मोबाइल को रिसेट कैसे करें ? फॉर्मेट मारने का तरीका

मोबाइल रिसेट कैसे करे ? फॉर्मेट मारने का तरीका : हमें फ़ोन फॉर्मेट करने की जरुरत क्यों पड़ती है? रिसेट करने से पहले क्या करना चाहिए ? मोबाइल को बिना data loss के reset करने का तरीका क्या है ? आज हम इन सभी topics को इस पोस्ट में cover करेंगे। हम android phone use करते है, तो फ़ोन रिसेट करने की जानकारी भी जरुर होना चाहिए। मोबाइल में किसी तरह की परेशानी आने पर उसे ठीक करने के लिए फ़ोन रिसेट करना पड़ सकता है। ऐसे में अपने फ़ोन डाटा जैसे apps, contacts, SMS और अन्य जरुरी डाटा को भी सुरक्षित रखना जरुरी है।

इस पोस्ट में मोबाइल को फॉर्मेट कैसे करें इसका का तरीका स्टेप by स्टेप बताएँगे। इसके लिए थोड़ा समय देकर आपको आख़िर तक पढ़ना चाहिए। फ्रेंड्स आपका ज्यादा समय ना लेते हुए सीधे Topic पर आते है। मोबाइल फॉर्मेट मारने का तरीका स्टेप by स्टेप cover करेंगे। सबसे पहले आपको बता दें कि reset/formate है क्या ?

फ़ोन रिसेट या फॉर्मेट क्या है ?

  • जब फ़ोन में किसी प्रकार की problem आ जाये और फ़ोन अच्छे से वर्क ना करे तो इसे रिसेट करके ठीक किया जाता है।
  • इससे आपके फ़ोन जैसे ख़रीदा था वैसे ही हो जायेगा।
  • यानि इंटरनल मेमोरी पूरी तरह डिलीट हो जायेगा। ये उसी तरह है, जैसे – किसी कमरे को पूरी तरह ख़ाली करना। 
  • मतलब आपके मोबाइल से virus और दूसरे unwanted apps हटाना। लेकिन इस प्रोसेस में आपकी जरुरी डेटा भी चला जाता है।
  • इसलिए phone reset करने से पहले इसे सुरक्षित रख लेना चाहिए। इसकी जानकारी आपको आगे दिया गया है।

तो short में आप समझ गए होंगे कि मोबाइल रिसेट करना क्या है। आगे बात करते है कि रिसेट क्यों किया जाता है? यानि किस condition में रिसेट करने की जरुरत पड़ती है। 

मोबाइल को रिसेट क्यों करते है ?

  • आपने ये notice किया होगा कि कुछ दिन use करने के बाद फ़ोन की परफॉरमेंस कम हो जाता है।
  • जैसे – फ़ोन धीमा होना, हैंग होना, मोबाइल slow रेस्पांस करना।
  • इसके अलावा अचानक आपके होमस्क्रीन पर popup ads दिखाई देना। इस तरह की परेशानी फ़ोन में virus आ जाने से होता है। 
  • ऐसे condition में phone reset करने से फ़ोन डेटा remove हो जाता है।
  • फिर आपका फ़ोन जैसे नए में था वैसा हो जायेगा यानि फ़ोन की परफॉरमेंस पहले जैसा हो जायेगा। 

इससे बचने के लिए हमेशा गूगल प्ले स्टोर से ही apps install करें। mobile से video/mp3 download करने में बहुत सावधानी बरतें। ज्यादतर virus इन्ही साइटों से फ़ोन में आ जाता है। अपने फ़ोन में एंटीवायरस एप्लीकेशन install करके रखें। इसके लिए इस पोस्ट को जरुर पढ़ें –

इसे पढ़ें » वायरस हटाने वाला Apps डाउनलोड करे (फ्री में)

आप समझ गए होंगे कि मोबाइल को रिसेट करने की जरुरत क्यों पड़ता है। लेकिन बार-बार रिसेट भी नहीं करना चाहिए। इससे फ़ोन की लाइफ कम हो जाता है। इससे फ़ोन की performance पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है। 

मोबाइल को रिसेट करने से पहले क्या करे ?

  • अगर आपको phone reset करना ही पड़ रहा है तो इसमें जल्दबाजी ना करें।
  • सबसे पहले अपना जीमेल अकाउंट का लॉगिन पासवर्ड याद है या नहीं चेक करना चाहिए।
  • रिसेट करने के बाद फ़ोन में sign in करने के लिए आपको जीमेल आई डी और पासवर्ड की जरुरत पड़ेगा।
  • इससे आपके contact, apps ऑटोमेटिक आपके फ़ोन में आ जायेगा। (अगर contact को आपने जीमेल अकाउंट में save किया रहा होगा तो)

अगर फ़ोन रिसेट करना पड़ रहा है और आपको मेल आई डी और पासवर्ड नहीं पता तो आप new अकाउंट बना सकते है। लेकिन जब भी फ़ोन पर अकाउंट बनाये जीमेल आई डी और पासवर्ड को पेपर में नोट करके safe जरुर रखें। फ़ोन मैनेज करने के लिए ये बहुत जरुरी होता है। 

रिसेट करने से पहले अपने फ़ोन से सभी जरुरी डेटा को सुरक्षित कर लेना चाहिए। यानि जरुरी डेटा का backup ले लेना चाहिए। चलिए इसके बारे में भी बताते है।

#फ़ोन का बैकअप कैसे लेते है ?

हमारे फ़ोन में कांटेक्ट नम्बर, sms, mms बहुत ही important होता है। अगर apps चला जाये तो गूगल प्ले स्टोर से फिर install किया जा सकता है, लेकिन कांटेक्ट नम्बर चला जाये तो शायद सबको बहुत तकलीफ़ होगा। क्योंकि ये एक-एक करके जुटाई गई नम्बर्स हमारे लिए पैसे से भी कीमती हो जाता है।

तो phone reset करने से पहले इसका बैकअप जरुर लेकर रखें। और 100% sure होने के बाद ही रिसेट के लिए आगे बढ़ें। फोन के सभी जरूरी डेटा का बैकअप कैसे ले ये जानने के लिए मेरे इस पोस्ट को पढ़ ले। इसके बाद ही आगे बढ़े। 

इसे पढ़ें » Android फ़ोन का बैकअप क्यों और कैसे लें 

मुझे उम्मीद है, उस पोस्ट को आपने पढ़ लिया होगा। और आपने सभी जरुरी डेटा का बैकअप ले लिया होगा। तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते है कि फ़ोन को हार्ड रिसेट कैसे करे ?

Mobile Reset Kaise Kare Best Tarika

फ्रेंड्स अब हम फ़ोन रिसेट करने की प्रोसेस बताएँगे। मुझे उम्मीद है कि आपने ऊपर बताई गई सभी topics को ध्यान से पढ़ लिया होगा। और रिसेट करने से पहले सभी जरुरी डेटा का बैकअप ले लिया होगा। अब हम रिसेट करने के लिए तैयार है। इसमें कुछ ही समय लगेगा। 

अलग -अलग फ़ोन में रिसेट का ऑप्शन कुछ अलग हो सकता है। यहाँ आपको सैमसंग मोबाइल रिसेट करने की जानकारी दूंगा। तो चलिए जानते है कि samsung mobile ko reset kaise kare ?

1. Open Settings

इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग पर जाएँ। (स्क्रीनशॉट की तरह)

phone-reset-kaise-kare

2. Select Backup and Reset

नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Backup and Reset का विकल्प मिलेगा। इस पर Tap कीजिये। 

phone-reset-kaise-kare

3. Select Factory data reset

अब सबसे नीचे फैक्ट्री डाटा रिसेट के ऑप्शन पर Tap कीजिये। 

phone-reset-kaise-kare

4. Tap On Reset Device

फ़ाइनली सबसे नीचे Reset Device के ऑप्शन पर Tap कर दीजिये।

phone-reset-kaise-kare

Congratulation ! आपका phone कुछ ही समय में रिसेट हो जायेगा। हमें उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि रिसेट कैसे मारते हैं। 

फोन रिसेट करने के बाद क्या करे ?

  • रिसेट होने के बाद फ़ोन की frist सेटिंग करना पड़ेगा।
  • यानि जब अपने new फ़ोन लिया था उस टाइम जो करना पड़ा था।
  • कुछ बेसिक सेटिंग के बाद गूगल सेटिंग में sign in कर दें।
  • अगर जीमेल आई डी और पासवर्ड नहीं पता हो तो new अकाउंट बनाकर फ़ोन स्टार्ट कर लें। 

इसके बाद आप देखेंगे कि phone की परफॉरमेंस better चुका है। सभी apps पहले जैसे स्मूथली ओपन हो रहे होंगे। जैसे reset होने के बाद आपका फ़ोन ख़ुशी से नाच रहा हो और बोल रहा हो – Now I’m Feeling Better (अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं) 🙂

android-phone-reset-karne-ki-jankari

इस तरह हम अपने android phone reset (formate) कर सकते है। वो भी बिना किसी data loss के। मुझे उम्मीद है ये जानकारी सभी android user के काम आएगा। और जरुरत पड़ने पर अपना फ़ोन खुद ही रिसेट कर सकेंगे।

#ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये –

  1. Mobile से डिलीट हो चुके फोटो को चुटकी में रिकवर करें 
  2. चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें [Best Suggetion]
  3. स्पीड डायल सेट कैसे करे एंड्राइड मोबाइल में
  4. डिलीट कांटेक्ट नंबर वापस कैसे लाये [ एंड्राइड ]

सारांश : फ्रेंड्स इस पोस्ट में मैंने सभी बातों को क्लियर करने की कोशिश किया है। जिससे आपको किसी तरह की कोई confusion ना हो। फिर भी मोबाइल को रिसेट करने में आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत आये या इससे related कोई सवाल पूछना चाहते हो तो कमेंट बॉक्स में लिखें। कोशिश करूँगा आपकी पूरी मदद करने की।

मोबाइल को रिसेट कैसे करें इसकी जानकारी आपको अच्छा लगे तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूलें। फ्रेंड्स इस साईट पर android फ़ोन से related जानकारी शेयर किया जाता है। ये साईट आपको अच्छा लगे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साईट पर आ सकते है। Thank You & Keep Visiting.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

65 thoughts on “मोबाइल को रिसेट कैसे करें ? फॉर्मेट मारने का तरीका”

  1. Sir mera phone mi ka h Jo Maine reset kiya lekin gmail I’d ka me password bhul gi hu or phone me kuchh bhi on nhi ho rha h

    Reply
  2. सार मेरा tecno in2 मोबाइल का पेटेन भुल गया था इसलिए मेंने फोरमाट् करदिया था लिकिन फौरमाट के बाद केसे मोबाइल को ओन करनेहीं पाराहा हुँ
    केसे करते हें ओन बाताओ सार॥

    Reply
    • सर, वो फॉर्मेट होने के बाद ऑटोमैटिक ऑन हो जाता है। आप चेक करें कि आपके मोबाइल में चार्जिंग है या नहीं ?

      Reply
    • सर, आपका whatsApp Number दो उसमे मेरा मोबाइल केसे ओन नहीं होरा हाहें video भेजुगां दिजीए ॥

      Reply
      • अमरजीत जी, आप हमें ईमेल कर दीजिये। हम पब्लिकली व्हाट्सप्प यूज़ नहीं करते।

        Reply
    • गुरमीत जी, पहले सभी फाइल्स का बैकअप ले लीजिये। जैसे फोटो वीडियो और कांटेक्ट को दूसरे डिवाइस यानि कंप्यूटर या मोबाइल में ट्रांसफर कर लीजिये फिर रिसेट करें।

      Reply
  3. sir mera mi ka phone hai usko maine hard reset kiya lekin sir o abhi owner acount mang raha hai pahale wala password aur id bhul gaya hu ab menu kesa aayenga

    Reply
    • सर, शायद आपके फ़ोन में FRP लॉक होगा। इसे फ्लैशिंग टूल से रिमूव किया जा सकता है। किसी अच्छे मोबाइल शॉप या सर्विस सेंटर में जाकर इसे हटवा लीजिये।

      Reply
  4. अविश्वसनीय, शानदार, बहुत उपयोगी धन्यवाद श्रीमान जी।

    Reply
  5. Sir maine phone reset kiya
    lekin pahle ka gmail account yad nahi hai or reset karne ke bad new account banane ka option hi nai a raha kaise karun sir

    Reply
  6. Sir naye phone ko kitne months ke baad reset krna jaruri hota hai kya baar baar reset karne se mobile me kuch kharabi aa sakti hai.please reply

    Reply
    • सर, बिना वजह के फ़ोन रिसेट कभी नहीं करना चाहिए। जब उसके बिना काम नहीं बने तभी रिसेट कीजिये।

      Reply
  7. हा सर जी
    सेलेक्ट किया था

    लेकिन अब फिर से करना चाहता हूं तो अब क्या करू
    प्लीज मार्ग दर्शन जरूर करे

    अब मोबाइल बंद कर के
    फिर से ऑन करता हूं
    पॉवर बटन + वाल्यूम डा उ न कर के तो अब नहीं आता मेनू जिसे हम सेलेक्ट कर सके

    डिस्प्ले ऑन होता है
    उसमे व्हाइट शब्दों में लिखा होता है
    फ़ैल

    अब कैसे मोबाइल को ठीक करे
    Please reply Dena sir

    Reply
    • आप मोबाइल को ऑफ कर दीजिये। इसके लिए बैटरी निकाल सकते है। फिर ऑन करके देखिये। अगर इसके बाद भी कोई मेनू ऑप्शन नहीं आता तो शायद सॉफ्टवेयर रिलेटेड कोई प्रॉब्लम होगा। आप सर्विस सेंटर में जाकर दिखाइए।

      Reply
  8. Recovery reset koya lekin
    Nhi hua
    Fail Bata raha hai

    Maine power +vole butn see Kiya that

    Ab

    No command. में अटका हुआ है सर

    मैं मैन्यू में कैसे आए और कैसे ठीक करें

    Reply
    • सर, क्या आपने हार्ड रिसेट का ऑप्शन सेलेक्ट किया था ? volume up and down बटन को आगे पीछे ऑप्शन में ले जाने के लिए और पावर बटन सेलेक्ट करने के लिए। इससे आप मेनू सेलेक्ट कर सकते है।

      Reply
  9. जब मै अपने फोन को रिसैट करता हूं तो मुझसे पासवर्ड मांगा जाता है और मैं अपना पासवर्ड भूल गया अब मैं उसे कैसे रिसेट करू

    Reply
    • सर, आपके मोबाइल में FRP लॉक होगा। आप गूगल पर सर्च कीजिये। frp lock कैसे tode ? आपको ढेर सारी गाइड मिल जाएगी।

      Reply
    • सर, इसके लिए आपके फ़ोन का पहले बैकअप लेना पड़ेगा। इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में बताया गया है।

      Reply
  10. Sir mene ampne mobile ko liye usi din or uske next din lagbhag 15 bar reset kar diye to abhi koi problem ya future me kisi tarah ka presani hoga kya PLEASE BATAYE

    Reply
    • नहीं सर कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन इतनी बार आपको फ़ोन रिसेट करने की जरूरत क्यों पड़ी सर ?

      Reply
  11. Hello sir mine alone phone ko reset kids h use se Sara data delete Ho gaya h phone number but kya wo Wapass aa Sakta h

    Reply
  12. मेरा फोन ऑन नही हो रहा ।उसमे बहुत इम्पोर्टेन्ट डेटा है।mi max prime फोन है।केअर वाले बोल रहे ह सॉफ्टवेर डल के ही ऑन होगा।इसीलिए सारा डेटा लॉस्ट होगा।क्या डेटा रिकवरी हो सकती है???जब charging पे लगाते है तो mi पे अटक जाता है।

    Reply
    • हाँ डाटा रिकवर हो सकता है, इसके लिए बहुत से फ्री & पेड सॉफ्टवेयर उपलब्ध है। लेकिन कितना डाटा रिकवर हो पायेगा ये कहा नहीं जा सकता।

      Reply
  13. Mere pass dusra phone bhi hai lekin usme ek problem hai mene aaj us phone ko reset kiya lekin jab phone open huaa to google account me sigh in karne ka aaya to jab mene usme sigh in kiya to usme please sigh in kiya one owner s aaisa kuchh likha huaa aata hai.please help me

    Reply
    • अजय गुप्ता जी आप सही तरीके से SIGN in कीजिये। हम same google account को multiple devices में यूज़ कर सकते है।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें