MyAndroidCity » सरकारी योजना » शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ऑनलाइन फॉर्म 2023

शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ऑनलाइन फॉर्म 2023

शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? ऑनलाइन फॉर्म 2023 : अगर आप शौचालय निर्माण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इस इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि स्वच्छ भारत अभियान शौचालय ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ? इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान के साथ सभी राज्यों की जानकारी मिलेगा। स्वच्छ भारत अर्बन ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध हो चुका है। खुले में शौच से आजादी के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए शासन द्वारा अनुदान राशि भी प्रदान किया जाता है। अगर अभी तक आपको इस योजना का लाभ नहीं मिला है तो आप घर बैठे ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

जिसके बाद स्थानीय निकाय के अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन के बाद राशि आपको मिल जायेगा। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते है कि शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? तो चलिए शुरू करते है।

ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन 2023 के लिए Ministry of Housing and Urban Affairs, Government Of India के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। नगरीय क्षेत्रों में निजी टॉयलेट निर्माण के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा मुहैया कराया गया है। आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के द्वारा बहुत ही आसानी से शौचालय ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। दोनों में इसी प्रोसेस को फॉलो करना होता है। तो चलिए आपको मोबाइल से शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में बताते है।

राज्य का नाम जहाँ ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है –

स्वच्छ भारत अभियान शौचालय ऑनलाइन फॉर्म किन किन राज्यों के लिए उपलब्ध है उसकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हो। इसमें सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों का नाम दिया गया है।

Andaman and Nicobar Islands Lakshadweep
Andhra Pradesh Madhya Pradesh
Arunachal Pradesh Maharashtra
Assam Manipur
Bihar Meghalaya
ChandigarhMizoram
ChhattisgarhNagaland
Dadra and Nagar HaveliOdisha
Daman & DiuPuducherry
DelhiPunjab
GoaRajasthan
GujaratSikkim
HaryanaTamil Nadu
Himachal PradeshTelangana
Jammu and KashmirTripura
JharkhandUttar Pradesh
KarnatakaUttarakhand
KeralaWest Bengal

शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2023-22

INDIVIDUAL HOUSEHOLD LATRINE(IHHL) APPLICATION के लिए यहाँ से स्वच्छ भारत अर्बन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है – Online Application For IHHL – Swachh Bharat Urban (पहले प्रोसेस को पूरा पढ़ ले)

इसके बाद अलग – अलग राज्यों के लिए शौचालय निर्माण हेतु आवेदन करने की सुविधा है। चलिए शौचालय ऑनलाइन फॉर्म उत्तर प्रदेश के बारे में आपको बताते है। 

स्टेप-1 स्वच्छ भारत अर्बन के वेबसाइट पर जाना है। इस लिंक से। इसके बाद  वेबसाइट खुल जाने पर होमपेज ओपन हो जायेगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए New Applicant के ऑप्शन पर जाना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

sauchalay-online-aavedan-registration

स्टेप-2 अब Sauchalay online registration form स्क्रीन पर आ जायेगा। यहाँ अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल-आई डी, पूरा पता भरना है। स्टेट में आप अपना स्टेट सेलेक्ट करे। जैसे – uttar pradesh. इसके बाद ID Type में जो पहचान पत्र दे रहे है उसे सेलेक्ट करे और नीचे ID Number भरें। फिर सभी डिटेल चेक करने के बाद Register ऑप्शन पर जाये। नीचे स्क्रीनशॉट में फॉर्म भरने की पूरी जानकारी देख सकते है –

sauchalay-online-aavedan-registration

स्टेप-3 जैसे ही रजिस्टर करेंगे आपको एक एप्लिकेंट log in id मिलेगा। इसे ध्यान से नोट कर लें। अब आपको पासवर्ड लेना है। इसके लिए swachhbharaturban.gov.in/ihhl पर जाइये और Applicant Get One Time Password को सेलेक्ट कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

sauchalay-online-aavedan-registration

स्टेप-4 इसके बाद अपना LogIn Id और ईमेल भरे। फिर दिए गए कोड कोड को निर्धारित बॉक्स में लिखें और Send One Time Password ऑप्शन पर जाइये –

sauchalay-online-aavedan-registration

स्टेप-5 अब आपके ईमेल या मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा। फिर आपको शौचालय ऑनलाइन फॉर्म पर जाना है। इसके लिए फिर से swachhbharaturban.gov.in/ihhl लिंक का उपयोग करें। इसके बाद  Applicant Login सेक्शन में अपना LogIn Id और Password भरे। फिर दिए गए कोड को निर्धारित बॉक्स में भरकर Login कर दें। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

sauchalay-online-aavedan-registration

स्टेप-6 लॉगिन होने के बाद स्वच्छ भारत मिशन शौचालय निर्माण फॉर्म ओपन हो जायेगा। यहाँ अपनी व्यक्तिगत जानकारी और सभी मांगी गई डिटेल भरकर सबमिट करना है। इसके लिए आप यहाँ से हिंदी गाइड लाइन भी डाउनलोड कर सकते है – आवेदक उपयोगकर्ता मैनुअल नागरिक के लिए (हिन्दी)

इस तरह आप उत्तर प्रदेश शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। आवेदन करने के बाद आपको acknowledgement नंबर प्राप्त होगा। इसे नोट करके रखें। ये नंबर शौचालय की स्थिति जानने में आपकी मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें – शौचालय योजना लिस्ट 2023 | शौचालय सूची में नाम यहाँ देखिये

शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार कैसे करें ?

अगर आप बिहार से है और शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो स्वच्छ भारत अर्बन के वेबसाइट पर जाना है। होमपेज पर New Applicant के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। 

इसके बाद सभी डिटेल वैसे ही भरना है जैसे उत्तर प्रदेश के लिए बताया गया है। बस स्टेट में आपको bihar सेलेक्ट करना है। नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

sauchalay-online-aavedan-registration

रजिस्टर करने के बाद आगे की प्रोसेस ऊपर बताया गया है। जिसे फॉलो करके शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

इसी तरह असम, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, के साथ अन्य सभी राज्यों के नगरीय क्षेत्र के निवासी शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

प्रश्न 01 शौचालय बनवाने के लिए ऑनलाइन कैसे करे ?

अगर आप अर्बन क्षेत्र से है और शौचालय के लिए सरकार से अनुदान प्राप्त करना चाहते है तो आप ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है। इसके लिए swachhbharaturban.gov.in वेब पोर्टल में जाना है।

प्रश्न 02 मुझे अभी तक शौचालय नहीं मिला क्या करें ?

अगर भी तक आपको शौचालय निर्माण के लिए अनुदान प्राप्त नहीं हुआ है तो आपको आवेदन करना चाहिए। इसके लिए आप स्वयं या CSC सेण्टर से ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है।

प्रश्न 03 मेरे घर में पहले से ही शौचालय है क्या मुझे इस योजना का लाभ मिलेगा ?

अगर आपके घर में पहले से ही शौचालय उपलब्ध है और वो अगर किसी सरकारी अनुदान से नहीं बना है तो आप आवेदन कर सकते है। अगर आप पात्र होंगे तब आपको इसका लाभ मिल सकता है। लेकिन अगर आपको पहले ही अनुदान मिल चुका है तो दोबारा इसका लाभ नहीं मिलेगा।

प्रश्न 04 स्वच्छ भारत मिशन में हम सरकार का सहयोग कैसे कर सकते है ?

सबसे पहले अगर आप संपन्न परिवार से है तो शौचालय के लिए सरकार से अनुदान नहीं लें। आप अपने घर में बने शौचालय के साथ सेल्फी लेकर swachhbharaturban.gov.in वेब पोर्टल में अपलोड करें। लोगों को टॉयलेट इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित करें।

प्रश्न 05 शौचालय निर्माण योजना हेतु सहायता के लिए संपर्क कहाँ करें ?

अगर आपको स्वच्छ भारत मिशन योजना से सम्बंधित किसी प्रकार की मदद चाहिए या शौचालय बनवाने हेतु कोई सवाल आपके मन में हो तो सम्बंधित विभाग में संपर्क कर सकते है। या इस मेल पर ईमेल भेज सकते है –
sbm-mud@nic.in

  1. New प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट
  2. प्रधान मंत्री आवास योजना अर्बन / शहरी लिस्ट
  3. बी पी एल सूची (BPL List) देखिये अपने मोबाइल पर

सारांश : ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन 2023 की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है। आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान शौचालय ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हो। दोस्तों, शौचालय के ऑनलाइन आवेदन करने में फिर भी आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। 

शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को नीचे शेयर बटन के द्वारा शेयर करना ना भूलें। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

144 thoughts on “शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ऑनलाइन फॉर्म 2023”

  1. जिसको पहले से शौचालय है फिर भी वह शौचालय के पैसे के लिए आवेदन करता है । भाग्यवश उसका शौचालय लिस्ट में नाम भी आ जाता है और उसे पैसे भी मिल जाते है लेकिन वो उस पैसे का इस्तेमाल दूसरे कामो में करता है । ऐसे लोगो के लिए क्या कानूनी प्रबधान हो सकता है ।

    प्रतिक्रिया
    • सर, जो सरकारी पैसे का दुरूपयोग कर रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। लेकिन इसकी सुचना जिला कलेक्टर या सम्बंधित कार्यालय के उच्च अधिकारीयों से करना पड़ेगा। तभी जाँच टीम गठित होगी।

      प्रतिक्रिया
  2. Name: Ram Gopal
    Father’s name: Mr. Ram Asrey
    Mother’name: Mrs. Ramshree
    Address: village – chaudhera post rausar kothi,dist.shahjahanpur pin code -24001.up,

    I am a student. I read in BA – ii class.
    ———————————————————————-
    सेवा,
    श्रीमान जी,
    सविनय निवेदन यह है कि – मैंने अपने गांव के प्रधान जी को अपनी माता जी की आधार कार्ड,बैंक की पासबुक की फोटो कापी,एक फोटो और मोबाइल न०कई बार दे चुका हूँ, ब्लाक में जाकर Id दे चुका हूँ, पर अभी तक किसी ने शौचालय की सुनवाही नहीं की हैं।

    इस लिए मैं श्रीमान जी से निवेदन करता हूँ – कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द ही सुनवाई की जाये और शौचालय का निर्माण हो सके

    धन्यवाद,
    दिनांक: 21-07-2019

    प्रार्थी
    रामगोपाल (छात्र)

    प्रतिक्रिया
  3. Sir हिमाचल में ऑनलाइन फार्म शौचालय का कैसे बनाएं यह तो बताओ
    सर मैं गरीब आदमी हूं और मेरा नाम शौचालय की लिस्ट में नहीं डालते
    कृपया मेरा शौचालय बना लीजिए

    प्रतिक्रिया
  4. सर मैं भी ग्रामीण से हूं तो सर मेरा ऑनलाइन आवेदन नहीं होगा क्या और सर मैंने उसी आधार कार्ड से लॉगइन आईडी भी ले ली है सर मेरे को इसका लाभ उठाने के लिए क्या करना होगा सर ग्राम प्रधान के पास डॉक्यूमेंट जमा होने के बजाय और कहीं नहीं होते हैं क्या

    प्रतिक्रिया
    • सर, ग्राम प्रधान ही अपने पंचायत के शौचालय निर्माण कार्य देखते है। उनके पास आवेदन जमा करने में आपको क्या परेशानी है ? हाँ आप सम्बंधित विभाग के कार्यालय में जाकर भी आवेदन जमा करने से सम्बन्धी जानकारी ले सकते है।

      प्रतिक्रिया
  5. 1 सर मैंने वन टाइम पासवर्ड लेने के लिए अपनी लॉगिन आईडी डाली और ईमेल आईडी डाली फिर कैप्चर कोड डाला उसके बाद में मैंने वन टाइम पासवर्ड वाले बटन पर क्लिक किया
    2 सर उसके बाद मेरे को यह शो हो रहा है
    3 पंजीकृत ईमेल एस लॉगइन आईडी से मेल नहीं खाता है
    4 और सर उसी ई-मेल पर मेरे को लॉगइन आईडी का मैसेज आया था
    5 तो सर इसका क्या सॉल्यूशन है

    प्रतिक्रिया
    • सर, यानि रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन नहीं हो रहा है, इसका मतलब वेबसाइट डेटाबेस में कुछ प्रॉब्लम की वजह से ऐसा हो सकता है। आप इस इस ईमेल पर अपना प्रॉब्लम डिटेल में सेंड कीजिये – sbm-mud[at]nic[dot]in

      प्रतिक्रिया
    • मेम, स्कूल के लिए तो अलग से शौचालय सेक्शन होता है। आप लिखित में अपने उच्च अधिकारी को शौचालय नहीं होने की सुचना दीजिये। आपके स्कूल में फ़ौरन शौचालय निर्माण हो जायेगा।

      प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें