तो चलिए जानते है कि whatsapp sticker कैसे send करते है ?

Whatsapp Par Sticker Kaise Bheje

#1 क्योंकि ये फीचर नए अपडेट में आया है इसलिए सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सप्प अपडेट करना होगा। तो चलिए यहाँ से प्ले स्टोर में जाकर इसे अपडेट कर लीजिये। उसके बाद स्टिकर सेंड करने की जानकारी देंगे – Update Whatsapp

#2 व्हाट्सप्प को अपडेट करने के बाद इसे ओपन कीजिये। अब कोई भी कांटेक्ट या व्हाट्सप्प ग्रुप ओपन करें, जिसे आप स्टिकर सेंड करना चाहते है। इसके बाद स्क्रीनशॉट की तरह इमोजी पर जाये –

whatsapp-par-sticker-kaise-bheje-send

#3 अब आप देखेंगे कि इमोजी, GIF के साथ एक और ऑप्शन स्टिकर का आ चुका होगा। इसे ही सेलेक्ट करना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

whatsapp-par-sticker-kaise-bheje-send

#4 Sticker ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर यहाँ सभी अवेलेबल stickers शो होंगे। इसमें से जिसे भी आप सेंड करना चाहते है, उसे सेलेक्ट करें। स्टिकर सेंड हो जायेगा –

whatsapp-par-sticker-kaise-bheje-send

ये तो हुआ whatsapp पर sticker कैसे भेजे इसकी जानकारी। अगर आप और भी नए – नए  whatsapp  sticker send करना चाहते है, तो बहुत आसानी से new sticker भी ऐड कर सकते है। इसके लिए इस पोस्ट को पढ़िये – 

इस पोस्ट में आपको बताया कि whatsapp par sticker kaise bheje अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। आपको बहुत जल्दी रिप्लाई किया जायेगा। 

#व्हाट्सप्प से सम्बंधित ये जानकारी भी पढ़िए –

  1. Banned Whatsapp Number को Unbanned कैसे करे ?
  2. दूसरे का व्हाट्सप्प मैसेज कैसे पढ़े अपने फ़ोन में 
  3. Whatsapp पर गलती से भेजे गए Message को Delete कैसे करे

whatsapp me sticker kaise bheje इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। अगर ये साइट आपको अच्छा लगा हो तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

3 thoughts on “Whatsapp Me Sticker Kaise Bheje”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें