Jio Phone Ko My Jio App Se Recharge Kaise Kare

जियो फोन में माय जिओ ऐप से रिचार्ज कैसे करें : Jio sim की अपार सफलता के बाद jio phone लाया गया। इसने भी लोगों के जेब में अपनी जगह बना ही ली। जिसके पास 4G स्मार्टफोन नहीं है, वे लोग जिओ फ़ोन के द्वारा अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य दूसरे चीजों का आनंद ले रहे है।

अब बात आती है कि jio phone mein recharge kaise kare ? अगर आपके या आपके किसी family मेंबर के पास जिओ फ़ोन है तो ये पोस्ट आपके काम आ सकता है। क्योंकि इसमें हम आपको बताएँगे कि jio phone ko my jio app se recharge kaise kare ? आप घर बैठे स्वयं बस दो मिनट में रिचार्ज कर सकेंगे।

jio-phone-me-recharge-kaise-kare

जिओ ने रिचार्ज प्रोसेस को काफी आसान बना दिया है। जिसके कारण अब लोगों को रिचार्ज सेंटर जाने की कोई जरुरत नहीं है। आप अपने jio number को jio.com या myjio एप्प के द्वारा रिचार्ज कर सकते है। यहाँ हम अपने जियो फोन में घर बैठे रिचार्ज कैसे करें, इसकी जानकारी प्रदान करेंगे। 

जियो फोन में माय जिओ ऐप से रिचार्ज कैसे करें ?

स्टेप-1 सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में myjio एप्प को ओपन कीजिये। अगर आपने डाउनलोड नहीं किया है तो सबसे पहले इस एप्लीकेशन को यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये। उसके बाद रिचार्ज करने का तरीका बताएँगे –

Get It Now On Google Play

स्टेप-2 अब myjio एप्प को ओपन करने sign in कीजिये। .इसके बाद लेफ्ट साइड में मेनू ऑप्शन पर टैप करके Recharge ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

jio-phone-me-recharge-kaise-kare

स्टेप-3 इसके बाद अलग-अलग ऑप्शन आएंगे। यहाँ अपने जिओ फ़ोन को रिचार्ज करने के लिए Recharge for another number ऑप्शन पर जाना है –

jio-phone-me-recharge-kaise-kare

स्टेप-4 फिर mobile & jiofi वाले सेक्शन में आपसे नंबर माँगा जायेगा। यहाँ बॉक्स में अपना jio number भरें और Submit कर दें। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

jio-phone-me-recharge-kaise-kare

स्टेप-5 अगर आपके आधार कार्ड से और भी जिओ नंबर लिंक है, तो उसकी पूरी लिस्ट आ जायेगा और जिओ उसे भी रिचार्ज करने के लिए recommend करेगा। यहाँ सभी नंबर के सामने वाले बॉक्स को Uncheck करें और Confirm कर दें –

jio-phone-me-recharge-kaise-kare

स्टेप-6 अब सबसे पहले ऊपर ऑप्शन में Jio Phone सेलेक्ट करना है। इसके बाद जिओ फ़ोन रिचार्ज करने के लिए सभी प्लान आ जायेंगे। यहाँ आपको जो भी प्लान लेना है उसे सेलेक्ट कीजिये और Buy ऑप्शन पर जाइये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

jio-phone-me-recharge-kaise-kare

इसके बाद आपको पेमेंट करना है। इसके लिए वॉलेट जैसे jio money, paytm और phonepe उपलब्ध है। अगर आप इनमे से कोई भी वॉलेट यूज़ करते है तो उसे सेलेक्ट करके पेमेंट कर सकते है।

स्टेप-7 अगर वॉलेट यूज़ नहीं करते तो other option में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग का ऑप्शन अवेलेबल है। इसके द्वारा भी पेमेंट किया जा सकता है। जैसे आपको अपने डेबिट कार्ड(ATM) से पेमेंट करना है तो other option में Debit Card को सेलेक्ट कीजिये –

jio-phone-me-recharge-kaise-kare

स्टेप-8 इसके बाद निर्धारित बॉक्स में अपना डेबिट कार्ड नंबर, CVV, एक्सपायरी डेट और कार्ड होल्डर का नाम भरें। सभी डिटेल चेक करने के बाद Make Payment ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

jio-phone-me-recharge-kaise-kare

अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर(जो बैंक में लिंक है) पर एक OTP पासवर्ड आएगा। उसे निर्धारित स्थान में भरे और वेरीफाई कीजिये। आपका jio phone recharge हो जायेगा।

इस तरह हम अपने jio phone को my jio app से recharge कर सकते है। अगर आप अपने अन्य जिओ नंबर को myjio एप्प से रिचार्ज करना चाहते है तो ये पोस्ट पढ़िये – my jio app से recharge करने का तरीका।

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये –

-: Conclusion :-

Friends, इस पोस्ट में आपको स्टेप by स्टेप बताया गया है कि जियो फोन में घर बैठे रिचार्ज कैसे करें। फिर भी इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है।

जियो फोन में माय जिओ ऐप से रिचार्ज कैसे करें इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए हमने नीचे शेयर बटन की सुविधा दिया हुआ है। इस साइट पर हम एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित उपयोगी जानकारी शेयर करते है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

15 thoughts on “Jio Phone Ko My Jio App Se Recharge Kaise Kare”

  1. Sir mai pahli bar istemal kar raha hun to niche kuchh option aa raha hai-jaise ki important password bhejne ke liye bol raha hai Kiya karun help me sir

    Reply
    • किस स्टेप में ऐसा आ रहा है सर ? क्या आप जिओ एप्प पर लॉगिन कर रहे है ? अगर हाँ तो आपके जिओ नंबर पर एक otp पासवर्ड आएगा। उसे निर्धारित बॉक्स में एंटर करके लॉगिन हो सकते है।

      Reply
    • सर, ऐसी परेशानी तो नहीं आती सर। आप ध्यान से स्टेप फॉलो करके डिटेल सबमिट कीजिये। फिर भी कोई प्रॉब्लम आये तो आप नेट बैंकिंग या वॉलेट से भी जिओ रिचार्ज कर सकते है।

      Reply
  2. What’s up to every body, it’s my first pay a visit of this webpage; this website contains remarkable and genuinely fine
    data designed for readers.

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें