MyAndroidCity » सरकारी योजना » प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (अर्बन) लिस्ट 2023 कैसे देखे

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (अर्बन) लिस्ट 2023 कैसे देखे

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (अर्बन) लिस्ट 2023 कैसे देखे : क्या आप जानते है कि प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना में किये गए आवेदन का application status check कैसे करते है ? अगर नहीं तो इस पोस्ट में pmay shahri list 2023 देखने की पूरी जानकारी बताया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट यानि आवेदन का स्टेटस आप बहुत आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अपने एंड्राइड मोबाइल से पता कर सकते है। अगर आप आवास योजना ग्रामीण की सूची देखना चाहते है तो पिछले पोस्ट में हमने पूरी जानकारी दिया। आप यहाँ से पढ़ सकते है – प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में नाम कैसे देखें तो चलिए इस पोस्ट में हम pradhan mantri awas yojana urban list 2023 कैसे देखें इसकी जानकारी देते है।

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की जानकारी

अपना खुद का घर होना प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है। लेकिन आज के मँहगाई में दो कमरों का घर ले पाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना एक उम्मीद बनकर आया है।

इस योजना के तहत आप जायज़ दाम पर घर ले पाएंगे। अगर आप इसके बारे में और जानना चाहते है तो यहाँ आपको डिटेल में जानकारी मिल जायेगा – PM आवास योजना: किसे और कैसे मिल सकता है इस योजना का लाभ?

  1. नरेगा जॉब कार्ड सूची यहाँ देखिये | MGNREGA Job Card List
  2. शौचालय सूची यहाँ देखिये | Sauchalaya List In Hindi

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट में नाम कैसे देखें ?

शहरी आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इसका स्टेटस देखने का दो तरीका है –

  • पहला हम नाम से शहरी आवास लिस्ट चेक कर सकते है।
  • दूसरा है Assessment ID से स्टेटस देख सकते है।

चलिए इन दोनों से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट 2023 देखने के बारे में पूरी जानकारी आपको देते है। नाम से शहरी आवास स्टेटस चेक कैसे करे – pradhan mantri sahari awas yojana list by name

  • स्टेप-1 इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये और सर्च बॉक्स में टाइप कीजिये  – pmaymis.gov.in या आप सीधे यहाँ से भी डायरेक्ट ऑफिसियल साइट पर जा सकते है – Pradhan Mantri Awas Yojana Urban
  • स्टेप-2 अब साइट का होमपेज ओपन हो जायेगा। प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना शहरी सूची में नाम देखने के लिए मेनू में Search Beneficiary पर Tap कीजिये फिर Search By Name पर जाइये –
pradhan-mantri-awas-yojana-urban-list
  • स्टेप-3 अब एक सर्च बॉक्स आएगा। इसमें अपना नाम या कम से कम अपने नाम का पहला तीन अक्षर टाइप कीजिये। फिर Show ऑप्शन पर Tap कीजिये। समझने के लिए नीचे स्क्रीनशॉट को भी देख सकते है –
pradhan-mantri-awas-yojana-urban-list
  • स्टेप-4 अब अगले पेज में पूरी लिस्ट आएगा। इसमें नाम, पिता का नाम, शहर और राज्य का नाम रहेगा। आपको अपना नाम खोजना है। नाम मिल जाने पर डिटेल देखने के लिए अपने नाम पर Tap कीजिये –
pradhan-mantri-awas-yojana-urban-list
  • स्टेप-5 अगले स्टेप में आपसे मोबाइल नंबर पूछा जायेगा। आपने आवेदन करते समय जिस मोबाइल नंबर को रजिस्टर किये थे उसे यहाँ भरे, और Submit कर दें।
pradhan-mantri-awas-yojana-urban-list

मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाने के बाद प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना से सम्बंधित डिटेल देख सकते है। ये तो हुआ Beneficiary डिटेल देखने की जानकारी। आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक भी कर सकते है।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट स्टेटस चेक कैसे करें ?

  • स्टेप-1 इसके लिए pmaymis.gov.in में जाकर मेनू पर Citizen Assessment पर जाना है और सबसे नीचे Track Your Assessment Status ऑप्शन पर Tap करना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
pradhan-mantri-awas-yojana-urban-list
  • स्टेप-2 अब आपको दो विकल्प मिलेंगे – By Name, Fathers Nmae & ID Type और By Assessment ID. दोनों में से कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट करें। जैसे – By Name, Fathers Nmae & ID Type को सेलेक्ट करेंगे तो नीचे पूरी डिटेल भरने के लिए आएगा। सभी डिटेल भरकर Submit कर देना है –
pradhan-mantri-awas-yojana-urban-list
  • स्टेप-3 अगर आपके पास Assessment ID है तो By Assessment ID को सेलेक्ट कीजिये। अब Assessment ID और मोबाइल नंबर भरकर submit कर दीजिये –
pradhan-mantri-awas-yojana-urban-list

इस तरह हम प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना के लिए एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है। साथ ही Beneficiary डिटेल भी ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही देख सकते है। 

शहरी आवास में नाम आ जाने पर क्या करें ?

आपका ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होने और सभी प्रोसेस पूर्ण होने के बाद आवास के लिए मिलने वाले लोन में सब्सिडी के लिए पात्र हो जायेंगे। कमजोर आय वर्ग के लोगो को घर बनाने के लिए सहायता राशि दिया जायेगा। 

आप किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो। साथ में सब्सिडी अप्रूवल का डॉक्यूमेंट भी जरूर रखें।

ध्यान रखें शहरी आवास में अलग अलग केटेगरी बनाई गई है जिसके अनुसार इसका लाभ लोगो को मिलेगा। जैसे कमजोर आय वर्ग (EWS), लोअर इनकम ग्रुप (LIG) और MIG. इसके बारे में पूरी जानकारी यहाँ से पढ़ें – प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में कैसे मिल सकती है होम लोन सब्सिडी

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये –

  1. [पात्रता सूची] प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लिस्ट यहाँ देखिये
  2. मतदाता सूचि में अपना नाम देखिये मोबाइल से 
  3. भूमि/ज़मीन का खाता खसरा नक़ल/नंबर पता करे दो मिनट में 

सारांश :

प्रधान मंत्री आवास योजना (अर्बन) शहरी लिस्ट 2023 में अपना नाम देखने और एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने में किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट में पूछ सकते है। आपको बहुत जल्द रिप्लाई किया जायेगा।

फ्रेंड्स, ऑनलाइन pradhan mantri awas yojana urban shahri list, Beneficiary डिटेल, application status check करने की जानकारी आपको पसंद आये तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो ऐसे ही और जानकारी के लिए गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

432 thoughts on “प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (अर्बन) लिस्ट 2023 कैसे देखे”

  1. Sir maine check kiya to status me ——–Your Survey ID has been generated (4427892). You are required to approach a Bank/HFC of your choice and location to initiate the process of applying for home loan under Credit Linked Subsidy Scheme (CLSS) of PMAY(U) (with a copy of the filled up assessment form indicating the Survey ID). It may be noted that sanction of home loan and interest subsidy under CLSS to a beneficiary is subject to his/her complying with the requirements of due diligence of the concerned Bank/HFC.———ye bta rha hai iska kya matlab hai sir

    प्रतिक्रिया
  2. सर मैंने संगमनेर (महाराष्ट्र) में flat लिया है सीटी मे है और HDFC BANK में होम लोन लिया है लेकिन BANK बोलती है कि जिस एरिया में flat है वो PMAY योजना में नहीं आता इस लिए आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा आप बताव सर मैं क्या करूं

    प्रतिक्रिया
  3. Sir Mera name gulam sarawr hai
    Mai Varanasi up se ho 2 Sall ho gya hai hmko is yojna ka farm bhre huye abhi to Paisa nhi aya 6 mahine paihle mere ghr ki janch ho gyi janch krne walo ne btaya tha December 2018 me AP k account me AP ka 2 lakh 67 hazar ajyega pr abhi tk nhi aya
    AP guzarish hai Meri help kre warna Mera ghr bahot kamzor ho gya hai kabhi bhi gir jayega
    Please help me

    प्रतिक्रिया
  4. list mai naam nhi aya but status mai “”Your Survey ID (*******) has been generated ().You are required to approach a
    Bank/HFC of your choice and location to initiate the process of applying for home
    loan under Credit Linked Subsidy Scheme (CLSS) of PMAY(U) (with a copy of the
    filled up assessment form indicating the Survey ID).It may be noted that sanction
    of home loan and interest subsidy under CLSS to a beneficiary is subject to
    his/her complying with the requirements of due diligence of the concerned
    Bank/HFC.”” show kr rha hai…..kya matlab hai iska.

    प्रतिक्रिया
  5. sair maire name mohd mohsin h my Aadhar no.49825690#### h maine avedan kiya tha 2 bar call a chuki h adress varyfai ke liye magar koy enqary nhi ayi aur duda office jate h to koy shi se bat hi nhi karta bus boldete h ke chuna chidka hum bolte h ke nhi to bolte h jao jab enquary aye tab ana sair pichle 50 years se rent per h ab maine ek plote 50 gaj ka liya tha aur ab itne rupay nhi h ke usko bna sako is liye p.m.a.y mai avedan kiya tha sair my father expir h or mairi bhudi ma maire sath rhti h jinki age 70 years h my adress Behat Road Danish Colony Rasoolpur Saharanpur Uttar Pradesh Pin.247001 mob.8273435#### plz sair ko smadhan btaye dhanniyevad

    प्रतिक्रिया
    • सर, आप उस ऑफिस में एक सुचना का अधिकार आवेदन लगाइये कि अभी तक आवास की फाइल आगे क्यों नहीं बढ़ा। सर्वे होने के बाद आवास क्यों नहीं मिला। आपको लिखित में जवाब देने को मजबूर हो जायेंगे ऑफिस के अधिकारी।

      प्रतिक्रिया
  6. Namaskar sir mere pita ji ka sahri aawas yojna ka koi nahi hai. Kya aap iski jaankari denge.mere pita ji ne form 2016 me bhara tha. Farrukhabad Duda office or nagar palika kayamganj ke chakkar laga ke paresan hai. Kitni aadhar or bank ki photo capi jama kar bali hai. Lekin yonja ka koi pata nahi hai. Hamara ghar ki deevare chatki hui hai. Poora ghar kacha hai. Krapya mera or mere pita ji ki samsya ka samadhan kare dhanyabad.

    प्रतिक्रिया
  7. sir,
    mai Rajesh kumar Gond maine PMAY LKO. SUDA me form bhara tha jisme mera naam aa gaya. jiske tahat maine AWAS EWAM VIKASH PARISHAD LUCKNOW me 25000/- se PMAY ka flat panjikaran karwya tha jiske bad AWAS EWAM VIKASH PARISHAD ne kaha tha ki december me lottry hogi , lekin December -2018 bit jane ke bad bhi abhi tak AWAS EWAM VIKASH parishad ki taraf se koi suchna nahi mil rahi hai .. aap hame ye bataye ki AWAS EWAM VIKASH PARISHAD ke dwara kab tak PMAY ke flat ka lottry draw kiya jayega ,,,

    प्रतिक्रिया
  8. सर जी,नमस्ते ,.
    आप की योजना में मै ने अपनी आवास के लिए आवेदन किया हूँ ,,आप मेरी appo9801241190407,,है ,,आप मुझे जानकारी दे ,मुझे घर बनवाने की बहुत ही मजबूरी है ,,मेरे पास 6-बेटियां ,आप का नारा है बेटी बचाव -बेटी पढ़ाओ मेरी बेटिओ की मद्त करो ,

    प्रतिक्रिया
  9. सर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2017-2018 मे सबकुछ होने पर भी अबतक पहली धनराशी नही आयी है,दो बार जिला कार्यालय पर बैंक खाता संख्या जमा कराये सब फिर भी कोई उपाय नही हुआ सर,कृप्या आप बताये इसकी शिकायत कैसे और कहाँ करें l. Vinod kumar S/o Late kishun Ram
    Sorvery code-4842654
    Beneficial code-098012044533200060
    Component Name-Beneficial Led Construction of Enhancement
    जल्द ही कोई समाधान कराने का कष्ट करें ।

    प्रतिक्रिया
  10. Maya devi d/o ram bharose
    W/o ram kumar
    Moh-ramuwapur
    Post -mahmudabad
    Dist-sitapur
    का अभी तक नही दिख रहा है
    जिसकी रजिस्ट्रेशन नंबर
    APP09800912130928 है।
    वार्ड नं0 2
    रमुवापुर
    नगर पालिका परिषद महमूदाबाद सीतापुर

    प्रतिक्रिया
  11. सर मेरा नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की Beneficiary सूची में है उसकी जानकारी नगर पालिका परिषद और ढूढा कार्यालय से 3 महीने पहले जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की थी मगर कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं मिली इसका लाभ कैसे मिलेगा Surve code (6463415) Beneficiary code (098010125968200021) mo. No. 8506809954 है कृपया करके आगे की जानकारी देने की कृपा करें की योजना का लाभ कैसे प्राप्त होगा धन्यवाद

    प्रतिक्रिया
  12. सर मेरा नाम धीरज कुमार पिता का नाम स्वर्गीय श्री सरूपा सिंह बी. बी. नगर डिस्ट्रिक्ट बुलंदशहर है सर मेरा नाम लिस्ट में लेकिन अब जो लिस्ट आयी है उस लिस्ट से मेरा नाम काट दिया गया है सर जी यहाँ पर चैयरमेन से लेकर मेम्बर ओर टाउन अधिकारी और सर्वे करने वाले सभी 20000, से लेकर 50000 हज़ार रुपए मांग रहे है सर जी यहाँ पर बहुत ज्यादा धांधले बाजी हो रही है में आप से अनुरोध करता हु कि प्लीज आप इसकी जांच करवाये और सर जी जिसके मकान पहले से ही पक्के बने हुए है उनका नाम आ रहा है लिस्ट में और गरीबो के नाम काटे जा रहे है।
    में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आप से आग्रह करता हू कि प्लीज इस योजना में जो भी धांधले बाज़ी हो रही है उस पर ध्यान दीजिये ओर जांच करवाएं ।
    आपकी बहुत मेहरबानी होगी
    मेरा मोबाइल नम्बर है
    852795####
    धन्यवाद

    प्रतिक्रिया
    • सर, आप एक जागरूक इंसान है। इसके लिए अपने साथ और लोगों को इकठ्ठा कीजिये और इसके खिलाफ आवाज उठाइये। भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए आप सम्बंधित कार्यालय में RTI(सुचना का अधिकार) लगाइये। आप अपने साथ और दूसरे गरीब लोगों का भी भला कर सकते है।

      प्रतिक्रिया
  13. Sir mere bhi Vijay pal verma ne aavedan kiya tha pradhan mantri awas yojana suda me to sir list me naam bhi aagaya tha Aor ek do baar karmchari log gher ko check bhi karne aaye the Aor sapath patra ke sath sare document bhi jama kiye the but koi sunwayi nahi huyi hai sir. To sir please aap he track kar dijiye kiyo nahi aayi please sir

    प्रतिक्रिया
    • सर, आप सम्बंधित विभाग में जाइये और इसकी जानकारी लीजिये। वहां आपको सभी जानकारी बताया जायेगा। अगर कोई दिक्कत हो या जानकारी देने से मना करे तो सूचना का अधिकार लगाइएगा।

      प्रतिक्रिया
    • मेम, अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करते तो असेसमेंट आई डी मिलता। बैंक के through करने पर वे ही इसकी जानकारी दे सकेंगे। वैसे आप परेशान ना हो, प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आपको सब्सिडी का लाभ मिल जायेगा।

      प्रतिक्रिया
  14. DEAR SIR OR MAM,
    ME AHMEDABAD GUJARAT SE HU AGE 44 HE OR ME COMMERCE GRADUATE HU OR US K BAD MAINE BUSINESS MANAGEMENT AND SECRETRIAL PRACTICE KA DIPLOMA KIYA HE OR US K BAAD M.S. OFFICE KA CERTIFICATE CAURSE KIYA HE OR ENGLISH STENOGRAPHY 60 WPM KA DIPLOMA CLEAR KIYA HE BUT JOB NAHI HE.AB MUJE KHUD KA BUSINESS KARNA HE BUT FUND NAHI HE TO KYA KOI SARKARI SAHAYTA SE ME FUND LE SAKTA HU.PLEASE JANKAARI DIJIE.

    प्रतिक्रिया
    • सर, आप ग्रामीण आवास के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय में संपर्क कीजिये। शहरी आवास के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है या ग्राहक सेवा केंद्र में भी जाकर आवेदन सबमिट कर सकते है।

      प्रतिक्रिया
  15. sir mera naam pmay sehri first list mai tha sir do baar sarve ho chuka fir bhi abhi tak mughe es yojna ka labh nahi mila aur mere baad jin logon ne pmay ka farm applay kiya unka naam pehele aa gaya lekin mera naam list mai nahi aaya sir mughe batayn ki mai ab kya karun sir plase aap mughe batayn websait par mene cheq kiya to uspar bhi kuch nahi bata raha h mere baad balon ka paisa accunt mai aagaya likin mera to baad mai list mai naam hi nahi aaya sir plase aap mughe bataye ki mai ab kya karun

    प्रतिक्रिया
    • सर, इसका सबसे अच्छा तरीका है RTI, आप सम्बंधित विभाग में सूचना का अधिकार लगाइये और पूछिए कि आपका नाम लाभार्थी में क्यों नहीं आ रहा। आपको लिखित में जवाब मिल जायेगा। ऐसे ही कंडीशन के लिए RTI लाया गया है। आपको अपने अधिकारों का उपयोग करना चाहिए।

      प्रतिक्रिया
    • सर, सर क्या आप ग्रामीण आवास लिस्ट देखना चाहते है ? अगर शहरी लिस्ट देखना चाहते है तो आप असेसमेंट आई डी से स्टेटस चेक कर लीजिये। असेसमेंट आई डी जब हम ऑनलाइन अप्लाई करते है उसके बाद मिलता है।

      प्रतिक्रिया
  16. सर मैं रवि कुमार कानपुर से हु मुझे लिस्ट से मतलब नही मतलब ये है कि इस योजना का लाभ उन लोगो को मिले जिनके पास वाकई खुद का घर नही है बस इतनी ही रवि की इच्छा है क्योंकि ज्यादातर मैने देखा है कि कालोनी उन लोगो को मिली है जिनके पास तीन तीन मकान है नमस्ते सर जी

    प्रतिक्रिया
  17. महाशय
    मुझे शहरी आवास योजना किस किस योजना के तहत दिया जा रहा है। और जिसे योजना का लाभ मिला एवं रद्द किया गया उसकी लिस्ट कैसे देखे़

    प्रतिक्रिया
  18. सर जी हमने pmay urban के लिए अपनी नगर पालिका परिषद में ऑफ लाइन फॉर्म भर था जिसके बदले में हमे कोई भी id नम्बर नही दिया गया था तो फिर हम अपना स्टेटस कैसे देखें कृपया बताएं।।।

    प्रतिक्रिया
  19. प्रणाम,

    महोदय हम लोग किराये के मकान में रहते है. मेरी माता जी ने आवेदन किया था, और लगभग एक वर्ष पूर्व निरक्षण करने भी आये थे.
    लाभार्थी में शायद मेरी माता जी का नाम है. मैं शायद इसलिए कह रहा हूँ क्यूंकि लाभार्थी में सिर्फ मेरी माताजी का नाम जिला/राज्य इत्यादि है, परन्तु न ही उनके पिता का नाम दिख रहा है और न ही ‘नाम मिल जाने पर डिटेल देखने के लिए नाम पर Tap का विकल्प आ रहा है’।

    कृपया मार्गदर्शन करे.

    और हां, आपको बताता चालू कि सर्वे कोड भी शून्य दिखा रहा और “Component
    नाम में ‘क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी’ दिखा रहा है।”

    धन्यवाद !

    प्रतिक्रिया
  20. इसके अलावा सर में आपसे पता करना चाहता हूं कि हमारा मिट्टी तथा खपरे का घर प्रधानमंत्री आवासीय योजना शुरू होने से पहले ही बारिश कप्रेमगिर गया था जिस वजह से हमें 2 कमरे पक्के बनाने पड़े हमारा बाकी आँगन खाली है तथा एक मिट्टी तथा खपरे का कमरा बचा है उस मिट्टी के घर को तोड़कर शौचालय बनाना है मगर हमें डर है कि उसे तोड़ेंगे तो आवासीय योजना का पैसा हमे नहीं मिल पाएगा
    हमे क्या करना चाहिए आप राय दे

    प्रतिक्रिया
  21. सर नमस्कार
    मेरे पिताजी जी ने इस प्रधानमंत्री आवासीय योजना में आवेदन नगर पंचायत पीरो बिहार में किया था और उनका नाम दुसरी लिस्ट में भी आ गया है मगर मेरे पिता जी का स्वर्गवास हो गया अब मेरी माँ को क्या करना है कुछ समझ नही आ रहा?

    प्रतिक्रिया
  22. मेरा नाम लिस्ट में आ चुका है मगर मैंने जो मोबाइल नंबर पारम अप्लाई करते समय दिया था वह मोबाइल नंबर मैं भूल चुका हूं कृपया बताएं कि अपनी मोबाइल नंबर का कैसे पता करते हैं

    प्रतिक्रिया
  23. Sir, Mene jab loan liya tha tab PMAY subsidy apply nahi kiya tha. after that mene bank me Subsidy ke liya claim kiya hai or meri request ka status like request for PMAY subsidy on Loan Acct XX$CC is in process. Intimation will be sent on receipt of subsidy from National Housing Bank.
    Sir mere pass assessment ID nahi hai to me kaise status check karu.
    help me.

    प्रतिक्रिया
  24. Sir offline sarbe karne Jo at the to vo hamse 500rs ke mag kar rahe the . ham ne pissa dene se mana keya to ham are file hi dawa de . ayesa kyo kyoke ham gareb hi serf esley hamara ham se hak chena ja raha hi
    To pleas sajes me what should I do now because I had complen to my city camesnal also than also I haven’t got any resalt . pleas mack me right gid line

    प्रतिक्रिया
    • अच्छा, तो सर आपने आवेदन किया होगा तब लास्ट में एक असेसमेंट आई मिलता है। उसके द्वारा आप पता कर सकते है। आप अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर से आवास स्टेटस देख सकते है। इस पोस्ट में मैंने इसकी जानकारी भी बताया है।

      प्रतिक्रिया
  25. सर मैं प्रधानमंत्री आवस योजना के लिए फार्म भर कर डूडा ओपीसी में जमा किए हुए है लेकिन अब तक कोई पैसा भी नहीं आया और साइड पर चैक करने पर नॉट रेकार्ड आ रहा है मेर माता। का नाम शीतली देवी है उनका आधार नंबर है 252859781997 है कृपया हमको बताने का कष्ट करें

    प्रतिक्रिया
  26. Sir,
    मैंने september 2016 में लखनऊ में मेनुअल फॉर्म भर के सूडा में जमा किया था।
    30 जून 2017 को कैम्प लगा कर हमारे फॉर्म को चेक किया गया और ,बैंक पासबुक,आधार कार्ड की कॉपी ले ली गई।
    बेनिफसरी लिस्ट में रोज देखता हूं पर आज तक नही आया।
    कैसे देखूं की होगा या नही।

    प्रतिक्रिया
  27. सर मे औरंगाबाद महाराष्ट्र से हु और मेंने बहोत बार ट्राय किया लिस्ट देखने का लेकिन रिकॉर्ड नोट फाउंड ऐसा दिखाता है।
    यह मेरे दोस्तो के सात भी हुवा है जिन्हें योजना का लाभ मिल चुका है उनका भी नाम लिस्ट मे नही आता और रेकॉर्ड नोट फाउंड ऐसा दिखाता है।।

    प्रतिक्रिया
    • सर, इस पोस्ट में स्क्रीनशॉट के पूरी प्रोसेस बताया गया है। आप एक बार अच्छे से पढ़कर फॉलो कीजिये। अगर फिर भी परेशानी आये तो हमारे ईमेल पर कांटेक्ट कीजियेगा। हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

      प्रतिक्रिया