जॉब कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे

जॉब कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे : महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत जॉब कार्ड वितरित किया जाता है। नरेगा के तहत किये गए कार्य का विवरण इस जॉब कार्ड में अंकित होता है। अगर किसी वजह से ये जॉब कार्ड ग़ुम जाये या ख़राब हो जाये तो इसे दोबारा बनवाने के लिए हमें थोड़ा परेशान होना पड़ सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि हम online job card download करके print करवा सकते है ?

अगर नहीं तो चलिए इस पोस्ट में स्टेप by स्टेप आपको बताते है कि घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से nrega job card download कैसे करे ? जॉब कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा गवर्मेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। आप अपने ग्राम पंचायत की लिस्ट निकालकर अपना जॉब कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते है। इस वेबसाइट पर ये सभी राज्यों की job card download किया जा सकता है –

Andaman and nicobar, andhra pradesh, arunanchal pradesh, assam, bihar, chandigarh, chhattisgarh, dadra & nagar haveli, daman & diu, goa, gujarat, haryana, himachal pradesh, jammu and kashmir, jharkhand, karnataka, kerala, lakshadweep, madhya pradesh, maharashtra, manipur, meghalaya, mizoram, nagaland, odisha, pondicherry, punjab, rajasthan, sikkim, tamil nadu, tripura, uttar pradesh, uttarakhand, west bengal.

ऑनलाइन जॉब कार्ड डाउनलोड & प्रिंट कैसे करे ?

स्टेप 1 – सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये। इसके बाद www.nrega.nic.in पर जाना है। पहले जॉब कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस को अच्छे से पढ़ लीजिये। www.nrega.nic.in वेबसाइट ओपन होने के बाद होमपेज पर REPORTS सेक्शन में जाना है। यहाँ Job Cards का ऑप्शन मिलेगा। इसे सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

job-card-download-online

स्टेप 2 – अगले स्टेप में स्क्रीन पर सभी राज्यों का नाम शो होगा। यहाँ मेनू में Panchayats GP/PS/ZP ऑप्शन को सेलेक्ट करें। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

job-card-download-online

स्टेप 3 – इसके बाद नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Gram Panchayats ऑप्शन को सेलेक्ट करना है –

job-card-download-online

स्टेप 4 – अगले स्टेप में अलग – अलग ऑप्शन दिखाई देंगे। यहाँ Generate Reports-job card, job slip ऑप्शन में जाना है –

job-card-download-online

स्टेप 5 – फिर सभी राज्यों का नाम स्क्रीन पर आ जायेगा। job card download करने के लिए यहाँ अपना राज्य सेलेक्ट करें। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

job-card-download-online

स्टेप 6 – इसके बाद कुछ डिटेल सेलेक्ट करना है। सबसे पहले Financial Year सेलेक्ट कीजिये। जैसे 2018 – 2019. फिर अपना जिला, ब्लॉक एवं पंचायत सेलेक्ट करें। सभी डिटेल सेलेक्ट हो जाने के बाद Proceed ऑप्शन में जाइये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

job-card-download-online

स्टेप 7 – अगले स्टेप में REPORTS सेक्शन में Job card / Registration के नीचे Print / Issue job card का ऑप्शन मिलेगा। इसे ही सेलेक्ट करना है –

job-card-download-online

स्टेप 8 – फिर जॉब कार्ड/जॉब पर्ची का ऑप्शन खुलेगा। यहाँ सबसे पहले Whole village का ऑप्शन सेलेक्ट करें। फिर अपना गांव का नाम सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद No of job card per page में 1 सेलेक्ट कीजिये। इसी तरह Select the type में कोई भी कार्ड टाइप सेलेक्ट कर दीजिये। फिर नीचे जॉब कार्ड/जॉब पर्ची वाले ऑप्शन में जाइये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

job-card-download-online

स्टेप 9 – इसके बाद आपके गांव में जितने भी लोगों का जॉब कार्ड बना है, उन सभी का जॉब कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे प्रिंट करने के लिए सबसे पहले डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के लिए ब्राउज़र के मेनू (तीन लाइन) ऑप्शन में जाइये –

job-card-download-online

स्टेप 10 – मेनू ओपन होने पर एक डाउनलोड का आइकॉन दिखाई देगा। अपना जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए इसी आइकॉन को सेलेक्ट कीजिये –

job-card-download-online

स्टेप 11 – जैसे ही डाउनलोड आइकॉन पर टैप करेंगे, आपके गांव के सभी लोगो का जॉब कार्ड डाउनलोड हो जायेगा। इसे नीचे स्क्रीनशॉट की तरह ओपन करके भी देख सकते है –

job-card-download-online

अब यदि आपके घर में प्रिंटर है तो अपना जॉब कार्ड आप घर में ही प्रिंट कर सकते है। या जहाँ प्रिंटर की सुविधा हो उस शॉप में जाकर अपने नाम के जॉब कार्ड को प्रिंट करवा सकते है।

सारांश – इस तरह हम घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से nrega job card online download कर सकते है। इस पोस्ट में इसे आसान तरीके से बताने की कोशिश किया गया है। फिर भी इसमें आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते है।

ऑनलाइन जॉब कार्ड डाउनलोड & प्रिंट कैसे करे, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करें। इसके लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा दिया गया है। इस वेबसाइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी शेयर किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो आप गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

22 thoughts on “जॉब कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे”

    • मुकेश आप ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन कीजिये।

      Reply
  1. Sir mera job card list me nahi bata raha hai jab ki mera job card bana hai naya par late late bhula gaya kaise nikale

    Reply
    • आप ग्राम पंचायत कार्यालय में सम्बंधित कर्मचारी से पता कीजिये क्योंकि जॉब कार्ड का डाटा वही से सबमिट किया जाता है।

      Reply
      • Sri man sir punch mayday jee
        Gram panchayat
        Daryapura
        Block pLara
        District timamgarh mp
        Sir
        Mara manraga job card dilated kiya
        Pledges sir
        Issues

        Reply
  2. मेरा नरेगा जॉब कार्ड नही है आप मेरा जॉब कार्ड नतेबुक्तो करवाओ सर

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें