शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ऑनलाइन फॉर्म 2023

शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? ऑनलाइन फॉर्म 2023 : अगर आप शौचालय निर्माण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इस इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि स्वच्छ भारत अभियान शौचालय ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ? इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान के साथ सभी राज्यों की जानकारी मिलेगा। स्वच्छ भारत अर्बन ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध हो चुका है। खुले में शौच से आजादी के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए शासन द्वारा अनुदान राशि भी प्रदान किया जाता है। अगर अभी तक आपको इस योजना का लाभ नहीं मिला है तो आप घर बैठे ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

जिसके बाद स्थानीय निकाय के अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन के बाद राशि आपको मिल जायेगा। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते है कि शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? तो चलिए शुरू करते है।

ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन 2023 के लिए Ministry of Housing and Urban Affairs, Government Of India के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। नगरीय क्षेत्रों में निजी टॉयलेट निर्माण के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा मुहैया कराया गया है। आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के द्वारा बहुत ही आसानी से शौचालय ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। दोनों में इसी प्रोसेस को फॉलो करना होता है। तो चलिए आपको मोबाइल से शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में बताते है।

राज्य का नाम जहाँ ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है –

स्वच्छ भारत अभियान शौचालय ऑनलाइन फॉर्म किन किन राज्यों के लिए उपलब्ध है उसकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हो। इसमें सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों का नाम दिया गया है।

Andaman and Nicobar Islands Lakshadweep
Andhra Pradesh Madhya Pradesh
Arunachal Pradesh Maharashtra
Assam Manipur
Bihar Meghalaya
ChandigarhMizoram
ChhattisgarhNagaland
Dadra and Nagar HaveliOdisha
Daman & DiuPuducherry
DelhiPunjab
GoaRajasthan
GujaratSikkim
HaryanaTamil Nadu
Himachal PradeshTelangana
Jammu and KashmirTripura
JharkhandUttar Pradesh
KarnatakaUttarakhand
KeralaWest Bengal

शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2023-22

INDIVIDUAL HOUSEHOLD LATRINE(IHHL) APPLICATION के लिए यहाँ से स्वच्छ भारत अर्बन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है – Online Application For IHHL – Swachh Bharat Urban (पहले प्रोसेस को पूरा पढ़ ले)

इसके बाद अलग – अलग राज्यों के लिए शौचालय निर्माण हेतु आवेदन करने की सुविधा है। चलिए शौचालय ऑनलाइन फॉर्म उत्तर प्रदेश के बारे में आपको बताते है। 

स्टेप-1 स्वच्छ भारत अर्बन के वेबसाइट पर जाना है। इस लिंक से। इसके बाद  वेबसाइट खुल जाने पर होमपेज ओपन हो जायेगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए New Applicant के ऑप्शन पर जाना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

sauchalay-online-aavedan-registration

स्टेप-2 अब Sauchalay online registration form स्क्रीन पर आ जायेगा। यहाँ अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल-आई डी, पूरा पता भरना है। स्टेट में आप अपना स्टेट सेलेक्ट करे। जैसे – uttar pradesh. इसके बाद ID Type में जो पहचान पत्र दे रहे है उसे सेलेक्ट करे और नीचे ID Number भरें। फिर सभी डिटेल चेक करने के बाद Register ऑप्शन पर जाये। नीचे स्क्रीनशॉट में फॉर्म भरने की पूरी जानकारी देख सकते है –

sauchalay-online-aavedan-registration

स्टेप-3 जैसे ही रजिस्टर करेंगे आपको एक एप्लिकेंट log in id मिलेगा। इसे ध्यान से नोट कर लें। अब आपको पासवर्ड लेना है। इसके लिए swachhbharaturban.gov.in/ihhl पर जाइये और Applicant Get One Time Password को सेलेक्ट कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

sauchalay-online-aavedan-registration

स्टेप-4 इसके बाद अपना LogIn Id और ईमेल भरे। फिर दिए गए कोड कोड को निर्धारित बॉक्स में लिखें और Send One Time Password ऑप्शन पर जाइये –

sauchalay-online-aavedan-registration

स्टेप-5 अब आपके ईमेल या मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा। फिर आपको शौचालय ऑनलाइन फॉर्म पर जाना है। इसके लिए फिर से swachhbharaturban.gov.in/ihhl लिंक का उपयोग करें। इसके बाद  Applicant Login सेक्शन में अपना LogIn Id और Password भरे। फिर दिए गए कोड को निर्धारित बॉक्स में भरकर Login कर दें। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

sauchalay-online-aavedan-registration

स्टेप-6 लॉगिन होने के बाद स्वच्छ भारत मिशन शौचालय निर्माण फॉर्म ओपन हो जायेगा। यहाँ अपनी व्यक्तिगत जानकारी और सभी मांगी गई डिटेल भरकर सबमिट करना है। इसके लिए आप यहाँ से हिंदी गाइड लाइन भी डाउनलोड कर सकते है – आवेदक उपयोगकर्ता मैनुअल नागरिक के लिए (हिन्दी)

इस तरह आप उत्तर प्रदेश शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। आवेदन करने के बाद आपको acknowledgement नंबर प्राप्त होगा। इसे नोट करके रखें। ये नंबर शौचालय की स्थिति जानने में आपकी मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें – शौचालय योजना लिस्ट 2023 | शौचालय सूची में नाम यहाँ देखिये

शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार कैसे करें ?

अगर आप बिहार से है और शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो स्वच्छ भारत अर्बन के वेबसाइट पर जाना है। होमपेज पर New Applicant के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। 

इसके बाद सभी डिटेल वैसे ही भरना है जैसे उत्तर प्रदेश के लिए बताया गया है। बस स्टेट में आपको bihar सेलेक्ट करना है। नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

sauchalay-online-aavedan-registration

रजिस्टर करने के बाद आगे की प्रोसेस ऊपर बताया गया है। जिसे फॉलो करके शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

इसी तरह असम, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, के साथ अन्य सभी राज्यों के नगरीय क्षेत्र के निवासी शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

प्रश्न 01 शौचालय बनवाने के लिए ऑनलाइन कैसे करे ?

अगर आप अर्बन क्षेत्र से है और शौचालय के लिए सरकार से अनुदान प्राप्त करना चाहते है तो आप ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है। इसके लिए swachhbharaturban.gov.in वेब पोर्टल में जाना है।

प्रश्न 02 मुझे अभी तक शौचालय नहीं मिला क्या करें ?

अगर भी तक आपको शौचालय निर्माण के लिए अनुदान प्राप्त नहीं हुआ है तो आपको आवेदन करना चाहिए। इसके लिए आप स्वयं या CSC सेण्टर से ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है।

प्रश्न 03 मेरे घर में पहले से ही शौचालय है क्या मुझे इस योजना का लाभ मिलेगा ?

अगर आपके घर में पहले से ही शौचालय उपलब्ध है और वो अगर किसी सरकारी अनुदान से नहीं बना है तो आप आवेदन कर सकते है। अगर आप पात्र होंगे तब आपको इसका लाभ मिल सकता है। लेकिन अगर आपको पहले ही अनुदान मिल चुका है तो दोबारा इसका लाभ नहीं मिलेगा।

प्रश्न 04 स्वच्छ भारत मिशन में हम सरकार का सहयोग कैसे कर सकते है ?

सबसे पहले अगर आप संपन्न परिवार से है तो शौचालय के लिए सरकार से अनुदान नहीं लें। आप अपने घर में बने शौचालय के साथ सेल्फी लेकर swachhbharaturban.gov.in वेब पोर्टल में अपलोड करें। लोगों को टॉयलेट इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित करें।

प्रश्न 05 शौचालय निर्माण योजना हेतु सहायता के लिए संपर्क कहाँ करें ?

अगर आपको स्वच्छ भारत मिशन योजना से सम्बंधित किसी प्रकार की मदद चाहिए या शौचालय बनवाने हेतु कोई सवाल आपके मन में हो तो सम्बंधित विभाग में संपर्क कर सकते है। या इस मेल पर ईमेल भेज सकते है –
sbm-mud@nic.in

  1. New प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट
  2. प्रधान मंत्री आवास योजना अर्बन / शहरी लिस्ट
  3. बी पी एल सूची (BPL List) देखिये अपने मोबाइल पर

सारांश : ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन 2023 की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है। आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान शौचालय ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हो। दोस्तों, शौचालय के ऑनलाइन आवेदन करने में फिर भी आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। 

शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को नीचे शेयर बटन के द्वारा शेयर करना ना भूलें। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

144 thoughts on “शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ऑनलाइन फॉर्म 2023”

  1. Namaskar Neptune Had Se Bihar se bol rahe hain Nahin mere pass Ghar Hai Nahin sochalay hi nahin uthana Jameen hi nahin hamare pass cal hai aap se Anurodh Hai Ki ki aap Humko Sab Kuchh dijiye

    Reply
  2. सर मेरा नाम शौचालय योजना लिस्ट में नहीं है और मैं ग्रमीण क्षेत्र बिहार से हूं आवेदन कैसे करें

    Reply
    • सर, ये योजना तो सबके लिए है। हाँ आपको मिलने वाली राशि पात्रता कम ज्यादा हो सकता है। आपके ग्राम प्रधान से मिलकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

      Reply
    • जो पात्र हो और मिनिमम 18 वर्ष हो। उसके नाम निर्धारित सभी डाक्यूमेंट्स हो।

      Reply
  3. जिसको पहले से शौचालय है फिर भी वह शौचालय के पैसे के लिए आवेदन करता है । भाग्यवश उसका शौचालय लिस्ट में नाम भी आ जाता है और उसे पैसे भी मिल जाते है लेकिन वो उस पैसे का इस्तेमाल दूसरे कामो में करता है । ऐसे लोगो के लिए क्या कानूनी प्रबधान हो सकता है ।

    Reply
    • सर, जो सरकारी पैसे का दुरूपयोग कर रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। लेकिन इसकी सुचना जिला कलेक्टर या सम्बंधित कार्यालय के उच्च अधिकारीयों से करना पड़ेगा। तभी जाँच टीम गठित होगी।

      Reply
  4. शौचालय जिनके पहले से बने है उन्हें कुछ मिलेगा सरकार की तरफ से या नहीं

    Reply
    • आप ग्राम प्रधान से इस बारे में पूछिए। अगर वे बताने में आनाकानी करें तो सीधे संबंधित कार्यालय में जाकर पूछिए।

      Reply
    • सर, अगर प्रधान नहीं बनवा रहा है तो सम्बंधित विभाग में एक लिखित शिकायत कीजिये। अगर आप पात्र है तो आपका शौचालय जरूर बनेगा।

      Reply
    • सर, आप इसकी शिकायत सीधे जिला कलेक्टर से कीजिये और अपने आधे अधूरे शौचालय का एक फोटो भी साथ में ले जाना।

      Reply
    • ग्रामीण शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा नहीं है। आप ऑफलाइन अपने ग्राम प्रधान के पास जमा कर सकते हो।

      Reply
  5. Souchalay yojana…ke jimmedar logo ka step by step prakriya bataye. Hame aj Tak nahi Mila hai….?gram panchayat lewel Tak prayas kar Chuka hoo….

    Reply
    • सर, आप ऐसा कीजिये कि अपने पंचायत में एक सुचना का अधिकार आवेदन लगाइये। फिर आपको लिखित में जवाब मिलेगा कि आपको शौचालय अभी तक क्यों नहीं मिला ?

      Reply
  6. Name: Ram Gopal
    Father’s name: Mr. Ram Asrey
    Mother’name: Mrs. Ramshree
    Address: village – chaudhera post rausar kothi,dist.shahjahanpur pin code -24001.up,

    I am a student. I read in BA – ii class.
    ———————————————————————-
    सेवा,
    श्रीमान जी,
    सविनय निवेदन यह है कि – मैंने अपने गांव के प्रधान जी को अपनी माता जी की आधार कार्ड,बैंक की पासबुक की फोटो कापी,एक फोटो और मोबाइल न०कई बार दे चुका हूँ, ब्लाक में जाकर Id दे चुका हूँ, पर अभी तक किसी ने शौचालय की सुनवाही नहीं की हैं।

    इस लिए मैं श्रीमान जी से निवेदन करता हूँ – कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द ही सुनवाई की जाये और शौचालय का निर्माण हो सके

    धन्यवाद,
    दिनांक: 21-07-2019

    प्रार्थी
    रामगोपाल (छात्र)

    Reply
    • मनीष जी, लॉगिन बॉक्स के नीचे Applicant Get One Time Password का ऑप्शन पर जाइये। फिर डिटेल भरकर Send One Time Password पर क्लिक कीजिये।

      Reply
  7. Mere login ho gaya hai par
    Mai ulb name apr kaya likhu usame mere block ka nam dikh raha hai par jab usko select karte hai to mere village ka nam nahi ata hai kaya kare batao

    Reply
  8. सर मेरा swachalay के लिए new registration नहीं हो प् रहा है।

    Reply
  9. Koi upaay sir hamare yaha k log 12000 ki jagah 8000 hi de rahe h shikayat kaha kre plz give me advice
    Pm ji bahut si yajnayd laagu krte h bt bich me log unhe bdnaam kr rahe h rupaye kha kr

    Reply
    • अब फिर से शुरू होगा सर, सरकार का काम अब आगे बढ़ेगा। तब आपका भी शौचालय स्वीकृत हो जायेगा।

      Reply
    • सर, वो अकाउंट रजिस्टर्ड नहीं हुआ होगा शायद इसलिए ऐसा आ रहा है। आप एक बार पासवर्ड रिसेट करके देखिये।

      Reply
  10. DEAR SIR MY NAME IS NOT ENTERTAIN IN YOUR SAUCHALAYA JOJANA PLEASE DO SOMETHING FOR BETTER TOMMORROW FOR SAUCHALAYA block tritol g/p. poorgadei dist jagatsinghpur vill.jogania

    Reply
    • सर, इसकी शिकायत आप सम्बंधित विभाग में कीजिये। ताकि उनके खिलाफ कार्यवाही किया जा सकें।

      Reply
  11. Sir हिमाचल में ऑनलाइन फार्म शौचालय का कैसे बनाएं यह तो बताओ
    सर मैं गरीब आदमी हूं और मेरा नाम शौचालय की लिस्ट में नहीं डालते
    कृपया मेरा शौचालय बना लीजिए

    Reply
    • सर, आप शहरी क्षेत्र में निवास करते है या ग्रामीण ? अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो ग्राम प्रधान के पास शौचालय के लिए आवेदन जमा कीजिये। अगर शहरी क्षेत्र से है तो इस पोस्ट की मदद से ऑनलाइन अप्लाई कीजिये।

      Reply
      • Sir hum form fillup kar rahe the t screen se gayab ho gaya. Dubara form fillup karne per mobile no. Email id all ready login.

        Reply
        • आप उसी मोबाइल नंबर और ईमेल आई का उपयोग करके पासवर्ड रिसेट कर लीजिये।

          Reply
    • सर, ग्रामीण के लिए ऑनलाइन सुविधा नहीं है। इसे अपने ग्राम प्रधान के पास जमा करना होता है।

      Reply
    • सर, क्या शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन देने में आपको किसी तरह की परेशानी आ रही है ?

      Reply
  12. क्या तुम्हारे पास एक ही योजना की जानकारी होती है कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दे सकते हैं

    Reply
  13. सर मैं भी ग्रामीण से हूं तो सर मेरा ऑनलाइन आवेदन नहीं होगा क्या और सर मैंने उसी आधार कार्ड से लॉगइन आईडी भी ले ली है सर मेरे को इसका लाभ उठाने के लिए क्या करना होगा सर ग्राम प्रधान के पास डॉक्यूमेंट जमा होने के बजाय और कहीं नहीं होते हैं क्या

    Reply
    • सर, ग्राम प्रधान ही अपने पंचायत के शौचालय निर्माण कार्य देखते है। उनके पास आवेदन जमा करने में आपको क्या परेशानी है ? हाँ आप सम्बंधित विभाग के कार्यालय में जाकर भी आवेदन जमा करने से सम्बन्धी जानकारी ले सकते है।

      Reply
  14. 1 सर मैंने वन टाइम पासवर्ड लेने के लिए अपनी लॉगिन आईडी डाली और ईमेल आईडी डाली फिर कैप्चर कोड डाला उसके बाद में मैंने वन टाइम पासवर्ड वाले बटन पर क्लिक किया
    2 सर उसके बाद मेरे को यह शो हो रहा है
    3 पंजीकृत ईमेल एस लॉगइन आईडी से मेल नहीं खाता है
    4 और सर उसी ई-मेल पर मेरे को लॉगइन आईडी का मैसेज आया था
    5 तो सर इसका क्या सॉल्यूशन है

    Reply
    • सर, यानि रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन नहीं हो रहा है, इसका मतलब वेबसाइट डेटाबेस में कुछ प्रॉब्लम की वजह से ऐसा हो सकता है। आप इस इस ईमेल पर अपना प्रॉब्लम डिटेल में सेंड कीजिये – sbm-mud[at]nic[dot]in

      Reply
  15. सर मै आवेदन कर रहा हु तो नही हो पा रहा है उसमे पासबुक का फोटो, मेरा भी फोटो chose नही हो रहा

    Reply
    • सर, इस पोस्ट में उस साइट ला लिंक तो दिया गया है। कृपया पोस्ट को ध्यान से पढ़िए।

      Reply
    • मै रजिस्ट्रेशन करता हु तो आलरेडी मोबाइल रजिट्रेशन आ रहा है

      Reply
      • सर, ऐसे में लॉगिन कीजिये। अगर पासवर्ड याद नहीं है तो रिसेट कर लीजिये।

        Reply
  16. Sir,
    Kay Sauchalya Ke liye online form nhi bhar sahte hai,

    Kyuki apne sare document gram pradhan ke pas de diya hai abhi tak koi mere name ki list nhi ayi hai kya kare

    Reply
    • सर, ग्रामीण शौचालय के लिए ग्राम प्रधान के पास आवेदन जमा करना होता है। ऑनलाइन सुविधा शहरी शौचालय के लिए है।

      Reply
    • मेम, स्कूल के लिए तो अलग से शौचालय सेक्शन होता है। आप लिखित में अपने उच्च अधिकारी को शौचालय नहीं होने की सुचना दीजिये। आपके स्कूल में फ़ौरन शौचालय निर्माण हो जायेगा।

      Reply
    • Sir Mera login id UP091558595 hai par Mai password ke liye 4 Baar one time password Kar chuka hu par Mera password Nahi aa Raha hai please answer me Mai password ab kaise prapt kru

      Reply
      • सर, साइट में उपलब्ध कांटेक्ट सुविधा में कांटेक्ट कीजिये। वही लोग इस एरर को ठीक कर सकते है।

        Reply
  17. Sir i’m dasarath saw son of dwarika saw and i live at bijaiya po gudio hazaribag jharkhand. I have already applied for online shauchalay id no. JH18F0006041. SIR i don’t know how to do. I have not reply any response my latrin should be make or not.

    Reply
  18. Ji Sir Mai toilet ke liye register kar raha hun lekin nahi ho raha h bihar ka

    bIHAR KE vILLAGE KA NAME NAHI HAI
    VILLAGE+P.O-PAKARI ASHOK
    BLOCK- KOTWA
    P.S.-PIPARA
    DIST-EAST CHAMPARAN
    PIN CODE-845429
    HAI

    Reply
    • सर ये शहरी शौचालय के लिए है। ग्रामीण के आप अपने ग्राम प्रधान से मिलिए। वहां आपको समान्य डॉक्यूमेंट बस देना पड़ेगा।

      Reply
    • क्या प्रॉब्लम आ रहा है आपको ? प्लीज डिटेल में बताइये ताकि हम आपकी मदद कर सके।

      Reply
    • Modi ji aap se nivedan hai ki nahin mere pass Ghar Hai Nahin bathroom Mein Nahin shauchalay Nahin cal hai isiliye aap se Anurodh hai ki Ham Ko aap sab Kuchh thanks

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें