PF चेक करने वाला ऐप्स के द्वारा पीएफ बैलेंस कैसे जांचे

PF चेक करने वाला ऐप्स के द्वारा पीएफ बैलेंस कैसे जांचे : इस पोस्ट में आपको pf check karne wala apps download करने की जानकारी देंगे। जिससे आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल के द्वारा पीएफ बैलेंस पता कर सकेंगे। शासकीय कर्मचारियों और प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे लोगों के लिए EPF (Employees Provident Fund) ही बचत का एकमात्र जरिया है। जो भविष्य में अपने जरूरतों की पूर्ति के लिए सहारा बन सके।

कर्मचारी भविष्य निधि में आपका पैसा भी जमा होता है तो ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी हो सकता है। क्योंकि इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि अपने android mobile में EPF account balance check कैसे करें। जिससे अपने भविष्य निधि में जमा होने वाले सभी transaction की जानकारी ले सकेंगे। pf check karne ka apps कैसे और कहाँ से download करना है इसकी पूरी जानकारी आगे पोस्ट में बताया जा रहा है।

epf-balance-check-kaise-kare

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने epf balance check करने के लिए एप्लीकेशन provide किया है। जिसके द्वारा कर्मचारी को अपने अकाउंट की जानकारी बहुत आसानी से मिल सकेगा।

ये एप्लीकेशन कार्यरत कर्मचारी के लिए उपयोगी तो है ही, साथ ही पेंशनर्स के लिए भी काम की है। pf check करने वाला apps के द्वारा पेंशनर्स भी अपने पेंशन की जानकारी ले सकेंगे। तो चलिए अब जानते है कि इस app को डाउनलोड कैसे करना है ?

पीएफ (pf) चेक करने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करे 2020

शासकीय कर्मचारियों के लिए m-epf app ऑफिसियल साइट और गूगल प्ले स्टोर से मिल जायेगा। गूगल स्टोर पर मिलते जुलते नाम से बहुत से एप्लीकेशन है। लेकिन आपको सिर्फ इसके ऑफिसियल एप्लीकेशन का ही उपयोग करना चाहिए।

आपको किसी तरह की confusion ना हो इसलिए पीएफ चेक करने वाला ऐप्स का डाउनलोड लिंक मैंने नीचे दे दिया है। आप यहाँ से अपने एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है। उसके बाद epf balance check कैसे करना है ये बताएँगे – Get It Now On Google Play

मुझे उम्मीद है कि m-epf app download करने में आपको किसी तरह की परेशानी नहीं आया होगा। अगर किसी प्रकार की दिक्कत आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है।

UAN Number के द्वारा पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक जांचे ?

स्टेप-1 चलिए अब बताते है कि बैलेंस जानने के लिए आपको क्या करना है। सबसे पहले m-epf app को ओपन कीजिये। ओपन करने पर स्क्रीनशॉट की तरह तीन विकल्प मिलेगा। इसमें ऊपर यानि MEMBER ऑप्शन पर Tap करें।

epf-balance-check-kaise-kare

स्टेप-2 अब यहाँ दो विकल्प मिलेंगे। ACTIVATE UAN और BALANCE/PASSBOOK. सभी कर्मचारी को जिसका भविष्य निधि में खाता है उन्हें एक UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) मिलता है और epf balance check करने के लिए UAN एक्टिवेट होना जरुरी है। तो चलिए सबसे पहले इसे एक्टिवेट कर लीजिये।

(ध्यान दें)– अगर आपका UAN नंबर पहले से ही एक्टिवेट है, तो दोबारा एक्टिवेट करने की जरुरत नहीं है। आप पोस्ट में आगे बढ़ जाइये। 

ये बहुत सिंपल स्टेप है। बस कुछ ह समय में UAN एक्टिवेट हो जायेगा। इसके लिए सबसे पहले ACTIVATE UAN पर जाइये। स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है।

epf-balance-check-kaise-kare

स्टेप-3 अब आपको कुछ सिंपल डिटेल fillup है। जैसे पहले select office के विकल्प पर Tap करके अपना ऑफिस चुने। कुछ कॉमन डिटेल जैसे code, employee number, UAN number & mobile number भरें। उसके बाद सबसे नीचे declare above details pertain to me and are correct के सामने वाले बॉक्स में चेक मार्क लगा दें।

वैसे ये सभी डिटेल आपके पास पहले से ही available होगा। तो डिटेल एक बार फिर से re-check कीजिये। सभी जानकारी कन्फर्म कर लेने के बाद नीचे ACTIVATE के विकल्प पर Tap कर दीजिये। screenshot की तरह –

epf-balance-check-kaise-kare

अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे अगले स्टेप में एंटर करके सबमिट करना है। इस तरह आसानी से आप  m-epf app के द्वारा अपना UAN एक्टिवेट कर सकते है।

स्टेप-4 UAN एक्टिवेट होने के बाद अपने epf balance check कर सकते है। इसके लिए MEMBER विकल्प में जाकर BALANCE/PASSBOOK पर जाना है। अब यहाँ 12 अंको का UAN नंबर और 10 अंको का mobile नंबर भरें। उसके बाद नीचे SHOW विकल्प पर Tap करें।

epf-balance-check-kaise-kare

स्टेप-6 जैसे ही SHOW ऑप्शन पर जायेंगे, आपके account का epf balance आ जायेगा। यहाँ आप View Passbook पर Tap करेंगे तो transactions detail ओपन हो जायेगा। जहाँ किस month में कितनी राशि जमा हुआ है, ये देख सकते है।

epf-balance-check-kaise-kare

इस तरह आप अपना e pf account balance चेक कर सकते है। मुझे उम्मीद है इसमें आपको किसी तरह की परेशानी नहीं आएगा। चलिए अब जो पेंशनर्स है वो इस एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करे ये बताते है।

पेंशनर अपना पीएफ बैलेंस कैसे जाँच करें ?

पेंशनर के लिए भी pf चेक करने का ऐप्स यही है। यानि पेंशनर्स को अपना PF बैलेंस चेक करने के लिए m-epf app डाउनलोड करना पड़ेगा। चलिए पेंशनर अपना पीएफ बैलेंस चेक कैसे करे इसका तरीका बताते है। 

सबसे पहले m-epf app को ओपन कीजिये। अब तीन विकल्प में से आपको PENSIONER को सेलेक्ट करना है। अब next स्टेप में PPO और DOB (date of birth) एंटर कीजिये। उसके बाद नीचे Submit पर Tap करें।

epf-balance-check-kaise-kare

जैसे ही सबमिट करेंगे, आपके पेंशन related डिटेल show हो जायेगा। इस तरह m-epf app से पेंशनर्स भी अपनी पेंशन की डिटेल चेक कर सकते है। मुझे उम्मीद है कि ये जानकारी शासकीय कर्मचारी, पेंशनर्स और जिसका भी अकाउंट EPF में है उसके लिए उपयोगी रहा होगा।

अगर आपका या आपके किसी relatives का NPS ( national pension system) में account है तो इस पोस्ट में बैलेंस चेक करने की पूरी जानकारी दिया गया है।  इसे पढ़ें – NSDL – NPS Account Balance Enquiry, Statement आपके मोबाइल पर। 

पीएफ बैलेंस जांचने का आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर

पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए ऑफिसियल मोबाइल नंबर की भी सुविधा है। इसके लिए आप इस टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देना पड़ेगा –

011 22 901 406

ध्यान दे कि miss कॉल देकर pf बैलेंस चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर UAN पोर्टल में लिंक यानि रजिस्टर्ड होना चाहिए। इस तरह आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल करके भी अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हो। 

ये उपयोगी जानकारी भी आपको पढ़ना चाहिए –

सारांश – मैंने इस पोस्ट में PF चेक करने वाला ऐप्स के द्वारा पीएफ बैलेंस कैसे जांचे इसकी स्टेप by स्टेप आसान तरीके से बताने की कोशिश किया है, फिर इससे रिलेटेड किसी प्रकार की कोई दिक्कत आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। कोशिश करूँगा आपकी पूरी मदद कर सकूँ।

pf चेक करने वाला ऐप्स सभी कर्मचारी, भविष्य निधि खाताधारक & पेंशनर्स के लिए उपयोगी है, अगर ये जानकारी आपको उपयोगी लगे तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

9 thoughts on “PF चेक करने वाला ऐप्स के द्वारा पीएफ बैलेंस कैसे जांचे”

  1. Sir Maine apna pf niklwa liya h or pension contribution ka paisa kitne din baad niklwa skta hu Maine 1saal 8month job ki thi company me

    Reply
    • सर, प्लीज इस सम्बन्ध में सम्बंधित विभाग से ही अथेंटिक जानकारी मिल पायेगा।

      Reply
  2. Sir,
    Mene UAN activate karne ke liye sari details sahi tarike se bhar di lekin OTP at hi nahi Hai mene do teen baar try Kar liya h
    esa kyo ho raha h sir kuch bataye jisse ki me apna ef belence check Kar saku
    Dhanyavad

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें