Jio Gigafiber Kaise Lagwaye Plans, Price, Registration Ki Puri Jankari

Jio gigafiber kaise lagwaye plans, price, registration ki puri jankari : इस पोस्ट में इन सभी टॉपिक्स को कवर करेंगे – जिओ गीगा फाइबर क्या है, जिओ गीगा फाइबर प्लान्स, जिओ गीगा फाइबर प्राइस, जिओ गीगा फाइबर रजिस्ट्रेशन, जिओ गीगा फाइबर की पूरी जानकारी हिंदी में।

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने बहुत दिनों के इंतजार के बाद जिओ गीगा फाइबर को लांच कर दिया है। पहले ही ये टेलीकॉम के क्षेत्र में अपना पकड़ मजबूत कर चुके है। अब DTH के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी परिवर्तन आने वाला है।

अगर आप भी जानना चाहते है कि जिओ फाइबर कैसे लगवाए तो इस पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में प्लान्स, प्राइस, रजिस्ट्रेशन के साथ स्टेप by स्टेप बताया जायेगा कि jio gigafiber kaise book kare ? तो चलिए शुरू करते है।

jio-gigafiber-kaise-lagwaye

जिओ गीगा फाइबर क्या है – Jio Giga Fiber Kya Hota Hai ?

जिओ गीगा फाइबर एक फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड कनेक्शन है, जिसके तहत 100mbps से लेकर 1GB तक की स्पीड मिलेगी। इस इंटरनेट स्पीड में आप 4K वीडियो, ऑनलाइन गेमिंग और स्मार्ट होम जैसी सुविधा बिना रुकावट के चला सकेंगे।

JioGigaFiber फाइबर टु द होम (FTTH) कांसेप्ट पर काम करेगा। अगर आपको घर पर इंटरनेट की जरुरत है तो घर तक एक केबल उपलब्ध कराया जायेगा। ये केबल अन्य के तुलना में ज्यादा बेहतर इंटरनेट स्पीड प्रदान करेगा।

ये तो हुआ जिओ गीगा फाइबर क्या है इसके बारे में संक्षिप्त जानकारी। चलिए इसके प्लान्स, प्राइस और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बारे में जानते है।

जिओ गीगा फाइबर प्लान्स – Jio Giga Fiber Plans In Hindi ?

जिओ गीगा फाइबर अपने घर में लगवाने से पहले इसके प्लान्स की जानकारी होना बहुत जरुरी है। ताकि आप अपने जरुरत के अनुसार एक परफेक्ट प्लान ले सकें। तो चलिए जानते है जिओ गीगा फाइबर प्लान्स के बारे में –

700 रूपये का प्लान : जिओ गीगा फाइबर प्लान 700 रूपये से शुरू होता है। इस प्लान के तहत लैंडलाइन से मुफ्त अनलिमिटेड कालिंग, 100mbps इंटरनेट स्पीड के साथ HD चैनल्स का आनंद उठा सकेंगे।

10 हजार रूपये वाला प्लान : इसका दूसरा प्लान 10 हजार का है। इसमें आपको 1GB प्रति सेकंड की स्पीड मिलेगा। इसके साथ ही जिओ होम टीवी और नई मूवीज रिलीज़ के दिन ही घर बैठे देखने को मिलेगा। 

फॉरएवर या वेलकम प्लान : जिओ गीगा फाइबर के वेलकम प्लान में हाई स्पीड इंटरनेट और अन्य सुविधा तो मिलेगा ही। इसके साथ 4K टीवी और 4K सेटअप बॉक्स दिया जायेगा। इस प्लान के लिए कितने रूपये देने होंगे ये अभी तक सार्वजानिक नहीं किया गया है। 

ये है जिओ गीगा फाइबर प्लान्स की जानकारी। चलिए अब इसके प्राइस के बारे में आपको बताते है। 

जिओ गीगा फाइबर प्राइस – Jio Gigafiber Price ?

प्रीव्यू ऑफर के तहत जिओ गीगा फाइबर की प्राइस फ्री है। यानि कोई इंस्टालेशन चार्ज नहीं लगेगा। लेकिन ONT डिवाइस (जिओ फाइबर राऊटर) के लिए 2500 रूपये का सिक्योरिटी डिपाजिट देना होगा।

अगर आप कभी भी जिओ गीगा फाइबर सर्विस कनेक्शन बंद करते है तो ये पैसे आपको वापस मिल जायेगा। इस सिक्योरिटी डिपाजिट के पैसे को आप एटीएम (डेबिट) कार्ड, क्रेडिट कार्ड, जिओ मनी या पेटीएम के द्वारा पे कर सकते है।

इस प्रीव्यू ऑफर में 100mbps की इंटरनेट स्पीड और जिओ प्रीमियम apps का एक्सेस का मिलेगा। अगर डाटा खत्म हो जाती है तो हाई स्पीड इंटरनेट का मजा लेने के लिए MyJio एप्प या Jio.com पर 40GB डाटा रिचार्ज करवा सकते हो।

जिओ गीगा फाइबर का प्राइस कितना है ये आप जान चुके है। चलिए अब जानते है अपने घर में जिओ गीगा फाइबर कैसे लगवाए यानि जिओ गीगा फाइबर बुक / रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

जिओ गीगा फाइबर रजिस्ट्रेशन – Jio Gigafiber Registration ?

जिओ गीगा फाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे इसकी पूरी प्रोसेस स्टेप by स्टेप यहाँ देखिये –

जिओ गीगा फाइबर अपने घर में लगवाने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। इसके लिए सबसे पहले यहाँ से jio giga fiber official website पर जाना है –

Jio Gigafiber Registration

रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होने के बाद आपका एड्रेस ऑटोमैटिक लिखा मिलेगा। इसके लिए पहले अपने मोबाइल में लोकेशन सर्विस ऑन करके रखें। अगर एड्रेस गलत हो तो सही होम या ऑफिस एड्रेस भरें और confirm कर दें –

जिओ गीगा फाइबर रजिस्ट्रेशन

इसके बाद आपको कुछ डिटेल भरना है। जैसे अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी। डिटेल भरने के बाद Generate OTP ऑप्शन को सेलेक्ट करें –

जिओ गीगा फाइबर रजिस्ट्रेशन

अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का OTP आएगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरें और Verify OTP ऑप्शन में जाइए। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

जिओ गीगा फाइबर रजिस्ट्रेशन

OTP वेरीफाई होने के बाद आपका जिओ गीगा फाइबर कनेक्शन बुक हो जायेगा। अब जब भी आपके लोकेशन में इंस्टालेशन प्रोसेस शुरू होगा, आपके मोबाइल नंबर पर कांटेक्ट किया जायेगा। 

My Jio एप्प से जिओ गीगा फाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

माय जिओ एप्प पर भी जिओ गीगा फाइबर बुक किया जा सकता है। इसके लिए अपने मोबाइल में My Jio एप्प को ओपन कीजिये। फिर माय जिओ एप्प के होमपेज पर jio gigafiber का बैनर मिलेगा। इसे सेलेक्ट कीजिये –

जिओ गीगा फाइबर रजिस्ट्रेशन

इसके बाद पूरी प्रोसेस वैसा ही है जैसे ऊपर आपको स्क्रीनशॉट के माध्यम से बताया गया है। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते है। 

जिओ गीगा फाइबर हेल्पलाइन नंबर – Jio Gigafiber Customer Care Number

अगर जिओ गीगा फाइबर से सम्बंधित पूछताछ करना हो या आपके मन में कोई सवाल हो तो इसके लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध है। आप इसमें कॉल करके जानकारी ले सकते है। 

1800-896-9999

तो इस तरह जिओ गीगा फाइबर काफी मजेदार सर्विस लेकर आने वाला है। आपके घर पर अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट का फुल डोज़ मिलने वाला है। 

जिओ से सम्बंधित ये जानकरी भी पढ़िये –

» जिओ फ़ोन को माय जिओ एप्प से रिचार्ज कैसे करे ?

» माय जिओ एप्प से रिचार्ज करने का तरीका (स्टेप by स्टेप)

» जिओ सिम कैसे बंद करे 2 तरीके

» मेरे नाम पर कितनी जिओ सिम है ये पता करने 2 आसान तरीके

» जिओ का बैलेंस चेक करने का नंबर [USSD Codes 2019]

निष्कर्ष (Conclusion)

Jio gigafiber kaise lagwaye, प्लान्स, प्राइस, रजिस्ट्रेशन के संबंध में पूरी जानकारी यहाँ बताया गया है। क्या ये जानकारी आपको पसंद आया ? क्या आप जिओ गीगा फाइबर कनेक्शन लगवाना चाहेंगे ? इसके लिए रजिस्ट्रेशन किये है या नहीं ? नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। 

जिओ गीगा फाइबर की जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को नीचे शेयर बटन के द्वारा शेयर करना ना भूलें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रतिदिन शेयर किया जाता है। अगर आप इस वेबसाइट पर फिर से आना चाहे तो गूगल पर सर्च कीजिये – myandroidcity. थैंक यू कीप विजिटिंग !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

3 thoughts on “Jio Gigafiber Kaise Lagwaye Plans, Price, Registration Ki Puri Jankari”

  1. सर हम सभी ब्लॉग्गिंग से पैसा कमा रहे है और हमारी इनकम इंडिया के बाहर Adsense से आ रही है ऐसे में थोड़ा कंफ्यूजन सा है adsense से पैसा कमाने पर हमें कौनसा ITR फॉर्म भरना है और आप कौनसा ITR फॉर्म भरते हैं इस साल ITR भरने की लास्ट डेट क्या है या थी

    Reply
    • सर, आप CA (Chartered Accountant) से मिलिए। वे आपको पूरी तरह हेल्प करेंगे। आपको इनकम टैक्स जरूर फाइल करना चाहिए।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें